असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 – 38 राइफलमैन/ राइफलवीमेन वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2024

Assam Rifles Sports Quota Bharti 2024 – असम राइफल्स (Assam Rifles) ने स्पोर्ट्स कोटा के अन्तर्गत फुटबॉल, आर्चरी, रोइंग सहित कई खेलों में राइफलमैन/ राइफलवीमेन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर नियुक्ति (रैली भर्ती) हेतु अधिसूचना जारी की है। असम राइफल्स द्वारा असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए योग्य महिला एवं पुरुष भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस असम राइफल्स मेरिटोरियस स्पोर्ट्सपर्सन कोटा भर्ती रैली 2024 के तहत कुल 38 रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं।

इच्छुक एवं आवश्यक योग्यता वाले अभ्यर्थी इस असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा रिक्रूटमेंट 2024 के लिए असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट (www.assamrifles.gov.in) के माध्यम से 28 सितम्बर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस असम राइफल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती रैली 2024 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत हैं।

असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : असम राइफल्स (Assam Rifles)।
  • ज्ञापन संख्या : 12016/A Branch/Rect Cell/2024/431.
  • पद का नाम : राइफलमैन/ राइफलवीमेन।
  • पदों की कुल संख्या : 138 पद।
  • नौकरी का प्रकार : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स | स्पोर्ट्स कोटा जॉब्स
  • आवेदन करने की अवधि : 28 सितम्बर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.assamrifles.gov.in
  • नौकरी का स्थान : पूरे भारत में।

असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा वैकेंसी 2024 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान (सैलरी)
राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) 18 7th CPC के अनुसार
राइफलवीमेन (जनरल ड्यूटी) 18
कुल योग 38 पद

स्पोर्ट्स वाइज असम राइफल रिक्ति 2024 विवरण :

क्रमांक स्पोर्ट्स नाम रिक्तियां
1- एथलेटिक्स 06
2- तलवारबाजी 04
3- फुटबॉल 06
4- तीरंदाजी 06
5- बैडमिंटन 04
6- शूटिंग (खेल) 04
7- जूडो 04
8- कराटे 04

असम राइफल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती रैली 2024 के लिए पात्रता मानदण्ड :

शैक्षिणिक योग्यता : अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और आवश्यक खेल योग्यता होनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन को आवेदन से पूर्व अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा (01 अगस्त 2024 को) : अभ्यर्थी की उम्र 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग को असम राइफल्स के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

नागरिकता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा रिक्रूटमेंट 2024 में उक्त खेलों के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, फील्ड ट्रायल , विस्तृत चिकित्सा परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क रु. 100/- का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। वहीं एससी/ एसटी एवं महिला अभ्यर्थिओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स मेरिटोरियस स्पोर्ट्सपर्सन कोटा भर्ती रैली 2024 के असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट (www.assamrifles.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Assam Rifles Sports Quota Bharti Rally 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 28 सितम्बर 2024.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 अक्टूबर 2024.
  • भर्ती रैली की संभावित तिथि : 25 नवंबर 2024.

Assam Rifles Sports Quota Vacancy 2024 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
विस्तृत भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें (Apply Now)
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम चैनल फॉलो करें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : असम राइफल्स में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस असम राइफल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती रैली 2024 ( Assam Rifles Sports Quota Bharti 2024 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का अधिकृत भर्ती विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/ पुष्टि कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। असम राइफल्स भर्ती 2024 की अधिक जानकारी के लिए कृपया, असम राइफल्स की अधिकृत वेबसाइट (www.assamrifles.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status