यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 – UPPSC 2382 चिकित्सा अधिकारी (MO) वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 02 जनवरी 2023

UPPSC Medical Officer Bharti 2022 – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग उ0प्र0 (एलोपैथी) के अन्तर्गत विभिन्न विशेषज्ञताओं में चिकित्सा अधिकारी (MO) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के तहत कुल 2382 रिक्तियां प्रकाशित की गई हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए उ.प्र. लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से 05 दिसम्बर 2022 से 02 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस यूपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण  जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, उ.प्र. (एलोपैथी)।
  • भर्ती आयोग का नाम : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC).
  • विज्ञापन संख्या : 01/E-1/S-8/2022-23.
  • प्रकाशित पदों की संख्या : 2382 पद।
  • नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : 05 दिसम्बर 2022 से 02 जनवरी 2023 तक।
  • आवेदन की विधि : ऑनलाइन।
  • ऑफिशियल वेबसाइट : www.uppsc.up.nic.in
  • नौकरी का स्थान :  उत्तर प्रदेश।

यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी 2022 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान
मेडिकल ऑफिसर ग्रेड -II 2382 ₹ 67700-208700/- (लेवल-11)

विशेषज्ञता-वार यूपी चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2022 विवरण :

विभाग संख्या विशेषज्ञता रिक्त पद
S-8/1 गायनकोलाॅजिस्ट 346
S-8/2 एनेस्थेटिस्ट 476
S-8/3 पीडियाट्रिशियन 418
S-8/4 रेडियोलाॅजिस्ट 68
S-8/5 पैथोलाॅजिस्ट 06
S-8/6 जनरल सर्जन 401
S-8/7 जनरल फिजिशियन 488
S-8/8 ऑफ्थोमोलाॅजिस्ट 05
S-8/9 ऑर्थोपेडिशियन 02
S-8/10 ई0एन0टी0 स्पेशियलिस्ट 29
S-8/11 डर्मेटोलाॅजिस्ट 46
S-8/12 साइकियाट्रिस्ट 32
S-8/13 माइक्रोबायोलाॅजिस्ट 08
S-8/14 फाॅरेंसिक स्पेशियलिस्ट 52
S-8/15 पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट 05
कुल योग 2382 पद

UPPSC Medical Officer Bharti 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : भारतीय चिकित्सा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एम.बी.बी.एस की उपाधि अथवा संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम -2019 के अधीन मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर चिकित्सा उपाधि होना चाहिए। कृपया, इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा (01 जुलाई 2022 को ) : इस यूपी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड -II भर्ती 2022 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस उत्तर प्रदेश चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 में, मेडिकल ऑफिसर (एमओ) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सभी श्रेणियों के आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा। श्रेणी-वार निर्धारित आवेदन शुल्क निम्न प्रकार हैं :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क)
GEN और OBC के लिए  : ₹ 105/-
SC / ST और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए : ₹ 65/-
PH श्रेणी के लिए : ₹ 25/-

UPPSC चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक एवं निर्धारित अर्हताधारी उम्मीदवार यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP Medical Officer Bharti 2022 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि : 05 दिसम्बर 2022.
  • ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि : 02 जनवरी 2023.
  • आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि  : 02 जनवरी 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन सबमिट किये जाने की अंतिम तिथि : 05 जनवरी 2023.

UPPSC Medical Oficer Vacancy 2022 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
आधिकारिक भर्ती विज्ञापन डाउनलोड लिंक Hindi | English
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Channel
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस यूपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 ( UPPSC Medical Officer Bharti 2022 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से सूक्ष्मता एवं गहनता से अवलोकन /अध्ययन कर लें और फिर प्रकाशित नोर्देशों के अनुसार ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, UPPSC भर्ती 2022 की विस्तृत विवरण के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
Join Telegram Group