राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 – RPSC 6000 प्राध्यापक – स्कूल शिक्षा वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 04 जून 2022

Rajasthan School Lecturer Bharti 2022 – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम, 2021 के अन्तर्गत प्राध्यापक – स्कूल शिक्षा (School Lecturer) ग्रेड-I के विभिन्न विषयों के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस राजस्थान स्कूल प्राध्यापक भर्ती 2022 के तहत कुल 6000 रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं, जिनमें पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस राजस्थान स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.rpsc.rajasthan.gov.in) के माध्यम से 05 मई 2022 से 04 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस RPSC स्कूल प्राध्यापक भर्ती 2022 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार।
  • भर्ती आयोग का नाम : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)।
  • विज्ञापन संख्या : 02/परीक्षा/प्राध्यापक/ स्कूल शिक्षा/RPSC / EP-I/ 2022-23.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 6000 पद।
  • नौकरी का प्रकार : राजस्थान सरकारी नौकरी | टीचिंग जॉब्स
  • आवेदन करने की अवधि : 05 मई 2022 से 04 जून 2022 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • अधिकृत वेबसाइट : www.rpsc.rajasthan.gov.in
  • नौकरी का स्थान : राजस्थान।

राजस्थान स्कूल लेक्चरर वैकेंसी 2022 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद मानदेय (सैलरी)
प्राध्यापक – स्कूल शिक्षा (School Lecturer) 6000 पे-मैट्रिक्स लेवल L- 12

विषय-वार राजस्थान स्कूल प्राध्यापक रिक्ति 2022 विवरण :

क्रमांक विषय रिक्त पद
1. Biology 162
2. Music 12
3. Agriculture 280
4. History 807
5. Political Science 1196
6. Sanskrit 194
7. Home Science 22
8. Math 68
9. Sociology 13
10. Punjabi 15
11. Coach (Wrestling) 01
12. Coach (Hockey) 01
13. Coach (Football) 03
14. Commerce 130
15. Drawing 70
16. Geography 793
17. Hindi 1462
18. English 342
19. Chemistry 122
20. Physics 82
21. Economics 62
22. Public Administration 09
23. Urdu 40
24. Coach (Kho Kho) 01
25. Coach (Gymnastic) 01
26. Physical Education 112
TOTAL 6000 पद

RPSC स्कूल प्राध्यापक भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को प्रासंगिक विषय के साथ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और उसके पास राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी हेतु अधिकृत विज्ञापन आवेदन करने से पूर्व अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा : दिनांक 01 जनवरी 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस राजस्थान स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट 2022 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) माध्यम से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी/एमबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹ 350/-
नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/ MBC/ EWS अभ्यर्थियों के लिए ₹ 250/-
SC/ ST तथा 2.50 लाख से काम आया वाले अभ्यर्थियों के लिए ₹ 150/-

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस RPSC स्कूल प्राध्यापक भर्ती 2022 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट (www.rpsc.rajasthan.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

RPSC School Lecturer Bharti 2022 –  महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 05 मई 2022.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 जून 2022.
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 04 जून 2022.

RPSC School Lecturer Vacancy 2022 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
अधिकृत भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : माध्यमिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी राजस्थान से निवासी पात्र उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस राजस्थान स्कूल प्राध्यापक भर्ती 2022 ( Rajasthan School Lecturer Bharti 2022 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन (उपर्युक्त) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्ययन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। RPSC भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की अधिकृत वेबसाइट यानि www.rpsc.rajasthan.gov.in विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status