यूबीटीईआर स्टाफ नर्स भर्ती 2021 – UBTER 1238 स्टाफ नर्स (ग्रुप ‘C’) वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 02 मई 2021

UBTER Staff Nurse Bharti 2021 – उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) ने चिकित्सा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत स्टाफ नर्स (ग्रुप ‘C’) पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन देहरादून द्वारा यूबीटीईआर स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस UBTER भर्ती 2021 के तहत कुल 1238 रिक्तियां विज्ञापित की गयी हैं जिनमें 990 पद स्टाफ नर्स (महिला) एवं 248 पद स्टाफ नर्स (पुरुष) के शामिल है।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले उम्मीदवार इस यूबीटीईआर स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2021 के लिए उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् की अधिकृत वेबसाइट (www.ubter.in OR www.ubtersn.in) के माध्यम से 05 फरवरी 2021 से 02 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस उत्तराखंड स्टाफ नर्स भर्ती 2021 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

यूबीटीईआर स्टाफ नर्स भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : चिकित्सा विभाग, उत्तराखंड सरकार।
  • विज्ञापन संख्या : 799/उप्राशिप /चि0वि0उप0भ0/2020-21
  • रिक्तियों की संख्या : 1238 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : उत्तराखंड सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 05 फरवरी 2021 से 02 मई 2021 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.ubter.in | www.ubtersn.in
  • नौकरी का स्थान : देहरादून, उत्तराखण्ड।

यूबीटीईआर स्टाफ नर्स वैकेंसी 2020-21 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (सैलरी)
स्टाफ नर्स (महिला) 990 ₹ 9300 – 34800/- ग्रेड पे 4600/-
स्टाफ नर्स (पुरुष) 248
कुल योग 1238 पद

श्रेणी-वार UBTER स्टाफ नर्स रिक्ति 2021 विवरण :

श्रेणी का नाम रिक्त पदों की संख्या
स्टाफ नर्स (महिला) स्टाफ नर्स (पुरुष)
UR 665 144
EWS 106 26
OBC 119 29
SC 170 42
ST 30 07
योग 990 248

यूबीटीईआर स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से नर्सिंग में बी0एस0सी0 उत्तीर्ण अथवा उसके पास GNM डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा : दिनांक 01 जनवरी, 2020 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : उत्तराखंड स्टाफ नर्स भर्ती 2021 में उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन/परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (नेट-बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड) माध्यम से करना होगा। श्रेणी-वार परीक्षा शुल्क निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम परीक्षा शुल्क
अनारक्षित (सामान्य) / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹ 800/-
एससी/ एसटी/ विकलांग/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹ 400/-

यूबीटीईआर स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् की ऑफिसियल वेबसाइट (www.ubter.in OR www.ubtersn.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 05 फरवरी 2021 से 02 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UBTER Staff Nurse Bharti 2020-21  – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि : 05 फरवरी 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 02 मई 2021.
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 02 मई 2021.
  • लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : Update Later.

UBTER Staff Nurse Vacancy 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
संशोधित विज्ञप्ति लिंक डाउनलोड करें
भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण निर्देश : उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो उत्तराखण्ड के मूल निवासी है, उनसे आग्रह किया जाता है कि इस UBTER स्टाफ नर्स भर्ती 2021 (UBTER Staff Nurse Bharti 2021) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, UBTER भर्ती 2021 से सम्बंधित अन्य अपडेट के लिए उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट (www.ubter.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status