बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति भर्ती 2021 – BSSS 20 मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी रिक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। अंतिम तिथि 15 मार्च 2021

Bihar Swasthya Suraksha Samiti Bharti 2021 – राज्य स्वस्थ्य समिति, बिहार ने बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS) के तहत राज्य स्तर पर जनरल मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा अधिकारी) वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु विज्ञापन जारी किया है। समिति द्वारा बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति भर्ती 2021 के लिए योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस BSSS भर्ती 2021 के तहत कुल 20 पद अधिसूचित किये गए है, जिनको संविदा के आधार पर आयुष्यमान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB -PMJAY) के अन्तर्गत भरा जायेगा।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए बिहार राज्य स्वस्थ्य समिति की अधिकृत वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) के माध्यम से 19 फरवरी 2021 से लेकर 15 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति नौकरी 2021 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत आर्टिकल में दी गयी है।

BSSS के बारे में – बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS), एक समुदाय जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत है। यह स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में काम करने वाली नोडल एजेंसी है जोकि बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के माध्यम से पूरे राज्य में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB -PMJAY) के कार्यान्वयन के लिए गठित की गई है।

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : स्वस्थ्य विभाग, बिहार सरकार।
  • समिति का नाम : बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (BSSS)
  • विज्ञापन संख्या : BSSS_PMJAY-01/2021.
  • रिक्तियों की संख्या : 20 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार स्टेट गवर्नमटें जॉब्स
  • आवेदन की तारीख : 19 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.statehealthsocietybihar.org
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान (Salary)
जनरल मेडिकल ऑफिसर 20 ₹ 65,000 प्रति माह

श्रेणी-वार BSSS मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी 2021 विवरण :

श्रेणी का नाम रिक्ति पद महिला के लिए आरक्षित
UR 04 03
EWS 02 00
EBC 03 01
BC 01 01
SC 02 01
ST 01 00
WBC 01 00

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

BSSS मेडिकल ऑफिसर जॉब्स शैक्षणिक योग्यता :

  • उम्मीदवार के पास एक वर्ष के अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को भारतीय चिकित्सा परिषद/ राज्य चिकित्सा परिषद, बिहार के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को ) : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। जबकि,आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट बिहार सरकार के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रीयता : भारतीय।

BSSS चयन प्रक्रिया : इस बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को निर्धारित नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (नेट-बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड) से करना होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क निम्नवत तालिका में दिया गया है….

आवेदन शुल्क विवरण
एससी / एसटी / महिला / दिव्यांग श्रेणी के लिए : ₹ 150/-
अन्य सभी श्रेणियों के लिए : ₹ 600/-

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्यताधारी उम्मीदवार इस BSSS भर्ती 2021 के लिए बिहार राज्य स्वस्थ्य समिति की अधिकृत वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org OR www.health.bih.nic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 19 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन में निम्नलिखित प्रक्रिया शामिल है :

  • पंजीकरण/ लॉगिन।
  • व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना।
  • आवेदन शुल्क भुगतान और अंतिम सबमिशन।
  • जनरेशन और पंजीकरण पर्ची की छपाई।

Bihar Swasthya Suraksha Samiti Bharti 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 19 फरवरी 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2021.

Bihar Swasthya Suraksha Samiti Vacancy 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
विस्तृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : बिहार स्वस्थ्य विभाग में सरकारी संविदा नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय उम्मीदवारों जो बिहार के मूल निवासी है को सूचित किया जाता है कि इस बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति रिक्रूटमेंट 2021 ( Bihar Swasthya Suraksha Samiti Bharti 2021 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह पढ़ लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status