यूपी एएनएम जीएनएम ऑनलाइन फॉर्म 2023 – DGMHUP ANM एवं GNM कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करें। अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023

UP ANM GNM Online Form 2023 – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने सहायक नर्सेज एन्ड मिडवाइफ (ANM) एवं जनरल नर्स मिडवाइफरी (GNM) प्रशिक्षण वर्ष-2023 हेतु एडमिशन के लिए अलग-2 विज्ञापन जारी किये है। निदेशालय द्वारा उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम एडमिशन 2023 हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र अभ्यर्थियों से यूपी एएनएम जीएनएम ऑनलाइन फॉर्म 2023 आमंत्रित किये जाते है।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपी एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण 2023 के लिए डीजीएमएचयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.dgmhup.gov.in) के माध्यम से 01 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस यूपी एएनएम जीएनएम एप्लीकेशन फॉर्म 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षिणिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आवेदक का तरीका, उपलब्ध सीट इत्यादि का विवरण निम्नवत है।

यूपी एएनएम जीएनएम ऑनलाइन फॉर्म 2023 हाइलाइट्स :

  • विभाग का नाम : चिकित्सा, स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण विभाग, उ.प्र. सरकार।
  • निदेशालय का नाम : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश।
  • प्रशिक्षण वर्ष : 2023.
  • पाठ्यक्रम की अवधि : 2 वर्ष एवं 3 वर्ष।
  • आवेदन करने की अवधि : 01 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक।
  • आर्टिकल का प्रकार : सरकारी एग्जाम
  • आवेदक का तरीका : ऑनलाइन।
  • अधिकृत वेबसाइट : www.dgmhup.gov.in.

New RRH सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023

उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम एडमिशन 2023 हेतु सीटों का विवरण :

प्रशिक्षण का नाम सीटों की संख्या पाठ्यक्रम की अवधि
सहायक नर्सेज एन्ड मिडवाइफ (ANM) 1800 2 वर्ष
जनरल नर्स मिडवाइफरी (GNM) 453 3 वर्ष

कॉलेज वाइज यूपी जीएनएम प्रशिक्षण हेतु सीटों का विवरण :

क्रमांक कॉलेज का नाम उपलब्ध सीट
1- स्कूल ऑफ नर्सिंग, गांधी मेमोरियल एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल केजीएमयू, लखनऊ 77
2- स्कूल ऑफ नर्सिंग एल.एल.आर. हॉस्पिटल कानपुर नगर 67
3- स्कूल ऑफ नर्सिंग, एसवीबीपी अस्पताल, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ 66
4- नर्सिंग स्कूल एसएनएमसी, आगरा 58
5- नर्सिंग स्कूल एस.आर.एन हॉस्पिटल, प्रयागराज 54
6- स्कूल ऑफ नर्सिंग नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जिला अस्पताल, गोरखपुर 50
7- स्कूल ऑफ नर्सिंग यूएचएम अस्पताल, कानपुर नगर 35
8- स्कूल ऑफ नर्सिंग बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ 23
9- नर्सिंग स्कूल एम.पी. जिला संयुक्त चिकित्सालय, बरेली 23
कुल योग 453

कॉलेज वाइज यूपी एएनएम प्रशिक्षण हेतु सीटों का विवरण :

क्रमांक कॉलेज का नाम उपलब्ध सीट
1- एएनएमटीसी हलवाई की बगीची मथुरा रोड आगरा 50
2- एएनएमटीसी बन्नादेयी अलीगढ 50
3- एएनएमटीसी नरैनी बांदा 50
4- एएनएमटीसी सीएमओ कार्यालय परिसर बलिया के पास 50
5- एएनएमटीसी जिला अस्पताल हर्रा की चुंगी आज़मगढ़ 50
6- एएनएमटीसी अयोध्या 50
7- एएनएमटीसी फतेहगंज बरेली 50
8- एएनएमटीसी नहटौर बिजनौर 50
9- एएनएमटीसी फतेहगढ़ फर्रुखाबाद 50
10- एएनएमटीसी सीएमओ कार्यालय परिसर बस्ती के पास 50
11- एएनएमटीसी टीबी अस्पताल परिसर इटावा 50
12- एएनएमटीसी बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर गोरखपुर 50
13- एएनएमटीसी पिलकुआ हापुड 50
14- एएनएमटीसी मोठ झाँसी 50
15- जिला महिला अस्पताल, लखीमपुर के पास एएनएमटीसी 50
16- एएनएमटीसी करंजकला जौनपुर 50
17- एएनएमटीसी कुष्ठ अस्पताल परिसर जीटी रोड कानपुर 50
18- एएनएमटीसी अलीगंज लखनऊ 50
19- एएनएमटीसी चरखारी महोबा 50
20- एएनएमटीसी सीएमओ कार्यालय के पास मथुरा 50
21- एएनएमटीसी मधन मीरजापुर 50
22- एएनएमटीसी कुकरा ब्लॉक मुजफ्फरनगर 50
23- एएनएमटीसी जिला अस्पताल परिसर, मैनपुरी 50
24- एएनएमटीसी निकट जिला अस्पताल मेरठ 50
25- एएनएमटीसी निकट जिला अस्पताल मुरादाबाद 50
26- एएनएमटीसी अमरिया फिलीभीत 50
27- एएनएमटीसी सोरांव, प्रयागराज 50
28- एएनएमटीसी मिलक रामपुर 50
29- एएनएमटीसी लोधीपुर शाहजहाँपुर 50
30- एएनएमटीसी सीएमओ कार्यालय के पास, प्रतापगढ़ 50
31- एएनएमटीसी सीएमओ कार्यालय परिसर के पास, रायबरेली 50
32- एएनएमटीसी एसवीडी अस्पताल परिसर सहारनपुर 50
33- एएनएमटीसी सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के पास, सीतापुर 50
34- एएनएमटीसी बड़ा गांव वाराणसी 50
35- एएनएमटीसी निकट रिजर्व पुलिस लाइन सुल्तानपुर 50
36- एएनएमटीसी चोलापुर, वाराणसी 50
कुल योग 1800

उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम एडमिशन 2023 हेतु पात्रता मापदंड :

यूपी एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण हेतु शैक्षिणिक योग्यता :

  • एएनएम कोर्स के लिए : अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश से इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा 45 प्रतिशत (एससी / एसटी हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत ) अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जीएनएम कोर्स के लिए : अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश से विज्ञान विषय के साथ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी विषय में 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
  • इसकी विस्तृत जानकारी हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पूर्व सम्बंधित विज्ञापन अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा (31 दिसंबर 2022 को) : अभ्यर्थी की उम्र 17 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए।

स्थानीयता : अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण-2023 हेतु में उम्मीदवारों का हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्राप्तांकों के प्रतिशत के औसत के अनुसार श्रेष्ठता सूची (मेरिट) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से दर्शाये गये राष्ट्रीयकृत बैंक के भुगतान लिंक पर क्लिक करके करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

कैटेगरी आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹ 200/-
एससी/ एसटी एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹ 100/-

यूपी एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण 2023 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम एडमिशन 2023 के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (www.dgmhup.gov.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रस्तावित निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन कर सकते हैं।

UP ANM GNM Admission Online Form 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि  : 01 जुलाई 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2023.
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2023.

UP ANM GNM Online Application Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड लिंक ANM || GNM
ऑनलाइन आवेदन लिंक रजिस्ट्रेशन करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
नवीनतम सरकारी भर्ती लिंक Rojgar Result
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों जो इस उत्तर प्रदेश एएनएम जीएनएम प्रशिक्षण 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है को सूचित किया जाता है कि इस यूपी एएनएम जीएनएम एप्लीकेशन फॉर्म 2023 ( UP ANM GNM Online Form 2023 ) भरने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की सम्बंधित विज्ञापन के माध्यम सेभलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

1 thought on “यूपी एएनएम जीएनएम ऑनलाइन फॉर्म 2023 – DGMHUP ANM एवं GNM कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करें। अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023”

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status