यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट सिलेबस 2022 – UPPCL सहायक लेखाकार पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न हिंदी में डाउनलोड करें।

UPPCL Assistant Accountant Syllabus 2022 in Hindi – उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने उत्तर प्रदेश बिजली विभाग सहायक लेखाकार प्रतियोगात्मक परीक्षा 2022 के लिए यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट सिलेबस 2022 जारी कर दिया है। यदि आप गूगल पर UPPCL सहायक लेखाकार पाठ्यक्रम 2022 की खोज कर रहे है तो आप एक भरोसेमंद रोजगार पोर्टल पर आ चुके है। इस यूपीपीसीएल सिलेबस विशेष वेब पेज पर उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न हिंदी में ( UPPCL Sahayak Lekhkar Syllabus 2022 ) उपलब्ध कराया जा रहा है।

यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार प्रतियोगात्मक परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे वे अभ्यर्थी जो यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार भर्ती 2022 में अप्लाई करने वाले है, वह उम्मीदवार यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार परीक्षा पैटर्न 2022 और यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार पाठ्यक्रम 2022 हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं। इस उत्तर प्रदेश बिजली विभाग सहायक लेखाकार पाठ्यक्रम 2022 से सम्बंधित जानकारी जैसे प्रश्नों की संख्या, विषय, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट सिलेबस 2022 हिंदी में :

  • कॉर्पोरेशन का नाम : उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL).
  • परीक्षा का नाम : यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार प्रतियोगात्मक परीक्षा 2022.
  • विज्ञापन संख्या : 11/विसेआ/2022/AA.
  • रिक्त पदों की संख्या : 186 पद।
  • पद का नाम : सहायक लेखाकार (असिस्टेंट अकाउंटेंट)।
  • आर्टिकल का प्रकार : सिलेबस | सरकारी एग्जाम
  • परीक्षा (CBT) की संभावित तिथि : जनवरी 2023 का द्वितीय सप्ताह।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.upenergy.in | www.uppcl.org

चयन प्रक्रिया : सहायक लेखाकार (असिस्टेंट अकाउंटेंट) पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार  किया जायेगा।

यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम 2022 :

परीक्षा पैटर्न – उत्तर प्रदेश बिजली विभाग सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा-2022 हेतु परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है :

  • प्रतियोगात्मक परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी।
  • दोनों भागों की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगें।
  • प्रथम भाग में 50 प्रश्न तथा द्वितीय भाग में 150 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी।
  • लिखित परीक्षा में कुल मिलकर 200 प्रश्न होंगे।
  • प्रश्नों का मानक (लेवल) स्नातक स्तर का होगा।
  • परीक्षा (भाग-1 एवं भाग-2) समयावधि 3 घंटे (180 मिनट्स) की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 (1/4) अंक की अतिरिक्त कटौती की जाएगी।

यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार प्रतियोगात्मक परीक्षा 2022 हेतु परीक्षा पैटर्न तथा विषय वस्तु निम्न प्रकार होगा :

प्रथम भाग : भाग-1 की लिखित परीक्षा में DOEACC के “O” स्तर का कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बंधित एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 50 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित अभ्यर्थी को अर्ह (क्वालीफाई) न मानते हुए उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। ध्यान रहे ! कंप्यूटर ज्ञान के भाग-1 में अर्जित अंक श्रेष्ठता (मेरिट) निर्धारण हेतु नहीं जोड़े जायेंगे।

विषय का नाम  प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
कम्प्यूटर ज्ञान 50 50

द्वितीय भाग : भाग-2 में निम्नलिखित विषयों से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिनके निर्धारित अंक निम्नवत तालिका में अंकित है।

विषय का नाम  प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य हिंदी & सामान्य अंग्रेजी
अंकगणित (Arithmetic)
एकाउंटेंसी, ऑडिटिंग एण्ड इनकम टैक्स
कुल योग 150 150

UPPCL Assistant Accountant Syllabus 2022 in Hindi :

इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार पाठ्यक्रम 2022 ( UPPCL Sahayak Lekhkar Syllabus 2022 ) निम्नवत आलेख से प्राप्त कर सकते है।

एकाउंटेंसी (Accountancy ) :-

  • Trading and Profit & Loss Accounts and Balance Sheet.
  • Bills of Exchange.
  • Self balancing ledgers and sectional balancing.
  • Capital & Revenue, Receipts & Payments, Income & Expenditure Accounts.
  • Depreciation, Reserve & Provisions.
  • Branch and Departmental Accounts.
  • Double Accounts System.
  • Bank Reconciliation Statement.
  • Rectification of errors.
  • Balance Sheet formats & classification.

ऑडिटिंग एण्ड इनकम टैक्स (Auditing & Income Tax) :-

  • Object of Audit.
  • Vouching and Verification.
  • Rights, Duties and Liabilities of Auditors.
  • Income Tax, Provisions pertaining to income form salary and Provisions related to chapter-VI of Income Tax Act 1961.
  • Provisions relating to TDS & forms to be filled with Income Tax Department.

परीक्षा स्थान : परीक्षायें यथासंभव लखनऊ, मेरठ, आगरा एवं वाराणसी शहरों में आयोजित की जायेंगी।

UPPCL सहायक लेखाकार पाठ्यक्रम 2022 – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
सिलेबस डाउनलोड लिंक डाउनलोड करें
भर्ती विवरण लिंक यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार भर्ती 2022
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट सिलेबस 2022 ( UPPCL Assistant Accountant Syllabus 2022 in Hindi ) का मिलान आधिकारिक पाठ्यक्रम से जरूर कर लें। जिससे कोई विसंगति न हो। UPPCL सहायक लेखाकार का सिलेबस 2022 एवं UPPCL सहायक लेखाकार परीक्षा पैटर्न 2022 की अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट (www.upenergy.in/  www.uppcl.org) को विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status