आईसीएफ अपरेंटिस भर्ती 2023 – ICF 782 एक्ट अपरेंटिस वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 30 जून 2023

ICF Apprentice Bharti 2023 – इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अपरेंटिसशिप हेतु आईसीएफ अपरेंटिस भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है। आईसीएफ द्वारा विभिन्न ट्रेडों में फ्रेशर एवं Ex-आईटीआई अपरेंटिस पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस ICF अपरेंटिस भर्ती 2023 के तहत निम्नलिखित ट्रेडों में 782 रिक्तियां प्रकाशित की गयी है, जिनमें 252 पद अपरेंटिस (फ्रेशर) और 530 पद अपरेंटिस (Ex-ITI) के शामिल है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस आईसीएफ अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आईसीएफ वेब पोर्टल (www.pb.icf.gov.in) के माध्यम से 31 मई 2023 से 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस इंटिग्रल कोच फैक्ट्री अपरेंटिस भर्ती 2023 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे अधिसूचित रिक्तियां, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, वेतन आदि निम्नवत हैं।

आईसीएफ अपरेंटिस भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में :

  • आर्गेनाइजेशन का नाम : इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (ICF)।
  • अधिसूचना संख्या : APP/01/2023-24.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 782 पद
  • नौकरी का प्रकार : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स
  • आलेख का प्रकार : अपरेंटिस जॉब्स
  • आवेदन की तिथि : 31 मई 2023 से 30 जून 2023 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.icf.indianrailways.gov.in
  • नौकरी का स्थान : चेन्नई (तमिलनाडु)।

इंटिग्रल कोच फैक्ट्री अपरेंटिस वैकेंसी 2023 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान (स्टिपेन्ड )
अपरेंटिस (फ्रेशर) 252 ₹ 6000/- (प्रति माह)
अपरेंटिस (Ex-ITI) 530 ₹ 7000/-  (प्रति माह)
कुल योग 782 पद

ट्रेड वाइज आईसीएफ अपरेंटिस रिक्ति 2023 विवरण :

ट्रेड का नाम अपरेंटिस (फ्रेशर) अपरेंटिस (Ex-ITI)
Carpenter 40 50
Electrician 20 102
Fitter 54 113
Machinist 30 41
Painter 38 49
Welder 62 165
MLT-Radiology 04
MLT-Pathology 04
PASSA 10
योग 252 530
कुल योग 782 पद

ICF Apprentice Bharti 2023 के लिए पात्रता मानदंड :

आईसीएफ अपरेंटिस जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता :

  • फ्रेशर के लिए : अभ्यर्थी को विज्ञान एवं गणित विषय में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण (50% अंकों के साथ) होना चाहिए
  • Ex-आईटीआई के लिए : अभ्यर्थी को विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10 वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट यानी NCVT/ SCVT सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • इसकी स्पष्ट जानकारी के लिए अधिकृत भर्ती अधिसूचना आवेदन करने से पूर्व ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा : दिनांक 30 जून 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : आईसीएफ अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2023 में उपर्युक्त ट्रेडों में अपरेंटिस पदों पर अपरेंटिसशिप हेतु उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क (₹ 100/-) का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा। जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।

इंटिग्रल कोच फैक्ट्री अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस आईसीएफ अपरेंटिस भर्ती 2023 ( ICF Apprentice Recruitment 2023 ) के लिए आईसीएफ वेब पोर्टल (www.pb.icf.gov.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ICF Apprentice Vacancy 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 31 मई 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जून 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 जून 2023.

ICF Apprentice Bharti 2023 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
विस्तृत भर्ती अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई  करें
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : भारतीय रेल विभाग में अपरेंटिस जॉब्स सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस ICF अपरेंटिस भर्ती 2023 ( ICF Apprentice Bharti 2023 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से सूक्ष्मता एवं गहनता से अवलोकन/अध्ययन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए इंटिग्रल कोच फैक्ट्री की अधिकृत वेबसाइट (www.icf.indianrailways.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status