CSPHCL भर्ती 2021 – 707 डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं जूनियर इंजीनियर वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 18 नवम्बर 2021 तक बढ़ी।

CSPHCL Bharti 2021 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग – राजनांदगांव क्षेत्र, जगदलपुर क्षेत्र एवं अंबिकापुर क्षेत्र के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) एवं जूनियर इंजीनियर (JE) के नियमित पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा CSPHCL भर्ती 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस सीएसपीएचसीएल डीईओ और जेई भर्ती 2021 के तहत कुल 707 रिक्तियां प्रकाशित की गयीं हैं, जिनमें 400 पद डीईओ और 307 पद जेई के शामिल हैं।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस सीएसपीएचसीएल रिक्रूटमेंट 2021 हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट (www.cspdcl.co.in) के माध्यम से 29 सितंबर 2021 से 18 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

CSPHCL भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • कंपनी का नाम : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (CSPHCL)।
  • विज्ञापन संख्या : 01-04/PD-3/1895 || 01-04/HR-VIII/1895
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 707 पद।
  • नौकरी का प्रकार : छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : 29 सितंबर 2021 से 18 नवम्बर 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.cspdcl.co.in
  • नौकरी का स्थान : छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड CSPHCL वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम पदों की संख्या वेतनमान (स्टायपेंड)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 400 ₹ 19800 – 62600/- प्रति माह
जूनियर इंजीनियर (JE) 307 ₹ 35400 – 112400/- प्रति माह
कुल योग 707 पद

क्षेत्र -वार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड डीईओ वैकेंसी 2021 विवरण :

क्षेत्र का नाम रिक्त पद
ट्रांसमिशन कम्पनी 50 (GEN – 24, OBC – 12, SC – 06, ST – 08)
रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग – राजनांदगांव क्षेत्र 238 (GEN – 124, OBC – 32, SC – 35, ST – 47)
जगदलपुर क्षेत्र 68 (GEN – 11, OBC – 09, SC – 02, ST – 46)
अंबिकापुर क्षेत्र 44 (GEN – 12, OBC – 06, SC – 02, ST – 24)
कुल योग 400 पद

ब्रांच वाइज CSPHCL जूनियर इंजीनियर वैकेंसी विवरण 2021 :

ब्रांच का नाम रिक्त पद
इलेक्ट्रिकल 209 (GEN – 143, OBC – 16, SC – 19, ST – 31)
आईटी 13 (GEN – 08, OBC – 02, SC – 01, ST – 02)
कंप्यूटर साइंस 12 (GEN – 08, OBC – 01, SC – 01, ST – 02)
मैकेनिकल 27 (GEN – 22, OBC – 04, SC – 01, ST – 00)
इलेक्ट्रॉनिक्स 06 (GEN – 04, OBC – 01, SC – 00, ST – 01)
सिविल 40 (GEN – 28, OBC – 08, SC – 02, ST – 02)
कुल योग 307 पद

CSPHCL DEO & JE भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

सीएसपीएचसीएल जॉब्स के लिए शैक्षणिक योग्यता :

  • डीईओ पोस्ट के लिए : अभ्यर्थी को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण तथा उसके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए और कंप्यूटर पर अंग्रेजी और हिंदी में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति।
  • जेई पोस्ट के लिए : अभ्यर्थी के पास किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग अनुशासन में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
  • इसकी विस्तृत जानकारी हेतु अधिकृत विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गयी है।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक हो।

CSPHCL चयन प्रक्रिया : इस छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती 2021 में उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / यू.पी.आई. ) से करना होगा। कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

कैटेगरी आवेदन शुल्क
Data Entry Operator पोस्ट के लिए
अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : ₹ 700/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए : ₹ 500/-
Junior Engineer पोस्ट के लिए
यूआर एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : ₹ 1000/-
एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए : ₹ 700/-

CSPHCL भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसपीएचसीएल डीईओ और जेई भर्ती 2021 के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट (www.cspdcl.co.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नांकित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CSPHCL DEO & JE Recruitment 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 29 सितंबर 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर 2021 से 18 नवम्बर 2021 तक बढ़ी।

CSPHCL Vacancy 2021 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
अंतिम तिथि विस्तारित सूचना लिंक डाउनलोड करें
आधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड लिंक  DEO | JE
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है से आग्रह किया जाता है कि इस छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती 2021 ( CSPHCL Bharti 2021 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का अधिकृत विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए सीएसपीएचसीएल की अधिकृत वेबसाइट (www.cspdcl.co.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status