बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग भर्ती 2020 | जिलेवार सदस्य (महिला/पुरुष) पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन करें।

Bihar Upbhokta Sanrakshan Vibhag Bharti 2020 – राज्य आयोग, उपभोक्ता संरक्षण, बिहार, पटना ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 सह बिहार उपभोक्ता संरक्षण नियमावली – 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत गठित जिला उपभोक्ता फोरमों में सदस्य (महिला/पुरुष) पदों पर नियुक्ति हेतु एक विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए विभाग ने योग्य उम्मीदवारों से सदस्या/सदस्य के रिक्त / रिक्त होने वाले पदों के विरूद्ध नियुक्ति हेतु विहित प्रपत्र में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग भर्ती 2020 के लिए सम्बंधित कार्यालय में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर सिर्फ निबन्धित डाक के द्वारा भेज सकते है। इस भर्ती से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : राज्य आयोग, उपभोक्ता संरक्षण, बिहार, पटना।
  • विज्ञापन संख्या : नहीं दी गयी है।
  • पद का नाम : सदस्य (महिला/पुरुष)।
  • रिक्तियों की संख्या : नहीं दी गयी है।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार राज्य सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : विज्ञापन प्रकाशन के 30 दिनों के भीतर।
  • आवेदन का तरीका : ऑफलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.fcp.bih.nic.in OR www.bscdrc.bih.nic.in
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान
सदस्या (महिला सदस्य) जिलेवार रिक्ति देखें मानदेय नियम -08 के अनुसार
सदस्य (पुरुष सदस्य) जिलेवार रिक्ति देखें

जिलेवार बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग सदस्या वैकेंसी 2020 विवरण :

क्रम संख्या जिला का नाम प्रकृति वर्तमान स्थति
1- सीवान पूर्णकालिक रिक्ति
2- मघेपुरा अंशकालिक रिक्ति
3- रोहतास अंशकालिक रिक्ति
4- गोपालगंज अंशकालिक रिक्ति
5- समस्तीपुर पूर्णकालिक रिक्ति
6- सहरसा अंशकालिक रिक्ति
7- मुंगेर अंशकालिक रिक्ति
8- भागलपुर पूर्णकालिक रिक्ति
9- सारण पूर्णकालिक रिक्ति
10- अरवल अंशकालिक रिक्ति
01 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 तक रिक्ति होने वाले पद
11- लखीसराय अंशकालिक
12- खगड़िया अंशकालिक
13- शेखपुरा अंशकालिक
14- कटिहार अंशकालिक
15- अररिया अंशकालिक
16- पूर्णिया अंशकालिक
17- वैशाली पूर्णकालिक
18- शिवहर अंशकालिक
19- पटना पूर्णकालिक
20- मधुबनी अंशकालिक
21- किशनगंज अंशकालिक
22- जमुई अंशकालिक
23- बांका अंशकालिक
24- गया अंशकालिक
कुल पद Update Later

बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग भर्ती 2020 के लिए पात्रता मापदंड :

शैक्षणिक योग्यता : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा योग्य निष्ठा वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें अर्थशास्त्र, विधि, वाणिज्य, लेखा कर्म, उद्योग, लोक कार्यकलाप या प्रशासन से सम्बंधित समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान हो और जिनके पास उपरोक्त किसी एक क्षेत्र में काम से काम 10 वर्ष का अनुभव हो।

आयु सीमा : उम्मीवार की अधिकतम उम्र विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : भारतीय।

चयन प्रक्रिया : इस बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग सदस्य भर्ती 2020 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार।

बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस Bihar Upbhokta Sanrakshan Vibhag Bharti 2020 के लिए विहित प्रपत्र में ऑफलाइन माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक आवेदन भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन पढ़ें।

आवेदन भेजने का पता : आवेदन निबंधक, राज्य आयोग उपभोक्ता संरक्षण, आर ब्लॉक रोड नं०- 02, पटना – 8000001.

बिहार उपभोक्ता संरक्षण विभाग वैकेंसी 2020 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • न्यूज़ पेपर में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 22 जनवरी 2020.
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : विज्ञापन प्रकाशन के 30 दिनों के भीतर।

Bihar Upbhokta Sanrakshan Vibhag Vacancy 2020 – मत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
न्यूज़ पेपर में प्रकाशित विज्ञापन और आवेदन पत्र लिंक डाउनलोड करें
आधिकारिक विज्ञापन लिंक महिला | पुरुष
आधिकारिक वेबसाइट लिंक क्लिक करें

महत्वपूर्ण निर्देश : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो बिहार के मूल निवासी है, उनसे अनुरोध किया जाता है कि इस Bihar Upbhokta Sanrakshan Vibhag Bharti 2020 के विरुद्ध आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status