एमपी पीएनएसटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 – MPESB प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024

MP PNST Application Form 2024 – मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एवं जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) – 2024 का विज्ञापन जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश व्यापम (एमपीईएसबी) द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों से एमपी पीएनएसटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 आमंत्रित किये जाते हैं। इस एमपीईएसबी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2024 के लिए केवल महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2024 ( MP Pre-Nursing Selection Test-2024 ) के लिए एमपीईएसबी की अधिकृत वेबसाइट (www.esb.mp.gov.in) के माध्यम से 31 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस एमपी पीएनएसटी आवेदन पत्र 2023 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

एमपी पीएनएसटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 हाइलाइट्स :

  • परीक्षा का नाम : MPPEB प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2024.
  • शैक्षणिक सत्र : 2023-24.
  • परीक्षा आयोजक का नाम : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)।
  • आर्टिकल का प्रकार : सरकारी एग्जाम
  • आवेदन करने की अवधि : 31 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.esb.mp.gov.in

बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संस्थावार सीट विवरण :

क्रमांक नर्सिंग कॉलेजों का नाम सीटों की संख्या श्रेणी-वार सीट विवरण
1- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, जबलपुर 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
2- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, उज्जैन 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
3- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, देवास 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
4- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, सतना 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
5- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, रायसेन 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
6- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, दतिया 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
7- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, विदिशा 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
8- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, झाबुआ 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
9- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, मंदसौर 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
10- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, छिन्दवाडा 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
11- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, बालाघाट 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
12- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, सीधी 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
13- शासकिय नर्सिंग, महाविद्यालय राजगढ़ 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
14- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, नरसिहपुर 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
15- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, सिवनी 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
16- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, रतलाम 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
17- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, खण्डवा 60 UR- 16, ST- 12, SC- 10, OBC- 16, EWS- 06, DP-04
18- शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, अनुपपूर 30 UR- 08, ST- 06, SC- 05, OBC- 08, EWS- 03, DP-02
  कुल सीट  1050

बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए श्रेणी-वार सीट विवरण :

क्रमांक श्रेणी का नाम कुल सीट
1- अनारक्षित (UR) 283
2- ई.डब्ल्यू.एस. (EWS) 105
3- अनुसूचित जनजाति (ST) 210
4- अनुसूचित जाति (SC) 168
5- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 284
कुल योग 1050

मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2024 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की 10+2 प्रणाली की 12 वीं कक्षा में भौतिक, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान एवं अंग्रेजी अनिवार्य विषयों को लेकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी हेतु आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आयु सीमा (31 दिसम्बर 2024 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

आधार पंजीयन : अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया : इस मध्यप्रदेश बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार मेरिट/ प्रतीक्षा सूचि के आधार पर किया जायेगा। इसकी अधिक जानकारी हेतु अधिकृत नियमपुस्तिका ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम देय शुल्क
अनारक्षित श्रेणी (UR) के उम्मीदवारों के लिए : ₹ 400/-
म.प्र. के SC/ ST/ OBC उम्मीदवारों के लिए : ₹ 200
एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क (सभी के लिए) ₹ 60/-
अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के लिए पोर्टल शुल्क ₹ 20/-

एमपी बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 हेतु आवेदन पत्र कैसे भरें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2024 के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट (www.esb.mp.gov.in) पर उपलब्ध अप्लाई लिंक अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से निम्नलिखित दिनांकों में एमपी पीएनएसटी आवेदन पत्र 2024 भर सकते हैं।

MP B.Sc. Nursing Pravesh Pariksha Online Form 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि : 31 जुलाई 2024.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 14 अगस्त 2024.
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि : 31 जुलाई 2024.
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2024.
  • परीक्षा आयोजन की तिथि : 04 & 05 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ.

MP PNST 2024 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
अधिकृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
नियमपुस्तिका लिंक रूलबुक
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें (Active Now)
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें
नवीनतम सरकारी नौकरी लिंक Rojgar Result

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : मध्यप्रदेश बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्लित होने वाली सभी एमपी के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस एमपी पीएनएसटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 ( MP PNST Application Form 2024 ) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की उपर्युक्त अधिकृत नियम पुस्तिका के माध्यम से भलीभांति पुष्टि/ अवलोकन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट यानि www.esb.mp.gov.in को विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status