पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई भर्ती 2021 – WBPRB 1088 सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेक्टर वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021

West Bengal Police SI Bharti 2021 – पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने सब-इंस्पेक्टर और लेडी सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। डब्ल्यूबीपीआरबी द्वारा पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए महिला एवं पुरुष पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन अथवा   ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस पश्चिम बंगाल पुलिस दरोगा भर्ती 2021 के तहत कुल 1088 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं, जिनमें 753 पद सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच), 185 पद सब-इंस्पेक्टर (आर्म्ड ब्रांच – केवल पुरुष) तथा 150 पद लेडी सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच) के शामिल हैं।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले बेरोजगार अभ्यर्थी इस वेस्ट बंगाल पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पश्चिम बंगाल की आधिकारिक वेबसाइट (www.wbpolice.gov.in) के माध्यम से 22 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पश्चिम बंगाल पुलिस दरोगा नौकरी 2021 से सम्बंधित जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : पुलिस विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार।
  • भर्ती बोर्ड का नाम : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB)
  • विज्ञापन संख्या : WBPRB/NOTICE – 2021/3 (SI/LSI – 20).
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 1088 पोस्ट्स ।
  • नौकरी का प्रकार : पश्चिम बंगाल सरकारी नौकरी
  • आलेख की श्रेणी : पुलिस जॉब्स
  • आवेदन की तिथि : 22 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.wbpolice.gov.in
  • नौकरी का स्थान : पश्चिम बंगाल।

पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान
सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच) 753 ₹ 32,100 – 82,900/- (लेवल -10)
लेडी सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड ब्रांच) 150
सब-इंस्पेक्टर (आर्म्ड ब्रांच – केवल पुरुष) 185
कुल योग 1088 पद

श्रेणी वार पश्चिम बंगाल पुलिस दरोगा रिक्ति 2021 विवरण :

श्रेणी का नाम रिक्तियों की संख्या रिक्ति की कुल संख्या
अन-आर्म्ड ब्रांच आर्म्ड ब्रांच – केवल पुरुष
पुलिस एसआई लेडी पुलिस एसआई पुलिस एसआई
अनारक्षित (UR) 413 82 101 596
अनुसूचित जाति (SC) 166 33 41 240
अनुसूचित जनजाति (ST) 45 09 11 65
ओबीसी – A 76 15 19 110
ओबीसी – B 33 11 13 77
कुल योग 753 150 185 1088

वेस्ट बंगाल पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

पश्चिम बंगाल पुलिस दरोगा शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष संस्था से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए विभागीय भर्ती नोटिस देखें।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस पश्चिम बंगाल पुलिस दरोगा भर्ती 2021 (West Bengal Police SI Recruitment 2021) में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), फाइनल लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट-बैंकिंग) अथवा इ-वॉलेट के माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण
जनरल/ ओ.बी.सी. अभ्यर्थियों के लिए ₹ 270/- (आवेदन शुल्क + प्रोसेसिंग फीस)
एस.सी./ एस.टी. अभ्यर्थियों के लिए ₹ 20/- (प्रोसेसिंग फीस)

पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 हेतु पश्चिम बंगाल पुलिस की अधिकृत वेबसाइट (www.wbpolice.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 22 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अथवा संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ भरे हुए निर्धारित आवेदन पत्र को  ऑफलाइन माध्यम से 20 फरवरी 2021 को या उससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड के कार्यालय को भेजें।

WB Police SI Bharti 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • भर्ती नोटिस प्रकाशन की तिथि : 20 जनवरी 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 22 जनवरी 2021.
  • ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 फरवरी 2021.
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 23 फरवरी 2021.
  • परीक्षा की संभावित तिथि : Update Later.

WB Police SI Vacancy 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
अधिकृत अधिसूचना लिंक भर्ती सूचना | विवरणिका
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें (Active Now)
ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक डाउनलोड करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी ग्रेजुएट उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस पश्चिम बंगाल पुलिस दरोगा भर्ती 2021 (West Bengal Police SI Bharti 2021) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का उपर्युक्त विभागीय अधिसूचना/विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status