यूपी प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 2024 – उ.प्र. के 21 जिलों में 1465 पीआरडी जवानों की होगी भर्ती। यहाँ पूरी डिटेल्स पढ़ें।

UP Prantiya Rakshak Dal Bharti 2024 – युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 21 जिलों में पीआरडी जवानों की भर्ती/ चयन हेतु अधिसूचना जारी की है। विभाग द्वारा जल्द ही यूपी प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 2024 के लिए 10 वीं पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इस उत्तर प्रदेश पीआरडी जवान भर्ती 2024 के तहत करीब 1465 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती में अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत (293) पदों पर महिलाओं का चयन किया जायेगा। इसके लिए विभाग शीघ्र ही द्वारा जिले स्तर पर अलग-2 भर्ती विज्ञापन जारी किये जायेंगे।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस यूपी प्रांतीय रक्षक दल वैकेंसी 2024 के लिए आगामी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस उत्तर प्रदेश प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 2024 ( UP PRD Jawan Bharti 2024 ) से सम्बंधित जानकारी जैसे रिक्त पद, पात्रता एवं शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

यूपी प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 2024 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार।
  • विज्ञापन संख्या : जल्द जारी होगी।
  • रिक्तियों की संख्या : 1465 पद।
  • नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : जल्द जारी की जाएगी।
  • आवेदन करने का तरीका : ऑनलाइन/ ऑफलाइन।
  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.prdandyouthwelfare.up.gov.in
  • नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।

यूपी प्रांतीय रक्षक दल वैकेंसी 2024 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान (अनुमन्य ड्यूटी भत्ता)
पीआरडी जवान 1465 रु. 395/- (प्रति दिन)

जिले-वार यूपी पीआरडी जवान वैकेंसी 2024 विवरण :

क्रमांक जिला का नाम रिक्त पद
1- लखनऊ 320
2- उन्नाव
3- अयोध्या
4- बस्ती
5- सिद्धार्थनगर
6- संत कबीरनगर
7- गोरखपुर
8- महाराजगंज
9- आजमगढ़
10- बलिया
11- वाराणसी
12- जौनपुर
13- प्रयागराज
14- कानपुर नगर
15- कासगंज
16- बुलंदशहर
17- मेरठ
18- मुरादाबाद
19- बरेली
20- मुजफ्फरनगर
21- सहारनपुर
कुल योग 1465 पद (Expected)

UP Prantiya Rakshak Dal Bharti 2024 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाईस्कूल) उत्तीर्ण तथा उसे किसी अपराध में दोषी नहीं होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2024 को) : उम्मीदवार को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

स्थानीयता : अभ्यर्थी को सम्बंधित शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

शारीरिक पात्रता :

मानक पुरुष महिला
ऊंचाई 167.7 cm (एससी वर्ग के लिए 160 cm) 152 सेंटीमीटर (एससी वर्ग के लिए 147 cm)
सीना 78.8 cm बिना फुलाए (एससी वर्ग के लिए 76.5 cm) N/A

चयन प्रक्रिया : इस उत्तर प्रदेश पीआरडी जवान भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का नियुक्ति/ चयन निम्नलिखित मानकों के आधार पर किया जायेगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आगामी भर्ती विज्ञापन का इंतज़ार करें।

  • शैक्षिक योग्यता की मेरिट सूची।
  • शारीरिक पात्रता।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण।
  • ट्रेड विशेष की योग्यता वालों को प्राथमिकता।
  • चिकित्सा परीक्षण।

आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क आगामी भर्ती विज्ञापन के अनुसार होगा।

उत्तर प्रदेश पीआरडी जवान भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूपी प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 2024 के लिए उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.prdandyouthwelfare.up.gov.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आगामी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

UP PRD Jawan Bharti 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : Coming Soon.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : Coming Soon.

UP Prantiya Rakshak Dal Vacancy 2024 – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम चैनल फॉलो करें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें
नवीनतम सरकारी नौकरी देखें Rojgar Result

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में संविदा नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस उत्तर प्रदेश पीआरडी जवान भर्ती 2024 ( UP Prantiya Rakshak Dal Bharti 2024 ) में अप्लाई करने से पूर्व भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि ) का आगामी विज्ञापन के माध्यम से भलीभांति जाँच कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, UP PRD जवान भर्ती 2024 की अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.prdandyouthwelfare.up.gov.in) विजिट करें।

9 thoughts on “यूपी प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 2024 – उ.प्र. के 21 जिलों में 1465 पीआरडी जवानों की होगी भर्ती। यहाँ पूरी डिटेल्स पढ़ें।”

  1. मैं भूतपूर्व सैनिक हुं मुझे PRD की नौकरी करना चाहते हैं महोदय से प्रार्थना है।

    Reply
  2. मै भूतपूर्व सैनिक आषिरत हूं मैं P R D नैकरी करना चाहता हूँ महोदय जी से पराथना करता हूँ

    Reply
  3. Sir mai bahut gareeb hu mujhe Paiso ki shakht jarurat hai mai bahut logo kja paisa udhar ho chuka hu aur PRD me naukari karke sabka Paisa dunga Please meri help kijiye

    Reply
  4. सर मुझे भी बहुत जरूरत है मैं एक गरीब किसान का बेटा हूं मेरे पास बहुत कर्ज है ।मुझे पैसे की बहुत सख्त जरूरत है पीआरडी में नौकरी करना चाहता हु।

    Reply

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status