पुणे जिल्हा परिषद भरती 2020 – 1120 मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स एवं विभिन्न वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020

Pune Zilla Parishad Bharti 2020 – पुणे जिल्हा परिषद (ZP Pune) ने पुणे आरोग्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय आरोग्य अभियान, कोविड-19 सहित अन्य कार्यक्रमों में मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आरोग्य सेविका वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु विज्ञापन जारी किया है। जिला परिषद पुणे द्वारा पुणे जिल्हा परिषद भरती 2020 हेतु योग्य अभ्यर्थयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस जिला परिषद पुणे भर्ती 2020 के तहत 1120 रिक्तियां प्रकाशित की गयी है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस पुणे जिल्हा परिषद रिक्ति 2020 (ZP Pune Bharti 2020) हेतु पुणे जिल्हा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट (www.punezp.mkcl.org) के माध्यम से 09 अगस्त 2020 से 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पुणे जिल्हा परिषद रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

पुणे जिल्हा परिषद भरती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : पुणे जिल्हा परिषद – पुणे।
  • पदों की संख्या : 1120 पद।
  • पद का नाम : विभिन्न पद।
  • नौकरी का प्रकार : महाराष्ट्र सरकारी नौकरी
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आवेदन करने की तारीख : 09 अगस्त 2020 से 16 अगस्त 2020 तक।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.punezp.mkcl.org
  • नौकरी का स्थान : पुणे, महाराष्ट्र।

पद-वार पुणे जिल्हा परिषद वैकेंसी 2020 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान
आयुष मेडिकल ऑफिसर 256 ₹ 28,000/- (प्रति माह)
मेडिकल ऑफिसर 56
स्टाफ नर्स (Staff Nurse) 300 ₹ 20,000/- (प्रति माह)
आरोग्य सेविका (Health Worker) 476 ₹ 18,000/- (प्रति माह)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 32 ₹ 17,000/- (प्रति माह)
कुल योग 1120 पद

जिला परिषद पुणे भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

पुणे जिल्हा परिषद जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता : पद-वार शैक्षणिक योग्यता एवं उच्चतम वयोमर्यादा निम्न प्रकार है :

पद नाम (पदाचे नाव) आवश्यक किमान शैक्षणिक अर्हता उच्चतम वयोमर्यादा
आयुष वैद्यकीय अधिकारी BAMS 43 वर्ष
वैद्यकीय अधिकारी BDS 43 वर्ष
स्टाफ नर्स (अधिपरिचारिका) GNM / B.Sc. (Nursing) 43 वर्ष
आरोग्य सेविका ANM 43 वर्ष
डाटा एंट्री ऑपरेटर Graduation & Typing Skill 38 वर्ष

राष्ट्रीयता : भारतीय।

चयन प्रक्रिया : इस पुणे जिल्हा परिषद रिक्रूटमेंट 2020 में उपर्युक्त पदों के लिए उम्मीदवार का चयन जिला परिषद पुणे के भरती नियमों के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

पुणे जिल्हा परिषद भरती 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस जिला परिषद पुणे भर्ती 2020 के लिए पुणे जिल्हा परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट (www.punezp.mkcl.org) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 09 अगस्त 2020 से 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ZP Pune Bharti 2020 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख : 09 अगस्त 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 16 अगस्त 2020.

ZP Pune Vacancy 2020 – मत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय उम्मीदवार, जो महाराष्ट्र के मूल निवासी है उनसे अनुरोध किया जाता है कि पुणे जिल्हा परिषद रिक्रूटमेंट 2020 ( Pune Zilla Parishad Bharti 2020 ) के विरूद्ध ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, पुणे जिल्हा परिषद (ZP Pune) की ओर से जारी किए गए आधिकारिक विज्ञापन की जांच भलीभांति कर लें ताकि आवेदन करने में कोई त्रुटि न हो।  कृपया, अधिक जानकारी हेतु जिला परिषद पुणे की अधिकृत वेबसाइट (www.punezp.mkcl.org) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status