यूपी एनएचएम भर्ती 2022 – UPNHM 17000+ स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट वैकेंसी हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2022

UP NHM Bharti 2022 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य प्रोग्रामों के लिए स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति विज्ञापन जारी किया है। उ.प्र. नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा यूपी एनएचएम भर्ती 2022 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस उत्तर प्रदेश एनएचएम भर्ती 2022 ( यूपी एनएचएम संविदा आधारित भर्ती 2022 ) के तहत 17000 + संविदा आधारित पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूपी एनएचएम रिक्रूटमेंट 2022 के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट (www.upnrhm.gov.in) के माध्यम से 27 नवम्बर 2022 से 12 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2022 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि की जानकारी निम्नवत है।

यूपी एनएचएम भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश।
  • विभाग का नाम : स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार।
  • विज्ञापन संख्या : 642/SPMU/NHM/2022-23/6200
  • रिक्तियों की संख्या : 17000+ पद।
  • पद का नाम : स्टाफ नर्स व अन्य।
  • नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 27 नवम्बर 2022 से 12 दिसम्बर 2022 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.upnrhm.gov.in
  • नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।

पद-वार यूपी एनएचएम वैकेंसी 2022 विवरण :

प्रोग्राम का नाम पद का नाम पदों की संख्या मानदेय (Honoraria)/ प्रति माह
NUHM स्टाफ नर्स (Staff Nurse) 684 ₹ 19,101/-
एएनएम (ANM) 807 ₹ 10,915/-
लैब टेक्नीशियन 282 ₹ 13,666/-
फार्मासिस्ट-एलोपैथिक 209 ₹ 19,101/-
DHS स्टाफ नर्स 913 ₹ 20,063/-
स्टाफ नर्स (DHU) 376 ₹ 30,000/-
फार्मासिस्ट-एलोपैथिक 46 ₹ 18,000/-
स्टाफ नर्स – ट्रामा सेन्टर 431 ₹ 18,190/-
लैब टेक्नीशियन – ट्रामा सेन्टर 52 ₹ 13,500/-
लैब टेक्नीशियन 20
स्टाफ नर्स 226 ₹ 20,063/-
मैटरनल हेल्थ स्टाफ नर्स 185 ₹ 30,000/-
एएनएम 3634 ₹ 12,128/-
लैब टेक्नीशियन 96 ₹ 14,443/-
कम्युनिटी प्रोसेस स्टाफ नर्स 1737 ₹ 20,500/-
लैब टेक्नीशियन 1109 ₹ 15,000/-
RBSK स्टाफ नर्स 17 ₹ 25,000/-
लैब टेक्नीशियन 05
फार्मासिस्ट-एलोपैथिक 186 ₹ 13,500/-
एएनएम 401 ₹ 12,500/-
चाइल्ड हेल्थ स्टाफ नर्स 1847 ₹ 20,500/-
PM-ABHIM लैब टेक्नीशियन 274 ₹ 24,000/-
15वीं फाइनेंस कमीशन लैब टेक्नीशियन 1305 ₹ 24,000/-
स्टाफ नर्स – UHWC 847 ₹ 20,500/-
एएनएम – UHWC 847 ₹ 12,500/-
नेशनल प्रोग्राम लैब टेक्नीशियन + CBNAAT LT-NTEP 10 ₹ 17,192/-
फार्मासिस्ट-एलोपैथिक NVHCP 04 ₹ 15,000/-
लैब टेक्नीशियन NVHCP 04
NCD स्टाफ नर्स – NPHCE 295 ₹ 20,000/-
स्टाफ नर्स – -NPPC 48
स्टाफ नर्स – NPCDCS 290 ₹ 18,000/-
ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन 65 ₹ 18,150/-
स्टाफ नर्स 28 ₹ 20,057/-
ट्रेनिंग लैब टेक्नीशियन 11 ₹ 18,150/-
कुल पद 17000+ पद

UP NHM Bharti 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

एनएचएम यूपी जॉब्स के लिए  शैक्षणिक अर्हता :

  • स्टाफ नर्स के लिए : डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या राज्य/ भारत सरकार की नर्सिंग काउंसिल द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एस.सी. (नर्सिंग) डिग्री। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय यूपी नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल से रजिस्ट्रेशन।
  • एएनएम (ANM) के लिए : राज्य/भारत सरकार की नर्सिंग काउंसिल द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सहायक नर्सिंग और मिडवाइफ में प्रमाणित डिप्लोमा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय यूपी नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल से रजिस्ट्रेशन।
  • फार्मासिस्ट – एलोपैथिक के लिए : इंटरमीडिएट के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा / फार्मेसी में डिग्री। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से पंजीकरण।
  • लैब टेक्नीशियन के लिए : केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (एमएलटी) में डिग्री अथवा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी चिकित्सा में डिप्लोमा के साथ विज्ञान में इंटरमीडिएट (10 + 2)। यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी से रजिस्ट्रेशन।
  • पद वार शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक विज्ञापन पढ़ें।

आयु सीमा (26 नवम्बर 2022 को) : इस यूपी एनएचएम संविदा आधारित भर्ती 2022 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : यूपी एनएचएम रिक्रूटमेंट 2022 में उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अथवा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। चयन प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी के लिए यूपी एनएचएम द्वारा जारी किये गये आधिकारिक विज्ञापन पर जायें।

आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

उत्तर प्रदेश एनएचएम भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और उत्सुक उम्मीदवार इस यूपी एनएचएम भर्ती 2022 हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (www.upnrhm.gov.in अथवा www.sams.co.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से निम्नलिखित निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP NHM Contractual Vacancy Bharti 2022 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 27 नवम्बर 2022.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 दिसम्बर 2022.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की टेंटेटिव (Tentative) तिथि : Update Later.

UP NHM Vacancy 2022 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
आधिकारिक भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
महत्वपूर्ण निर्देश लिंक यहाँ देखें
ऑनलाइन आवेदन लिंक रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Channel
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में संविदा नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों जो इस नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है को सूचित किया जाता है कि इस यूपी एनएचएम संविदा आधारित भर्ती 2022 ( UP NHM Bharti 2022 ) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status