CG NHM Bharti 2020 – छत्तीसगढ़ सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक के 36 अस्थायी पदों पर आपातकालीन भर्ती हेतु विज्ञापन जारी योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में ईमेल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये है। इस सीजी एनएचएम भर्ती 2020 के तहत कोविड-19 के रोकथाम एवं उपचार हेतु कोविड अस्पताल के संचालन के लिए चिकित्सा अधिकारीयों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुबंधित/ अस्थायी आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस छत्तीसगढ़ एनएचएम भर्ती 2020 के लिए मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के कार्यालयीन ई-मेल आईडी (nhmcgrecruitment@gmail.com) के माध्यम से 20 मई 2020, सायं 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते है। इस भर्ती (CG NHM Recruitment 2020) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि की जानकारी निम्नवत है।
सीजी एनएचएम भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :
- विभाग का नाम : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़।
- रिक्तियों की संख्या : 36 पद।
- पद का नाम : चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक।
- नौकरी का प्रकार : छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी नौकरी।
- आवेदन की अंतिम तिथि : 20 मई 2020, सायं 05:00 बजे तक।
- आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
- आधिकारिक वेबसाइट : www.nhmrecruitment.cg.nic.in | www.cghealth.nic.in
- नौकरी का स्थान : छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020 | 208 MO वैकेंसी ऑनलाइन फॉर्म.
पद वार छत्तीसगढ़ एनएचएम वैकेंसी 2020 का विवरण :
पद का नाम | पदों की संख्या | वेतनमान |
चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) | 24 | ₹ 1,00,000/- (प्रति माह) |
विशेषज्ञ चिकित्सक (MD Medicine) | 06 | ₹ 1,50,000/- (प्रति माह) |
विशेषज्ञ चिकित्सक (MD Anesthesia) | 06 | |
कुल पद | 36 पोस्ट्स |
छत्तीसगढ़ एनएचएम भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :
सीजी एनएचएम जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता :
- चिकित्सा अधिकारी के लिए : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.बी.बी.एस. की उपाधि होनी चाहिए तथा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/ छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना आवश्यक है।
- विशेषज्ञ चिकित्सक के लिए : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक क्षेत्र में एम.डी. की उपाधि होनी चाहिए तथा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/ छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना आवश्यक है।
आयु सीमा : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 64 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 से की जाएगी।
राष्ट्रीयता : भारतीय।
सीजी एनएचएम चयन प्रक्रिया : इस CG NHM Bharti 2020 में चिकित्सा अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक पद हेतु उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
सीजी एनएचएम भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और योग्य Chhattisgarh NHM Bharti 2020 हेतु छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.cghealth.nic.in) के माध्यम से आवेदन का निर्धारित प्रारूप डाउनलोड कर भरना होगा तथा नीचे दिए गए निर्धारित दस्तावेजों को संलग्न कर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के कार्यालयीन ई-मेल आईडी (nhmcgrecruitment@gmail.com) पर 20 मई 2020 तक प्रेषित करें।
अभ्यर्थी को आवेदन के साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न कर आवेदन ईमेल करना होगा :
- 10th Mark sheet/ Birth Certificate.
- MBBS Degree/ MD/ PG Degree/ Diploma.
- Medical Council of India/ C.G. Medical Council Registration Certificate.
- Cast Certificate (If Applicable).
- ID Proof (Aadhar/Pan Card/ Voter ID etc.)
CG NHM Recruitment 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 14 मई 2020.
- आवेदन पत्र प्रेषित करने की प्रारम्भिक तिथि : : 14 मई 2020.
- आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि : 20 मई 2020.
Chhattisgarh NHM Bharti 2020 – उपयोगी लिंक :
Important Links Area | |
विस्तारित विज्ञापन लिंक | डाउनलोड करें |
आवेदन पत्र डाउनलोड लिंक | क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | विजिट करें |
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों जो इस छत्तीसगढ़ एनएचएम भर्ती 2020 के लिए आवेदन करना चाहते है को सूचित किया जाता है कि इस CG NHM Bharti 2020 में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।