असम सहायक अध्यापक भर्ती 2020 – SSA 3753 असिस्टेंट टीचर वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2020

SSA Assam Assistant Teacher Bharti 2020 – प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम सरकार ने एक्सोम सर्बा शिक्षा अभियान मिशन (SSA असम) के अंतर्गत लोअर प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को अनुबंध के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है। विभाग द्वारा SSA असम सहायक अध्यापक भर्ती 2020 के लिए असम टीईटी में क्वालिफाइड और असम के स्थायी निवासी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस एसएसए असम शिक्षक भर्ती 2020 के तहत कुल 3753 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 2966 पद असिस्टेंट टीचर – लोअर प्राइमरी पोस्ट, 548 पद असिस्टेंट टीचर – अपर प्राइमरी पोस्ट (सोशल साइंस) तथा 239 पद असिस्टेंट टीचर – अपर प्राइमरी पोस्ट (मैथ एवं साइंस) के शामिल हैं।

इच्छुक एवं असम TET क्वालिफाइड अभ्यर्थी इस असम असिस्टेंट टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए असम प्रारंभिक शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से 27 सितम्बर 2020 से 11 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस असम सर्व शिक्षा अभियान शिक्षक भर्ती 2020 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत हैं।

असम सहायक अध्यापक भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम सरकार।
  • अभियान का नाम : Axom Sarba Siksha Abhiyan Mission
  • विज्ञापन संख्या : SSA/TT/Engagement of AT/328/2020/2609.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 3753 टीचिंग पोस्ट।
  • नौकरी का प्रकार : असम सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 27 सितम्बर 2020 से 11 अक्टूबर 2020 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.ssa.assam.gov.in
  • नौकरी का स्थान : असम।

पोस्ट वाइज SSA असम असिस्टेंट टीचर वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
सहायक अध्यापक – लोअर प्राइमरी 2966 SSA असम के नियमानुसार
सहायक अध्यापक – अपर प्राइमरी पोस्ट (सोशल साइंस) 548
सहायक अध्यापक – अपर प्राइमरी पोस्ट (मैथ एवं साइंस) 239
कुल योग 3753 पद 

असम असिस्टेंट टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

असम टीचिंग जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता :

  • लोअर प्राइमरी पोस्ट के लिए : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हायर सेकंडरी (या इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण, असम एलपी-टीईटी उत्तीर्ण और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अपर प्राइमरी पोस्ट के लिए : उम्मीदवार को यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सम्बंधित विषय में स्नातक उत्तीर्ण, यूपी- टीईटी उत्तीर्ण और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन की जाँच करें।

आयु सीमा (दिनांक 01 जनवरी 2020 को): अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट असम सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो।

चयन प्रक्रिया : इस असम सर्व शिक्षा अभियान शिक्षक भर्ती 2020 में उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रत्येक जिले के लिए प्रकाशित मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं होगा।

असम सहायक अध्यापक भर्ती 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसए असम शिक्षक भर्ती 2020 में अप्लाई करने के लिए असम प्रारंभिक शिक्षा विभाग (SSA असम) की ऑफिसियल वेबसाइट (www.ssa.assam.gov.in) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 27 सितम्बर 2020 से 11 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SSA Assam Shikshak Bharti 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 27 सितम्बर 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 अक्टूबर 2020.

SSA Assam Sahayak Shikshak Bharti 2020 – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
ऑफिसियल विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक न्यू रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : असम राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस असम सर्व शिक्षा अभियान शिक्षक भर्ती 2020 (SSA Assam Assistant Teacher Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया इत्यादि) का आधिकारिक असम असिस्टेंट टीचर रिक्रूटमेंट 2020 विज्ञापन (Advt. No. – SSA/TT/Engagement of AT/328/2020/2609) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए असम प्रारंभिक शिक्षा विभाग (SSA असम) की अधिकृत वेबसाइट (www.ssa.assam.gov.in) विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
Join Telegram Group