बिहार भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (Bihar Land Ownership Certificate) ऑनलाइन सुविधा शुरू। यहाँ जानें आवेदन करने का सही तरीका।

Online Bihar Bhumi Swamitva Praman Patra – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (बिहार सरकार) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग गुरुवार यानि 27 अगस्त  2020 को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत ऑनलाइन बिहार भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (Online Bihar Land Ownership Certificate) सेवा शुरू कर दी है। अब बिहार में भू-स्वामियों को भू-स्वामी प्रमाण पत्र ऑनलाइन मिलेगा। इस ऑनलाइन भू-स्वामी प्रमाण पत्र सुविधा का मैन उद्देश्य बिहार के लोगों को आसानी से भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाना है। बिहार में ऑनलाइन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र सुविधा शरू हो जाने से लाखों भूमि मालिकों को अब अंचल कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सरकार ने इस ऑनलाइन  सुविधा का शुभारम्भ लोगों की परेशानी को देखते हुए उनकी सहूलियत के लिए किया है।

यह बिहार भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र ऑनलाइन सेवा उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी जो अपनी जमीनी प्रॉपर्टी के लिए मालिकाना प्रमाणपत्र बनवाना चाहते  है। इच्छुक और जरूरतमंद प्रॉपर्टी मालिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यानि www.biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र क्या है ? यह प्रमाण पत्र जैसा कि नाम से स्वतः स्पष्ट है किसी भू-स्वामी द्वारा धारित भूमि को  दर्शाता है। इसकी आवश्यकता अनेक मामलों में यथा वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में, भू-अर्जन के मामलों में, भूमि पर अपना दावा प्रस्तुत करने में, न्यायिक मामलों में भूमि धारण के प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत करने में, अंचल संपत्ति को दर्शाने में, किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने इत्यादि में होती है।

ऑनलाइन बिहार भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र हाइलाइट्स :

Online Bihar Land Ownership Certificate Overview
सुविधा का नाम : भू-स्वामी प्रमाण पत्र ऑनलाइन सुविधा।
विभाग का नाम : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार।
सुविधा का उद्देश्य : ऑनलाइन भू -स्वामित्व सर्टीफिकेट अपलाब्च करवाना।
लाभार्थी : बिहार राज्य के सभी भू-स्वामी।
आलेख का प्रकार : सरकारी योजना
आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
ऑफिसियल वेबसाइट :  www.biharbhumi.bihar.gov.in | www.lrc.bih.nic.in

बिहार भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :

  • सर्वप्रथम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.biharbhumi.bihar.gov.in) ओपन करें।
  • “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज/ एल0 पी0 सी0 आवेदन” की खोज करें।
  • तत्पश्चात उस लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप न्यू यूजर हैं तो पहले आप “Registration” लिंक पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करें।
  • और यदि आप पहले से ही पंजीकृत है तो निचे दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • दिए गए ई-मेल बॉक्स में अपना ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • पासवर्ड वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड इंटर करें.
  • कैप्चा कोड वाले बॉक्स मे दिए गए कैप्चा कोड को फिल करें।
  • तत्पश्चात “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन होने के बाद में अपना अनिवार्य विवरण भरें।
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
Important Links Area
भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण लिंक यहाँ क्लिक करें
भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र हेतु लॉगिन लिंक यहाँ क्लिक करें
अधिकारी वेबसाइट लिंक विजिट करें

Online Bihar Bhumi Swamitva Praman Patra FAQs :

Q-1 : बिहार भू-स्वामी प्रमाण पत्र कैसे बनेगा ?

Ans : अब आप Bihar Land Ownership Certificate ऑनलाइन बनवा सकते है।

Q-2 : बिहार ऑनलाइन भू-स्वामी प्रमाण पत्र कब शुरू होंगे ?

Ans : 27 अगस्त 2020 से शुरू।

Q-3 : बिहार ऑनलाइन भू-स्वामी प्रमाण पत्र सुविधा की घोषणा किसने की ?

Ans : माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने।

Q-4 : बिहार भू-स्वामी प्रमाण पत्र की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

 Ans : www.biharbhumi.bihar.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join TelegramJoin WhatsApp