NHM Uttarakhand CHO Bharti 2020 – उत्तराखण्ड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (UKHFWS) ने नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तराखंड के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (H&WCs) के लिए इग्नू द्वारा कार्यान्वित 6 महीने के कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट प्रोग्राम हेतु विज्ञापन जारी किया है। यूकेएचएफडब्ल्यूएस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) / मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर (MLHP) के 115 रिक्त पदों पर अनुबंधित नियुक्ति हेतु योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस एनएचएम उत्तराखंड सीएचओ भर्ती 2020 के लिए यूकेएचएफडब्ल्यूएस की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से 07 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस एनएचएम उत्तराखण्ड सीएचओ रिक्रूटमेंट 2020 (NHM UKHFWS CHO Bharti 2020) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि की जानकारी निम्नवत है।
महत्वपूर्ण सूचना : कृपया ध्यान दें कि नीचे दी गई 115 सीटों को विज्ञापन संख्या (1007/NHMUK/HR/2020-21/313) के संदर्भ में 300 सीटों में से शेष सीटों के रूप में विज्ञापित किया जा रहा है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को नए सिरे से आवेदन जमा करना आवश्यक है। पुराने आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
एनएचएम उत्तराखंड सीएचओ भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :
- विभाग का नाम : उत्तराखण्ड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (UKHFWS)।
- मिशन का नाम : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड।
- विज्ञापन संख्या : 1667/NHMUK/HR/2020-21/313
- रिक्तियों की संख्या : 115 पद।
- प्रोग्राम का नाम : कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट प्रोग्राम।
- नौकरी का प्रकार : उत्तराखण्ड सरकारी नौकरी।
- आवेदन की तिथि : 29 अक्टूबर 2020 से 07 नवम्बर 2020 तक।
- आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
- आधिकारिक वेबसाइट : www.ukhfws.org
- नौकरी का स्थान : उत्तराखण्ड।
एनएचएम उत्तराखंड सीएचओ वैकेंसी 2020 विवरण :
पद का नाम | रिक्तियों की संख्या | वेतनमान |
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) | 115 | रु. 25,000/- प्रति माह |
श्रेणी वार यूकेएचएफडब्ल्यूएस एनएचएम सीएचओ वैकेंसी 2020 विवरण :
श्रेणी का नाम | रिक्त पद |
UR | 42 |
EWS | 12 |
OBC | 26 |
SC | 32 |
ST | 03 |
कुल योग | 115 पद |
एनएचएम उत्तराखण्ड सीएचओ रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मानदंड :
शैक्षिणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से जीएनएम / बीएससी (नर्सिंग) से उत्तीर्ण होना चाहिए तथा भारत में किसी भी नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है।
आयु सीमा : दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालाँकि, एससी और एसटी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
राष्ट्रीयता : भारतीय।
चयन प्रक्रिया : इस एनएचएम उत्तराखण्ड सीएचओ रिक्रूटमेंट 2020 (NHM UK CHO Bharti 2020) में कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट प्रोग्राम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर उम्मीदवार का चयन निर्धारित उच्चतम शैक्षिणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार मेरिट सूची से किया जायेगा।
आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
एनएचएम उत्तराखंड सीएचओ भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूके एनएचएम सीएचओ भर्ती 2020 (NHM Uttarakhand CHO Bharti 2020 Online Form) के लिए उत्तराखण्ड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट (www.ukhfws.org) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 29 अक्टूबर 2020 से 07 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NHM UKHFWS CHO Bharti 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 28 अक्टूबर 2020.
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 29 अक्टूबर 2020.
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 नवम्बर 2020.
NHM UKHFWS CHO Vacancy 2020 – उपयोगी लिंक :
Important Links Area | |
आधिकारिक विज्ञापन लिंक | डाउनलोड करें |
ऑनलाइन आवेदन लिंक | अप्लाई करें |
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें | फ्री जॉब अलर्ट |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | यहाँ क्लिक करें |
महत्वपूर्ण निर्देश : उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस यूके एनएचएम सीएचओ भर्ती 2020 (NHM Uttarakhand CHO Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन (Advt. No. 1667/NHMUK/HR/2020-21/313) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।