हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती 2021 – HSSC 465 सब इंस्पेक्टर वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 02 जुलाई 2021

HSSC Haryana Police SI Bharti 2021 – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप ‘C’ के अन्तर्गत हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस HSSC पुलिस एसआई भर्ती 2021 के तहत कुल 465 रिक्तियां प्रकाशित की गयीं हैं, जिनमें 400 पद सब इंस्पेक्टर (पुरुष)  के लिए तथा 65 पद सब इंस्पेक्टर (महिला) के लिए निर्धारित है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस हरियाणा पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (www.hssc.gov.in) के माध्यम से 19  जून 2021 से 02 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस HSSC पुलिस एसआई जॉब्स 2021 से सम्बंधित जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : पुलिस विभाग, हरियाणा।
  • भर्ती आयोग का नाम : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
  • विज्ञापन संख्या : 03/2021.
  • रिक्तियों की संख्या : 465 पद।
  • नौकरी का प्रकार : हरियाणा सरकारी नौकरी
  • आलेख की श्रेणी : पुलिस जॉब्स
  • आवेदन की अवधि : 19 जून 2021 से 02 जुलाई 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.hssc.gov.in
  • नौकरी का स्थान : हरियाणा।

हरियाणा पुलिस एसआई वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान
सब इंस्पेक्टर (पुरुष) 400 ₹ 35400 – 112400/- लेवल -6, सेल- I
सब इंस्पेक्टर (महिला) 65
कुल योग 465 पद

श्रेणी वार HSSC पुलिस सब इंस्पेक्टर रिक्ति 2021 विवरण :

श्रेणी का नाम सब इंस्पेक्टर (पुरुष) सब इंस्पेक्टर (महिला)
GEN 144 24
SC 72 12
BCA 56 09
BCB 32 05
EWS 40 06
ESM – GEN 28 05
ESM – SC 08 01
ESM – BCA 08 01
ESM – BCB 12 02
कुल योग 400 65

HSSC पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक पास अथवा अन्य उच्चतर शिक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जून 2021 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस हरियाणा पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट 2021 में अभ्यर्थियों का चयन नॉलेज टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक की किसी भी शाखा में नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से करना होगा। हालाँकि हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹ 150/-
सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए ₹ 75/-
हरियाणा के एससी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹ 35/-
हरियाणा के एससी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों के लिए ₹ 18/-

हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएसएससी पुलिस एसआई भर्ती 2021 हेतु हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.hssc.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 19 जून 2021 से 02 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

HSSC Police SI Bharti 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 15 जून 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 19 जून 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02 जुलाई 2021.
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 06 जुलाई 2021.
  • परीक्षा की संभावित तिथि : अपडेट लेटर।

HSSC Police SI Vacancy 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
अधिकृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक  अप्लाई करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : हरियाणा पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी ग्रेजुएट पास भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस HSSC पुलिस एसआई भर्ती 2021 ( HSSC Haryana Police SI Bharti 2021 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का विभागीय अधिसूचना/विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status