एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 – MPPEB महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण चयन परीक्षा (ANMTST) हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। अंतिम तिथि 23 जनवरी 2021

MP ANM Pravesh Pariksha 2020-21 – मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश परीक्षा (ANMTST) 2020 हेतु अधिसूचना जारी की है। मध्यप्रदेश व्यापम (एमपीपीईबी) द्वारा एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 के लिए 12वीं पास महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस एमपीपीईबी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 के लिए केवल महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार मध्यप्रदेश एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020 (MP ANM TST 2020-21) के लिए एमपीपीईबी की अधिकृत वेबसाइट (www.peb.mp.gov.in) के माध्यम से 09 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस मध्यप्रदेश MPPEB एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020 ऑनलाइन फॉर्म से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 ऑनलाइन फॉर्म :

  • परीक्षा का नाम : एमपी असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ प्रशिक्षण चयन परीक्षा (ANMTST)
  • परीक्षा आयोजक का नाम : मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB)
  • आर्टिकल का प्रकार : सरकारी एग्जाम
  • आवेदन की तिथि : 09 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.peb.mp.gov.in

खुली प्रतियोगिता तथा आशा कार्यकर्ता के लिए श्रेणीवार सीट विवरण :

श्रेणी का नाम खुली प्रतियोगिता हेतु सीट आशा कार्यकर्ता हेतु सीट योग
अनारक्षित (UR) 44 16 60
ई.डब्ल्यू.एस. (EWS) 22 00 22
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 44 14 58
अनुसूचित जाति (SC) 28 08 36
अनुसूचित जनजाति (ST) 30 14 44
योग 168 52 220
कुल सीट  220

MPPEB एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से  इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना देखें।

आयु सीमा (01 जुलाई 2020 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

आधार पंजीयन : अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया : इस मध्यप्रदेश एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 में असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इसकी अधिक जानकारी हेतु अधिकृत नियम पुस्तिका धायनपूर्वक पढ़ें।

आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

परीक्षा शुल्क  विवरण
अनारक्षित श्रेणी (UR) के उम्मीदवारों के लिए : ₹ 400/-
म.प्र. के SC/ ST/ OBC उम्मीदवारों के लिए : ₹ 200
एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क (सभी के लिए) ₹ 60/- & ₹ 20/-
ऑनलाइन संशोधन शुल्क एवं पोर्टल शुल्क ₹ 20/- & ₹ 40/-

एमपी एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 आवेदन पत्र कैसे भरें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस एमपी एएनएम टीएसटी 2020-21 के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट (www.peb.mp.gov.in) पर उपलब्ध अप्लाई लिंक अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 09 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPPEB ANM TST 2020-21 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि : 09 जनवरी 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 23 जनवरी 2021.
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि : 09 जनवरी 2021.
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 23 जनवरी 2021.
  • परीक्षा आयोजन की तिथि : 15 फरवरी 2021 और 16 फरवरी 2021.

MP ANM TST 2020-21 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
अधिकृत अधिसूचना लिंक रूलबुक
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : मध्यप्रदेश में एएनएम सरकारी नौकरी की खोज कर रहे सभी एमपी के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस मध्य प्रदेश एएनएम प्रवेश परीक्षा 2020-21 (MP ANM Pravesh Pariksha 2020-21 Online Form) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की उपर्युक्त अधिकृत नियम पुस्तिका के माध्यम से भलीभांति पुष्टि/ अवलोकन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ऑफिसियल वेबसाइट यानि www.peb.mp.gov.in को विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status