यूपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024 – KGBV 3000+ शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरू। यहाँ पूरी डिटेल्स जानें।

UP Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Bharti 2024 – उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के अन्तर्गत राज्य में संचालित 442 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति हेतु जिलेवार भर्ती विज्ञापन जारी करने के लिए निर्देश दिए है। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यूपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024 के लिए पात्र महिला अभ्यर्थियों से विहित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस यूपी केजीबीवी भर्ती 2024 के तहत करीब 3000 शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति की जाएगी।

इच्छुक एवं निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी इस यूपी कस्तूरबा बालिका विद्यालय भर्ती 2024  के लिए ऑफलाइन माध्यम से आगामी तिथियों में आवेदन कर सकेंगे। इस यूपी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

UP Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2024 Latest News in Hindi

लेटेस्ट अपडेट : उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित 442 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नए सत्र 2024-25 में 3000+ शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चूका है। इसके लिए कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शीघ्र ही अलग-2 भर्ती विज्ञापन जारी किये जायेंगे। इसकी अधिक जानकारी के लिए निम्नवत न्यूज़ पेपर कटिंग से यूपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़ें।

यूपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़

यूपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024 की जानकारी हिंदी में :

  • संगठन का नाम : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV)।
  • योजना का नाम : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना।
  • विज्ञापन संख्या : सम्बंधित विज्ञापन के अनुसार।
  • रिक्तियों की संख्या : 3000+ पद।
  • पद का नाम : शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद।
  • नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : आवेदन शुरू।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.kgbv.upsdc.gov.in
  • नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।

पद-वार यूपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वैकेंसी 2024 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद मानदेय
पूर्णकालिक शिक्षिका ₹ 22000/- प्रति माह
अंशकालिक शिक्षिका ₹ 9800/- प्रति माह
लेखाकार ₹ 11000/- प्रति माह
चौकीदार ₹ 6900/- प्रति माह
सफाईकर्मी
चपरासी
मुख्य रसोईया
कुल योग 3000+ पद

वर्तमान जनपद-वार यूपी कस्तूरबा विद्यालय भर्ती 2024 विज्ञापन विवरण :

जनपद का नाम रिक्त पद अंतिम तिथि विज्ञापन & आवेदन पत्र
फिरोजाबाद New RRH 11 25 जुलाई 2024 Download
देवरिया 22 20 जुलाई 2024 Download
बागपत 06 15 जुलाई 2024 Download
जालौन 11 03 जुलाई 2024 Download
बस्ती 10 01 अप्रैल 2024 Download
संभल 19 06 मार्च 2024 Download
बुलन्दशहर 28 16 फरवरी 2024 Download
महोबा 10 20 जनवरी 2024 Download
अम्बेडकर नगर 32 06 जनवरी 2024 Download
आगरा 45 02 जनवरी 2024 Download
इटावा 03 30 दिसंबर 2023 Download
कौशाम्बी  21 25 सितम्बर 2023 Download
गाजीपुर 65 28 अगस्त 2023 Download
देवरिया 33 26 अगस्त 2023 Download
प्रयागराज 92 16 अगस्त 2023 Download
सहारनपुर 29 05 अगस्त 2023 Download
गोरखपुर 38 04 अगस्त 2023 Download
अलीगढ़ 53 02 अगस्त 2023 Download
सुल्तानपुर 11 26 जुलाई 2023 Download
संतकबीर नगर 21 24 जुलाई 2023 Download
बहराइच 43 22 जुलाई 2023 Download
बिजनौर 24 23 जुलाई 2023 Download
प्रतापगढ़ 51 11 जुलाई 2023 Download
बलरामपुर 18 30 जून 2023 Download
कौशाम्बी 32 30 जून 2023 Download

UP Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Bharti 2024 के लिए पात्रता मानदंड :

कस्तूरबा बालिका विद्यालय जॉब के लिए शैक्षणिक अर्हता :

  • पूर्णकालिक शिक्षिका के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में प्रशिक्षित स्नातक उत्तीर्ण तथा उच्च प्राथमिक स्तर की टी.ई.टी.।
  • अंशकालिक शिक्षिका के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संसथान से पीजीडीसीए/ बीसीए/ बीएससी इन कंप्यूटर साइंस उत्तीर्ण अथवा स्नातक सहित डी.ओ.ई.ए.सी.सी. या समकक्ष संस्था से ‘O’ लेवल / ‘A’ लेवल डिप्लोमा।
  • गैर शैक्षणिक पदों के लिए :  किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 8 वीं उत्तीर्ण।
  • इसकी सटीक जानकारी के लिए सम्बंधित भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष से कम तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस यूपी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भर्ती 2024 में उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन काउंसलिंग, कट-ऑफ मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

यूपी केजीबीवी भर्ती 2024 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024 के लिए सम्बंधित जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन प्रारूप को डाउनलोड कर एवं पूर्णतया भरे हुए आवेदन पात्र को स्वप्रमाणित मूल अभुलेखों की छायाप्रति को संलग्न कर सम्बंधित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पते पर केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं।

UP Kasturba Balika Vidyalaya Bharti 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : आवेदन शुरू.
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : सम्बंधित विज्ञापन के अनुसार.

UP Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2024 – उपयोगी लिंक्स :

Important Links Area
भर्ती अधिसूचना न्यूज़ लिंक डाउनलोड करें
आवेदन प्रारूप लिंक डाउनलोड करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस यूपी कस्तूरबा बालिका विद्यालय भर्ती 2024 ( UP Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Bharti 2024 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक भर्ती अधिसूचना के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्ययन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

11 thoughts on “यूपी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2024 – KGBV 3000+ शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुरू। यहाँ पूरी डिटेल्स जानें।”

  1. Hello Maine art se M.A kiya hua h digree college se 7 year anubhav bhi h or technical art bhi kiya hua h. mujhe delhi m kala Shri bhi Mila hua hai. ky Mai apply kr skti hu mein.

    Reply

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status