बिहार पुलिस वनपाल भर्ती 2020 – CSBC 236 वनपाल (फोरेस्टर) वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2020

CSBC Bihar Police Vanpal Bharti 2020 – केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य के वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए 236 वनपाल (फोरेस्टर) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की है। सीएसबीसी बिहार द्वारा बिहार पुलिस वनपाल भर्ती 2020 के लिए 12वीं पास पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार पुलिस फोरेस्टर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए सीएसबीसी की अधिकृत वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) के माध्यम से 27 जुलाई 2020 से 10 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस सीएसबीसी बिहार वनपाल भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

बिहार पुलिस वनपाल भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार।
  • परीक्षा आयोजक का नाम : केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC Bihar)
  • विज्ञापन संख्या : 04/2020
  • रिक्तियों की संख्या : 236 पोस्ट्स।
  • पद का नाम : वनपाल (फोरेस्टर)।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार राज्य सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 27 जुलाई 2020 से 10 सितम्बर 2020 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.csbc.bih.nic.in
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

New RRH बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 – 484 वनरक्षी वैकेंसी हेतु आवेदन करें।

CSBC बिहार वनपाल वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या वेतनमान
वनपाल (Forester) 236 रु. 29200 – 92300/- लेवल – 05

श्रेणी-वार विहार बिहार पुलिस फोरेस्टर वैकेंसी 2020 विवरण :

श्रेणी का नाम रिक्त पद
GEN 91
EWS 23
BC 24
EBC 49
BC Female 09
SC 03
ST 37
कुल पद 236

बिहार पुलिस फोरेस्टर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2020 को) : इस CSBC Bihar Police Forester Bharti 2020 में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट बिहार सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

बिहार पुलिस वनपाल भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड
शारीरिक प्रमाप एससी / एसटी के लिए अन्य के लिए
पुरुष अभ्यर्थी के लिए
न्यूनतम ऊंचाई 160 से.मी. 165 से.मी.
न्यूनतम सीना बिना फुलाए 79 से.मी. 81 से.मी.
सीना का न्यूनतम फुलाव 05 से.मी. 05 से.मी.
पैदल चलने की क्षमता 04 घंटे में 25 किलोमीटर 04 घंटे में 25 किलोमीटर
महिला अभ्यर्थी के लिए
न्यूनतम ऊंचाई 155 से.मी. 160 से.मी.
पैदल चलने की क्षमता 04 घंटे में 14 किलोमीटर 04 घंटे में 14 किलोमीटर

सीएसबीसी चयन प्रक्रिया : इस बिहार पुलिस फोरेस्टर भर्ती 2020 में वनपाल पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) और शारीरिक परीक्षण/ दक्षता परीक्षा/ चिकित्सीय जॉंच के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण
अनारक्षित, बीसी और ईबीसी के लिए : रु. 450/-
एससी / एसटी के लिए : रु. 112/-

बिहार पुलिस वनपाल भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :

इच्छुक और उत्सुक उम्मीदवार इस बिहार पुलिस फोरेस्टर भर्ती 2020 के लिए केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 27 जुलाई 2020 से 10 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीएसबीसी बिहार वनपाल भर्ती 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 27 जुलाई 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 10 सितम्बर 2020.
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 10 सितम्बर 2020.

बिहार पुलिस फोरेस्टर वैकेंसी 2020 – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
बिहार वनपाल भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों जो इस सरकारी नौकरी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है को सूचित किया जाता है कि इस बिहार पुलिस फोरेस्टर भर्ती 2020 (CSBC Bihar Police Vanpal Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की विभागीय विज्ञापन (Advt. No. – 04/2020) के माध्यम से भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status