DWSS Punjab Bharti 2020 – पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (PBDWSS), पंजाब सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) के आधार पर ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) कम कम्युनिटी फैसिलिटेटर (CF), कम्युनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट (CDS) एवं इनफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन (IEC) स्पेशलिस्ट के 282 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा DWSS पंजाब भर्ती 2020 हेतु पंजाब राज्य के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
इच्छुक एवं अपेक्षित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस पंजाब डीडब्ल्यूएसएस रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पंजाब जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.pbdwss.gov.in) के माध्यम से 31 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पंजाब DWSS भर्ती 2020 ( पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग भर्ती 2020 ) से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।
DWSS पंजाब भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :
- विभाग का नाम : पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (PBDWSS)।
- विज्ञापन संख्या : Admin/DWSS//01.
- रिक्तियों की कुल संख्या : 282 पोस्ट्स।
- नौकरी का प्रकार : पंजाब सरकारी नौकरी।
- आवेदन की तिथि : 31 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक।
- आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
- आधिकारिक वेबसाइट : www.pbdwss.gov.in
- नौकरी का स्थान : पंजाब।
पोस्ट वाइज DWSS पंजाब वैकेंसी 2020 विवरण :
पद का नाम | रिक्त पद | वेतनमान |
ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) कम कम्युनिटी फैसिलिटेटर (CF) | 216 | ₹ 15,000/- PM + TA |
इनफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन (IEC) स्पेशलिस्ट | 35 | ₹ 20,000/- PM + TA |
कम्युनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट (CDS) | 31 | |
कुल योग | 282 पद |
पंजाब DWSS भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :
DWSS पंजाब जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता : सभी आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नवत निर्धारित योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।
- ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) के लिए : अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ आर्ट्स में स्नातक उत्तीर्ण हो।
- इनफार्मेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन (IEC) स्पेशलिस्ट : अभ्यर्थी न्यूनतम 50% उत्तीर्ण अंकों के साथ जनसंचार / पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो।
- कम्युनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट (CDS) : अभ्यर्थी न्यूनतम 50% उत्तीर्ण अंकों के साथ सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो।
आयु सीमा : दिनांक 01 जनवरी 2020 को सभी श्रेणियों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग भर्ती 2020 में उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कार्य अनुभव के आधार पर तैयार मेरिट स्कोर के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क : सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :
आवेदन शुल्क विवरण | |
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी/ पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए : | ₹ 500/- |
अन्य अभ्यर्थियों के लिए : | ₹ 1000/- |
DWSS पंजाब भर्ती 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब डीडब्ल्यूएसएस भर्ती 2020 में अप्लाई करने के लिए पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (PBDWSS) की ऑफिसियल वेबसाइट (www.pbdwss.gov.in) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 31 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Punjab DWSS Bharti 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 31 अगस्त 2020.
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 सितम्बर 2020.
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 25 सितम्बर 2020.
Punjab DWSS Vacancy 2020 Online Form – आवश्यक लिंक :
Important Links Area | |
ऑफिसियल विज्ञापन लिंक | Short Notice | Detailed Notice |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | अप्लाई करें |
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें | Free Job Alert |
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें | Telegram Group |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | यहाँ क्लिक करें |
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : पंजाब राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस पंजाब DWSS भर्ती 2020 (DWSS Punjab Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन (Advt. No. : Admin/DWSS//01) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.pbdwss.gov.in) विजिट करें।