राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर सिलेबस 2020 – HCRAJ वाहन चालक भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया यहाँ देखें।

Rajasthan High Court Driver Syllabus 2020 in Hindi – राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने विज्ञापन संख्या रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/वाहन चालक/2020/388 के अंतर्गत राजस्थान हाई कोर्ट वाहन चालक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 हेतु नवीनतम पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। वे  उम्मीदवारों जो 72 वाहन चालक (ड्राइवर) पदों पर नियुक्ति  के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले है और जो इस HCRAJ ड्राइवर भर्ती 2020 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है वे अभ्यर्थी इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर सिलेबस 2020 की जाँच कर सकते है और लेटेस्ट सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते है। राजस्थान उच्च न्यायालय वाहन चालक पाठ्यक्रम 2020 से सम्बंधित जानकारी जैसे प्रश्नो की संख्या, विषय, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क सिलेबस 2020 हाइलाइट्स :

  • उच्च न्यायालय का नाम : राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर।
  • परीक्षा का नाम : राजस्थान हाई कोर्ट वाहन चालक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020।
  • विज्ञापन संख्या : रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/वाहन चालक/2020/388
  • पद का नाम : वाहन चालक (ड्राइवर)।
  • प्रकाशित रिक्तियों की संख्या : 72 पद
  • आर्टिकल का प्रकार : सिलेबस
  • सिलेबस का मोड : ऑनलाइन।
  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.hcraj.nic.in

राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर चयन प्रक्रिया :

राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर पद पर अभ्यर्थी का चयन निम्नवत महत्वपूर्ण तीन चरणों के आधार पर किया जायेगा जिनके निर्धारित अंक निम्न प्रकार है :

चरण निर्धारित अंक
लिखित परीक्षा (Screening Test) 100
जॉब टेस्ट (Job Test) 90
व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) 10
कुल अंक 200

राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम 2020 :

सभी उम्मीदवारों को ड्राइवर पद पर नियुक्ति के लिए निम्नलिखित तीन चरणों से गुजरना होगा :

चरण -1 : लिखित परीक्षा  (Screening Test) –

परीक्षा पैटर्न – लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है :

  • लिखित परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा।
  • लिखित परीक्षा ओएमआर उत्तर पुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में गलत उत्तर हेतु कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • परीक्षा 12 वीं कक्षा के आधार पर होगी।

राजस्थान हाई कोर्ट वाहन चालक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 हेतु परीक्षा पैटर्न तथा पाठ्यक्रम निम्न प्रकार होगा :

विषय / प्रसंग अंक
हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में लिखे हुए यातायात निर्देश, यातायात से सम्बंधित साईन बोर्ड, पथ-निर्देश आदि को पढ़ने व् समझने के ज्ञान से सम्बंधित। 20
वाहन एवं रोड साइड के मरम्मत के तकनीकी ज्ञान से सम्बंधित। 20
यातायात नियमों के ज्ञान से सम्बंधित। 30
यातायात चिन्हों के ज्ञान से सम्बंधित। 30
कुल अंक 100 अंक

चरण -2 : जॉब टेस्ट (Job Test) –

जॉब टेस्ट के अंतर्गत ड्राइविंग टेस्ट और रोड साइड मरम्मत परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए निम्नलिखित अंक निर्धारित किये गए है :

  • ड्राइविंग टेस्ट के लिए : 70 अंक।
  • रोड साइड मरम्मत परीक्षा के लिए : 20 अंक।

चरण -3 :  व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) –

आवेदक की वाहन चालक के पद पर नियुक्ति हेतु समग्र उपयुक्तता आंकलित करने के उद्देश्य से व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। जिसमें अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

जॉब टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए लिखित परीक्षा में पासिंग मार्क्स :

  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए : 45 अंक।
  • अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए : 50 अंक।

मेरिट लिस्ट : चयन के लिए सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट उनके द्वारा जॉब टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त कुल समग्र अंक  (Total Aggregate Marks) के आधार पर तैयार की जाएगी।

Important Links Area
रिक्रूटमेंट विवरण लिंक राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर भर्ती 2020
राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क सिलेबस 2020 डाउनलोड लिंक डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण निर्देश – सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि राजस्थान हाई कोर्ट ड्राइवर सिलेबस 2020 (Rajasthan High Court Driver Syllabus 2020 in Hindi) का मिलान आधिकारिक पाठ्यक्रम से जरूर पढ़ लें। जिससे कोई विसंगति न हो।

निवेदन – आप सभी से निवेदन है कि इस राजस्थान हाई कोर्ट वाहन चालक परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम लिंक को अपने दोस्तों को WhatsApp ग्रुप, फेसबुक एवं ट्विटर या अन्य सोशल चैनलों पर अधिक से अधिक शेयर करें। सरकारी नौकरी दैनिक अपडेट की जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट (www.rojgarresulthindi.com) से जुड़े रहे।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status