एनएचएम राजस्थान सीएचओ सिलेबस 2020 – कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती हेतु परीक्षा पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करें।
NHM Rajasthan CHO Syllabus in Hindi 2020 – चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार ने एनएचएम राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 2020 हेतु नवीनतम पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। यदि आप एनएचएम राजस्थान सीएचओ सिलेबस 2020 एवं एनएचएम राजस्थान सीएचओ परीक्षा पैटर्न 2020 की खोज कर रहे हैं तो आप एक सही वेबपेज पर पहुंच चुके हैं।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो 6310 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिए राजस्थान एनएचएम सीएचओ भर्ती 2020 के विरूद्ध आवेदन करने वाले है और जो इस CHO भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है वे अभ्यर्थी इस आर्टिकल के माध्यम से NHM राजस्थान CHO सिलेबस 2020 की जाँच करने के साथ इसकी पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते है। एनएचएम राजस्थान सीएचओ पाठ्यक्रम 2020 से सम्बंधित जानकारी जैसे प्रश्नो की संख्या, विषय, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।
एनएचएम राजस्थान सीएचओ सिलेबस 2020 हाइलाइट्स :
- विभाग का नाम : चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार।
- परीक्षा का नाम : NHM राजस्थान CHO भर्ती परीक्षा 2020.
- विज्ञापन संख्या : F.20 (504)/NHM/HRD/Recruitment CHO/2020/1718
- पद का नाम : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)।
- प्रकाशित रिक्तियों की संख्या : 6310 पद
- आर्टिकल का प्रकार : एग्जाम सिलेबस।
- सिलेबस का मोड : ऑनलाइन।
- ऑफिसियल वेबसाइट : www.rajswasthya.nic.in
एनएचएम राजस्थान सीएचओ चयन प्रक्रिया :
NHM राजस्थान CHO भर्ती 2020 में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर संविदात्मक नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जायेगा :
- लिखित परीक्षा (Screening Test)
- दस्तावेज सत्यापन (DV)
- काउन्सलिंग (Merit List)
एनएचएम राजस्थान सीएचओ परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम 2020 :
परीक्षा पैटर्न – लिखित परीक्षा (Screening Test) के लिए सीएचओ एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार है :
- लिखित परीक्षा में 100 अति लघुत्तरीय प्रश्न होंगे।
- पाठ्यक्रम ब्रिज कोर्स पर आधारित होगा।
- परीक्षा अवधि 2 घंटे यानि 120 मिनट की होगी।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
NHM राजस्थान CHO भर्ती परीक्षा 2020 हेतु एग्जाम पैटर्न तथा पाठ्यक्रम निम्न प्रकार होगा :
विषय का नाम | अंक/ प्रश्न की संख्या |
समय अवधि |
General Awareness | 100 | 2 घंटे (120 मिनट) |
Basic of Human Body | ||
Basics Concepts of Public Health | ||
Child Health | ||
Family Planning & Adolescent Health | ||
Maternal Health | ||
Communicable Diseases | ||
Non-communicable Diseases | ||
Nutrition | ||
Skills Based | ||
General Medicine & Medical Emergencies | ||
General Pharmacology | ||
General Surgery, Trauma and Burns, ENT & Ophthamology | ||
Miscellaneous |
एनएचएम राजस्थान सीएचओ सिलेबस 2020 (NHM Rajasthan CHO Syllabus in Hindi 2020) :
एनएचएम राजस्थान सीएचओ पाठ्यक्रम 2020 (NHM राजस्थान CHO सिलेबस 2020) की जानकारी विस्तार में प्राप्त करने के लिए निम्नवत पीडीएफ फाइल को स्क्रॉल-डाउन अथवा डाउनलोड करें।
NHM Rajasthan CHO Syllabus PDF Download in Hindi |
एनएचएम राजस्थान सीएचओ का सिलेबस 2020 – आवश्यक लिंक :
Important Links Area | |
सिलेबस डाउनलोड लिंक | डाउनलोड करें |
भर्ती विवरण लिंक | एनएचएम राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020 |
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें | Telegram Group |
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें | Free Job Alert |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | विजिट करें |
महत्वपूर्ण निर्देश – सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि NHM राजस्थान CHO सिलेबस 2020 (NHM Rajasthan CHO Syllabus 2020 in Hindi) का मिलान आधिकारिक पाठ्यक्रम से जरूर पढ़ लें। जिससे कोई विसंगति न हो। NHM राजस्थान CHO सिलेबस 2020 एवं NHM राजस्थान CHO परीक्षा पैटर्न 2020 की अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवारों को विभाग की अधिकृत वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी जाती है।
निवेदन – आप सभी से निवेदन है कि इस NHM राजस्थान CHO परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम लिंक को अपने दोस्तों को Telegram Group, Facebook एवं Twitter या अन्य सोशल चैनलों पर अधिक से अधिक शेयर करें। सरकारी नौकरी दैनिक अपडेट हिंदी में प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट (www.rojgarresulthindi.com) से जुड़े रहें।