यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 – उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP) हेतु आवेदन शुरू। यहाँ पूरी डिटेल्स जानें।

UP Polytechnic Online Form 2023 – संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उ0 प्र0, लखनऊ से सम्बद्ध राजकीय/ अनुदानित/ निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2023 के लिए विवरण पुस्तिका जारी कर दी है। इसके लिए परिषद द्वारा पात्र अभ्यर्थियों से यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 आमंत्रित किये जाते है। इस यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर योग्यताक्रम सूची तैयार की जाएगी और आरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए काउन्सिलिंग के द्वारा संस्था एवं पाठ्यक्रम का आवंटन किया जायेगा।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2023 के लिए परिषद् की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भर सकते हैं। यूपी पॉलिटेक्निक आवेदन पत्र 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षिणिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आवेदक का तरीका इत्यादि का विवरण निम्नवत है।

यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 हाइलाइट्स :

UP Polytechnic Admission 2023 – JEECUP Online Form
परीक्षा का नाम : उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2023
परीक्षा आयोजक का नाम : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
कोर्स का नाम : पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा & पीजी डिप्लोमा)।
परीक्षा वर्ष : 2023
आलेख का प्रकार :
सरकारी एग्जाम
परीक्षा का स्तर : राज्य स्तरीय परीक्षा।
आवेदन करने की अवधि : 06 मार्च 2023 से 01 मई 2023 तक।
आवेदक का तरीका : ऑनलाइन।
अधिकारी वेबसाइट : www.jeecup.admissions.nic.in

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए पात्रता मापदंड :

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता :

  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए : अभ्यर्थी को न्यूनतम 35% अंकों के साथ 10 वीं/12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पीजी डिप्लोमा के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पाठ्यक्रम-वार शैक्षिक योग्यता के लिए अधिकृत विवरण पुस्तिका ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा (01 जुलाई 2023 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

मूल निवासी : उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा यानि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ऑफलाइन माध्यम (बैंक ई- चालान) से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क विवरण निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹ 300/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए ₹ 200/-

यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2023 कैसे भरें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 (JEECUP Polytechnic Exam 2023) के लिए यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट (www.jeecup.admissions.nic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP Polytechnic Application Form 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण करने की प्रारंभिक तिथि : 06 मार्च 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 मई 2023.
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 01 मई 2023.
  • परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : 01-05 जून 2023.
  • ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : Update Later.
  • परीक्षा रिजल्ट की तिथि : Update Later.

UP Polytechnic 2023 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
अधिकृत विवरण पुस्तिका लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक पंजीकरण | लॉगिन करें
सिलेबस डाउनलोड लिंक यूपी पॉलिटेक्निक सिलेबस 2023
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों जो इस उ0 प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2023 के लिए आवेदन करना चाहते है को सूचित किया जाता है कि इस यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 ( UP Polytechnic Online Form 2023 ) भरने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की उपर्यक्त अधिकृत विवरण पुस्तिका के जरिये भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join TelegramJoin WhatsApp