यूकेएसएसएससी जेई भर्ती 2022 – UKSSSC 76 जूनियर इंजीनियर (JE) वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022

UKSSSC JE Bharti 2021-22 – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप C के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा यूकेएसएसएससी जेई भर्ती 2022 हेतु  योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021 के तहत कुल 76 रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं।

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस यूकेएसएसएससी जेई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.sssc.uk.gov.in) के माध्यम से 15 दिसम्बर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस UKSSSC कनिष्ठ अभियन्ता भर्ती 2022 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

UKSSSC JE Vacancy 2022 Latest News in Hindi

लेटेस्ट अपडेट 12 अक्टूबर 2021 को : उत्तराखंड सरकार पेयजल में जूनियर इंजीनियर के नये 350 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। समाचार सूत्रों के मुताबिक, पेयजल एवं जल संसाधन विभाग ने न्यू एई जेई के खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया है। अधिक जनकए के लिए उत्तराखंड जूनियर इंजीनियर वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़ें।

UKSSSC जूनियर इंजीनियर वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़

यूकेएसएसएससी जेई भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में :

  • आयोग का नाम :  उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)।
  • विज्ञापन संख्या : 40/UKSSSC/2021.
  • पदों की संख्या : 76 पद।
  • पद का नाम : कनिष्ठ अभियन्ता (JE)।
  • नौकरी का प्रकार : उत्तराखण्ड सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : 15 दिसम्बर से 28 जनवरी 2022 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in .
  • नौकरी का स्थान : उत्तराखण्ड।

UKSSSC जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2021-22 विवरण :

पोस्ट का नाम पदों की संख्या वेतनमान
जूनियर इंजीनियर (JE) 76 रु. 44,900 – 1,42,400 (लेवल -07)

विभाग एवं कोटि वार यूकेएसएसएससी जेई वैकेंसी 2021 विवरण :

विभाग का नाम डिसिप्लिन रिक्तियों की संख्या
उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVN) सिविल 25 (UR-11, EWS-02, OBC-07, SC-04, ST-01)
पावर ट्रांस्मिशन कारपोरेशन (PTCUL) सिविल 05 (UR-0, EWS-0, OBC-03, SC-01, ST-01)
उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल 10 (UR-04, EWS-02, OBC-02, SC-02, ST-0)
जल विद्युत निगम लिमिटेड इलेक्ट्रिकल 15 (UR-07, EWS-01, OBC-01, SC-05, ST-0)
जल विद्युत निगम लिमिटेड मैकेनिकल 10 (UR-04, EWS-01, OBC-01, SC-03, ST-01)
कुल योग 76 पद

UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिणिक अर्हता : आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से अभियांत्रिकी की सम्बंधित शाखा में 03 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा (01.07.2021 को) : इस भर्ती (UKSSSC Junior Engineer Bharti 2021-22) में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 & 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

यूकेएसएसएससी चयन प्रक्रिया : इस UKSSSC कनिष्ठ अभियन्ता भर्ती 2021-22 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायगा।

आवेदन शुल्क : इस उत्तराखण्ड कनिष्ठ अभियन्ता भर्ती 2021 में अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा फीस का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और सीएससी केंद्र के माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार परीक्षा शुल्क विवरण निम्न प्रकार है :

परीक्षा शुल्क विवरण
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए रु. 00/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रु. 00/-

यूकेएसएसएससी जेई भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेएसएसएससी जेई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए आवेदन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट (www.sssc.uk.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UKSSSC JE Vacancy 2021-22 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 10 दिसम्बर 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 15 दिसम्बर 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2022.
  • ऑनलाइन परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 30 जनवरी 2022.
  • लिखित परीक्षा का अनुमानित समय : जून 2022.

UKSSSC Junior Engineer Bharti 2021 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो उत्तराखण्ड के निवासी है से आग्रह किया जाता है कि इस UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 ( UKSSSC JE Bharti 2021-22 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आगामी अधिकृत विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/ अध्ययन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। UKSSSC भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए कृपया, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.sssc.uk.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status