UK HOPE भर्ती 2020 – 1895 हेल्पर, ऑपरेटर, वेल्डर, गार्ड्स एवं विभिन्न वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020

UK HOPE Bharti 2020 Online Form – हेल्प आउट पीपल एवरीवेयर (HOPE), उत्तराखंड राज्य ने यूके होप भर्ती 2020 अधिसूचना  जारी की है। यूके होप (UK HOPE) द्वारा विभिन्न पदों जैसे हेल्पर, ऑपरेटर, वेल्डर, गार्ड्स, इंजीनियर, फील्ड ऑफिसर, ग्रेजुएट ट्रेनी, आईटी फ्रेशर, अकाउंटेंट, मैनेजर इत्यादि रिक्त पदों को भरने के लिए फ्रेशर एवं एक्सपीरिएंस्ड उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।  इस UK HOPE भर्ती 2020 के तहत कुल 1895 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है जिनमें 1023 रिक्तियां हरिद्वार के लिए , 463 वैकेंसी उदम सिंह नगर के लिए, 250 नैनीताल के लिए, 148 देहरादून के लिए, 05 अल्मोड़ा के लिए, 01 पौड़ी गढ़वाल के लिए और 05 रिक्तियां टिहरी गढ़वाल के लिए निर्धारित है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूके होप रिक्रूटमेंट 2020 के लिए होप उत्तराखण्ड जॉब्स पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (www.hope.uk.gov.in) के माध्यम से 04 अगस्त 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस UK HOPE नौकरी 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

UK HOPE भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • आर्गेनाईजेशन का नाम :  हेल्प आउट पीपल एवरीवेयर (HOPE), उत्तराखंड।
  • विज्ञापन संख्या : निर्दिष्ट नहीं है।
  • रिक्त पदों की संख्या : 1895 पद।
  • पद का नाम : विभिन्न पद।
  • नौकरी का प्रकार : उत्तराखण्ड सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तारीख : 04 अगस्त 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.hope.uk.gov.in
  • नौकरी का स्थान : उत्तराखण्ड।

जिले वार UK HOPE वैकेंसी 2020 विवरण :

जिले का नाम रिक्तियों की संख्या
हरिद्वार 1023
उदम सिंह नगर 463
नैनीताल 250
देहरादून 148
अल्मोड़ा 05
टिहरी गढ़वाल 05
पौड़ी गढ़वाल 01
कुल योग 1895 पद

उत्तराखंड होप भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

यूके होप जॉब्स 2020 के लिए शैक्षिणिक अर्हता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त  शिक्षा परिषद/ विश्वविद्यालय से 5वीं, 8वीं , 9वीं, 10वीं , 12वीं , बी.कॉम, बी.टेक, बीसीए, डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा : इस भर्ती (UK HOPE Recruitment 2020) में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु उत्तराखंड होप के नियमानुसार होगी।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस उत्तराखंड होप भर्ती 2020 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अथवा व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायगा।

आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क जानने के लिए यूके होप नौकरी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

UK HOPE भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UK HOPE Bharti 2020 के लिए यूके होप नौकरी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट (www.hope.uk.gov.in) के माध्यम से 04 अगस्त 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं।

UK HOPE Vacancy 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 04 अगस्त 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर 2020.

UK HOPE Recruitment 2020 – महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
हरिद्वार वैकेंसी विवरण एवं अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
उदम सिंह नगर वैकेंसी विवरण एवं अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
नैनीताल वैकेंसी विवरण एवं अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
देहरादून वैकेंसी विवरण एवं अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
टिहरी गढ़वाल वैकेंसी विवरण एवं अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
पौड़ी गढ़वाल वैकेंसी विवरण एवं अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
अल्मोड़ा वैकेंसी विवरण एवं अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : उत्तराखंड राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो उत्तराखण्ड के निवासी है से आग्रह किया जाता है कि इस यूके होप भर्ती 2020 (UK HOPE Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का अधिकृत विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए हेल्प आउट पीपल एवरीवेयर, उत्तराखंड की अधिकृत वेबसाइट (www.hope.uk.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status