यूपी एनएचएम सीएचओ सिलेबस 2022 – समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न हिंदी में डाउनलोड करें।

UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi – नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती परीक्षा 2022 हेतु नवीनतम पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। यदि आप यूपी एनएचएम सीएचओ सिलेबस 2022, एनएचएम यूपी सीएचओ सिलेबस 2022 एवं यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा पैटर्न 2022 की खोज कर रहे हैं तो आप एक सही वेबपेज पर आ चुके हैं। इस वेब पेज पर हमारे द्वारा आपको कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न की डिटेल्स हिंदी में उपलब्ध करायी जा रही है।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिए एनएचएम यूपी सीएचओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले है और जो इस समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे अभ्यर्थी इस आर्टिकल के माध्यम से NHM उत्तर प्रदेश CHO सिलेबस 2022 की जाँच करने के साथ इसकी पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते है। एनएचएम यूपी सीएचओ पाठ्यक्रम 2021 से सम्बंधित जानकारी जैसे प्रश्नों की संख्या, विषय-वस्तु, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

यूपी एनएचएम सीएचओ सिलेबस 2022 हिंदी में – हाइलाइट्स :

NHM UP CHO Syllabus 2022 in Hindi
विभाग का नाम : नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश।
परीक्षा का नाम : NHM उत्तर प्रदेश CHO भर्ती परीक्षा 2022.
विज्ञापन सन्दर्भ संख्या : 570/SPMU/NHM/HR/CHO/2021-22/1251-1.
पद का नाम : समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)।
प्रकाशित रिक्तियों की संख्या : 2800 पद।
आर्टिकल का प्रकार : एग्जाम सिलेबस
सिलेबस का मोड : ऑनलाइन।
अधिकृत वेबसाइट : www.upnrhm.gov.in

यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती चयन प्रक्रिया :

एनएचएम यूपी सीएचओ भर्ती 2021 में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर संविदात्मक नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

यूपी एनएचएम सीएचओ परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम 2022 :

परीक्षा पैटर्न – लिखित परीक्षा (Computer Based Test) के लिए सीएचओ एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार है :

  • लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • परीक्षा में कुल 100 अंकों के दो सेक्शन होंगे।
  • परीक्षा अवधि 120 मिनट यानि 2 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा।
  • प्रश्न पत्र द्विभाषी भाषा यानी अंग्रेजी और हिंदी में होगा।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती परीक्षा 2022 हेतु एग्जाम पैटर्न तथा पाठ्यक्रम निम्न प्रकार होगा :

विषय का नाम अंक/ प्रश्न की संख्या
समय अवधि
सेक्शन-I : Professional Knowledge (Discipline Related) 80 120 मिनट (2 घंटे)
सेक्शन-II : General Aptitude, Reasoning, General Awareness and Basic Computer Knowledge. 20
TOTAL
100

एनएचएम यूपी सीएचओ सिलेबस 2022 (UP NHM CHO Syllabus in Hindi 2022) :

एनएचएम यूपी सीएचओ पाठ्यक्रम 2021 (NHM यूपी CHO सिलेबस 2022) निम्न प्रकार है :

सेक्शन-I सेक्शन-II
Midwifery and Obstetrical Nursing General Aptitude, Reasoning, General Awareness and Basic Computer Knowledge.
Community Health Nursing
Child Health Nursing
Medical Surgical Nursing
Health Education and Communication Skills & Environmental Hygiene
Mental Health Nursing
Nutrition
First Aid
Basic Anatomy & Physiology
Administration & Ward Management

UP NHM CHO Qualifying Marks 2022 :

कंप्यूटर आधारित टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफायिंग मार्क्स
सामान्य (UR)/ ईडब्ल्यूएस ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी
न्यूनतम 33 अंक 100 में से (33%) न्यूनतम 30 अंक 100 में से (30%) न्यूनतम 24 अंक 100 में से (24%)

यूपी एनएचएम सीएचओ सिलेबस 2022 – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
सिलेबस डाउनलोड लिंक डाउनलोड करें
भर्ती विवरण लिंक एनएचएम यूपी सीएचओ भर्ती 2021
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश – सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि एनएचएम यूपी सीएचओ सिलेबस 2022 (UP NHM CHO Syllabus 2022 in Hindi) का मिलान आधिकारिक पाठ्यक्रम से जरूर पढ़ लें। जिससे कोई विसंगति न हो। NHM उत्तर प्रदेश CHO सिलेबस 2022 एवं NHM उत्तर प्रदेश CHO परीक्षा पैटर्न 2022 की अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवारों को यूपी एनएचएम की अधिकृत वेबसाइट (www.upnrhm.gov.in) को विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status