पंजाब वक्फ बोर्ड भर्ती 2020 – 173 क्लर्क,असिस्टेंट, चपरासी एवं विभिन्न वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020

Punjab Waqf Board Bharti 2020 – पंजाब वक्फ बोर्ड (PWB) ने क्लर्क,असिस्टेंट, चपरासी एवं विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। बोर्ड द्वारा पंजाब वक्फ बोर्ड भर्ती 2020 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस भर्ती (Punjab Waqf Board Recruitment 2020) के तहत कुल 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

इच्छुक एवं आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थी इस पंजाब वक्फ बोर्ड जॉब्स 2020 के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट (www.waqf.punjab.gov.in) के माध्यम से 31 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पंजाब वक्फ बोर्ड रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

पंजाब वक्फ बोर्ड भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • बोर्ड का नाम : पंजाब वक्फ बोर्ड (PUNJAB WAKF BOARD)।
  • विज्ञापन संख्या : 3(207)/Estab. III.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 173 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : पंजाब सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 31 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.waqf.punjab.gov.in | www.pbwakf.org
  • नौकरी का स्थान : पंजाब।

पोस्ट वाइज पंजाब वक्फ बोर्ड वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
अकाउंट्स क्लर्क 06 ₹ 10300-34800 (ग्रेड पे 3200/-)
सेक्शन ऑफिसर/ एस्टेट ऑफिसर/ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर 10 ₹ 10300-34800 (ग्रेड पे 4800/-)
रेंट कलेक्टर/ असिस्टेंट EOs / क्लर्क 79 ₹ 10300-34800 (ग्रेड पे 3200/-)
लीगल सपोर्ट असिस्टेंट 27
सीनियर असिस्टेंट 17 ₹ 10300-34800 (ग्रेड पे 4400/-)
चपरासी (Peon) 34 श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर
कुल योग 173 पद 

पंजाब वक्फ बोर्ड रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

पंजाब वक्फ बोर्ड जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता :

  • अकाउंट्स क्लर्क के लिए : अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक उत्तीर्ण हो।
  • सेक्शन ऑफिसर / एस्टेट ऑफिसर/ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक/ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तथा सुपरवाइजर क्षेत्र में अनुभव रखने वाले व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी।
  • रेंट कलेक्टर / असिस्टेंट EOs / क्लर्क/ सीनियर असिस्टेंट के लिए : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (या उससे अधिक योग्यता) उत्तीर्ण होना  चाहिए।
  • लीगल सपोर्ट असिस्टेंट : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी उपाधि होना चाहिए।
  • चपरासी के लिए : उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा : दिनांक 01 जुलाई 2020 को उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस पंजाब वक्फ बोर्ड रिक्रूटमेंट 2020 में उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन क्रमशः साक्षात्कार,  कौशल परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर  किया जायेगा। जबकि, चपरासी पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटर में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क (₹ 500/-) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

पंजाब वक्फ बोर्ड भर्ती 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब वक्फ बोर्ड क्लर्क,असिस्टेंट, चपरासी एवं विभिन्न वैकेंसी भर्ती 2020 में अप्लाई करने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट (www.waqf.punjab.gov.in) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 31 अगस्त 2020 से 24 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Punjab Waqf Board Bharti 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 31 अगस्त 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 सितम्बर 2020.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि: 25 सितम्बर 2020.

Punjab Waqf Board Vacancy 2020 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
ऑफिसियल विज्ञापन लिंक Short Notice | Detailed Notice
ऑनलाइन आवेदन लिंक न्यू रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक लिंक-1 | लिंक-2

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : पंजाब राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस पंजाब वक्फ बोर्ड विभिन्न वैकेंसी भर्ती 2020 (Punjab Waqf Board Recruitment 2020) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का भर्ती अधिसूचना (Advt. No. : 3(207)/Estab. III) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट (www.waqf.punjab.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status