एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी भर्ती 2021 – MPHC 708 चतुर्थ श्रेणी वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2021

MP High Court Group-D Bharti 2021 – मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (एमपीएचसी) ने चतुर्थ श्रेणी संवर्ग में ड्राइवर (वाहन चालक), भृत्य/ चौकीदार/ जलवाहक, माली, एवं स्वीपर के पदों पर सीधी भर्ती/ नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। एमपीएचसी द्वारा एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी भर्ती 2021 हेतु 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2021 के तहत कुल 708 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार  एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट (www.mphc.gov.in) के माध्यम से 13 नवम्बर 2021 से 28 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्रुप-डी भर्ती 2021 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय।
  • विज्ञापन संख्या : 120/परीक्षा/2021.
  • पोस्ट का नाम : चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप-डी) संवर्ग।
  • रिक्तियों की संख्या : 708 पद।
  • नौकरी का प्रकार : मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 13 नवम्बर 2021 से 28 नवम्बर 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.mphc.gov.in
  • नौकरी का स्थान : मध्य प्रदेश।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी वैकेंसी 2021 विवरण :

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या वेतनमान
ड्राइवर (वाहन चालक) 69 ₹ 8250/- (प्रति माह)
भृत्य/ चौकीदार/ जलवाहक 475
माली 51
स्वीपर 113
कुल योग 708 पद

जिलेवार एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी वैकेंसी 2021 विवरण :

न्यायिक जिले का नाम ड्राइवर भृत्य/ चौकीदार/ जलवाहक माली स्वीपर
अलीराजपुर 01 00 00 02
अनूपपुर 03 05 00 01
अशोकनगर 00 06 01 02
बालाघाट 00 04 00 02
बधवानी 00 08 02 01
बैतूल 00 09 01 01
भिंड 00 03 01 02
भोपाल 01 38 01 01
बुरहानपुर 01 08 01 02
छतरपुर 02 12 01 03
छिंदवाड़ा 01 12 02 02
दमोह 03 05 01 01
दतिया 02 05 00 01
देवास 01 12 01 01
धार 02 28 01 07
डिंडोरी 01 02 00 00
गुना 00 07 01 00
ग्वालियर 03 08 01 03
हरदा 01 03 01 01
होशंगाबाद 02 11 01 05
इंदौर 01 15 00 05
जबलपुर 08 12 01 03
झाभुआ 02 04 01 02
खंडवा 02 07 01 00
कटनी 02 12 03 03
मंडला 02 10 01 04
मंदसौर 02 11 01 05
मुरैना 03 12 03 04
मंडलेश्वर 00 04 02 01
सागर 02 24 01 01
सतना 01 10 01 07
सीहोर 01 13 04 04
सिवनी 02 10 01 03
साजापुर 03 11 02 02
श्योपुर 01 08 01 02
शिवपुरी 01 13 01 05
सीधी 01 01 01 03
सिंगरौली-बैढन 01 07 01 02
उज्जैन 03 22 00 00
विदिषा 00 05 00 02

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी जॉब्स के लिए शैक्षिक अर्हता :

  • ड्राइवर पोस्ट के लिए : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए तथा उसके पास वैध लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • अन्य पदों के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 8वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को) : उम्मीदवार की न्यूनतम और अधिकतम आयु 18 से 40 वर्ष (सामान्य पुरुष के लिए) तथा 18 से 45 वर्ष (आरक्षित वर्ग और महिला के लिए) होनी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए एमपीएचसी द्वारा जारी किये गए आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

एमपीएचसी चयन प्रक्रिया : इस एमपीएचसी ग्रुप-डी रिक्रूटमेंट 2021 में उपर्युक्त  पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन  (क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग) अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

परीक्षा शुल्क विवरण
अनारक्षित एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए : ₹ 216.70/-
मध्यप्रदेश राज्य के निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : ₹ 116.70/-

एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2021 हेतु मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MPHC) की ऑफिसियल वेबसाइट (www.mphc.gov.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPHC Group-D Bharti 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 13 नवम्बर 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 नवम्बर 2021.

MP High Court Group-D Vacancy 2021 – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
तिथि परिवर्तन नोटिस लिंक डाउनलोड करें
विस्तृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी नौकरी अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस एमपी हाई कोर्ट ग्रुप-डी रिक्रूटमेंट 2021 (MP High Court Group-D Bharti 2021) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्ययन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status