यूपीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 | UPTET-2024 परीक्षा हेतु जल्द जारी होगी अधिसूचना। यहाँ पूरी डिटेल्स जानें।

UPTET Online Form 2024 – परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) में सम्लित होने के लिए आधिकारिक तौर पर यूपीटीईटी परीक्षा अधिसूचना 2024 जारी करने वाला है। परीक्षा नियामक द्वारा प्रत्येक वर्ष यूपीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों से यूपीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 आमंत्रित किये जाते है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPTET-2024 परीक्षा (UPTET आवेदन पत्र 2024) के लिए यूपी डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.updeled.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस UPTET ऑनलाइन फॉर्म 2024 से जुड़ी अतिरक्त जानकारी जैसे शैक्षिणिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आवेदक का तरीका इत्यादि का विवरण निम्नवत है।

UPTET 2024 Latest News in Hindi

ताजा खबर 07 फरवरी 2024 को : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2024 के लिए अभी कोई टाईमटेबल जारी नहीं किया है। जैसे ही यूपीटीईटी-2024 अधिसूचना से सम्बंधित कोई आधिकारिक अपडेट जारी की जाएगी तो इस वेबपेज पर अपडेट कर दी जाएगी। सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की UPTET-2024 सम्बन्धी ताजा अपडेट के लिए इस वेब पेज को नियमित रूप से विजिट करें।

यूपीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 हाइलाइट्स :

  • परीक्षा का नाम : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET)
  • परीक्षा आयोजक का नाम : परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश।
  • परीक्षा का सत्र : 2024-25.
  • परीक्षा का स्तर : राज्य स्तरीय परीक्षा।
  • आवेदन करने की तिथि : — मार्च 2024 से — अप्रैल 2024 तक।
  • आर्टिकल का प्रकार : सरकारी एग्जाम
  • आवेदक का तरीका : ऑनलाइन।
  • अधिकृत वेबसाइट : www.updeled.gov.in

UPTET-2024 परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड :

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए शैक्षिणिक अर्हता :

  • प्राइमरी लेवल (कक्षा 1 से 5 तक) UP TET के लिए : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता के उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन से सम्बद्धता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय डी.एल.एड. (बी टी सी) के अंतिम  वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पत्र होंगे।
  • अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा 6 से 8 तक) UP TET के लिए : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ महविद्यालय से 50% / 45% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा उसके पास दो वर्षीय डी.एल.एड. (बी टी सी)/ बी.एड के अंतिम  वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पत्र होंगे।
  • कृपया, अधिक जानकारी के लिए आगामी UPTET अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम और अधिकतम उम्र उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियमानुसार होगी।

स्थानीयता : अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। वे अभ्यर्थी जो UPTET परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें बोर्ड स्कोर कार्ड/ रैंक कार्ड जारी करेगा जोकि जीवनभर के लिए मान्य होगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से करना होगा। श्रेणीवार आवेदन शुल्क विवरण निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण
श्रेणी का नाम पेपर-1 / पेपर-2 के लिए दोनों पेपर के लिए
जनरल/ओबीसी वर्ग के लिए ₹ 600/- ₹ 1200/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए ₹ 400/- ₹ 800/-
पीडबल्यूडी के लिए ₹ 100/- ₹ 200/-

UPTET आवेदन पत्र 2024 कैसे भरें  :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूपी यूपीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट (www.updeled.gov.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आगामी प्रस्तावित तिथियों में ऑनलाइन रेजिस्ट्रशन/ आवेदन कर सकते हैं।

UP TET Online Form 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • विज्ञापन के प्रकाशित होने की तिथि : — मार्च 2024.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : — मार्च 2024.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : — अप्रैल 2024.
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : — अप्रैल 2024.
  • आवेदन पूर्ण करने एवं पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि : — अप्रैल 2024.
  • यूपीटीईटी परीक्षा 2024 की प्रस्तावित तिथि : Update Later.
  • यूपी टीईटी 2024 परिणाम की तिथि : Update Later.

UPTET-2024 Online Application Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
आधिकारिक अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न डाउनलोड लिंक यूपी टीईटी सिलेबस 2024
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों जो इस UPTET परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है को सूचित किया जाता है कि इस यूपीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 ( UPTET Online Form 2024 ) भरने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

UP TET 2024 Online Application Form FAQs :

Q.1 : UPTET-2024 का फॉर्म कब आएगा ?

Ans. : मार्च-अप्रैल 2024 में।

Q.2 : UP TET का फॉर्म कब भरा जायेगा 2024?

Ans. : मार्च-अप्रैल 2024 से।

Q.3 : वर्ष-2024 में उप टीईटी के फॉर्म कब जारी होंगे?

Ans : मार्च-अप्रैल 2024 में।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status