बिहार होम गार्ड भर्ती 2020 | 551 होमगार्ड (सिपाही) पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 03 अगस्त 2020

Bihar Home Guard Bharti 2020 Online Form – बिहार पुलिस विभाग सूबे में 12000 होमगार्ड जवानों की बहाली करने जा रहा है। नवीनतम समाचार के माने तो भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। यह बिहार राज्य के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है जो की आगामी बिहार होमगार्ड वैकेंसी 2020-21 का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। दरसल बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची तैयार करवा ली है। सब कुछ सही रहा तो बिहार होम गार्ड भर्ती 2020 का विज्ञापन कुछ ही महीने में जारी कर दिया जायेगा।

डीजी आर.के. मिश्रा ने सूबे के कमांडेंट के साथ बैठक में होमगार्ड जवानों की बहाली के बारे में निर्णय लिया।  उन्होने कहा है कि नयी बिहार होमगार्ड बहाली 2020 में 35 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इस बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2020 के लिए प्रस्ताव जल्द ही सरकार को भेज दिया जायेगा। आप को अवगत करा दें कि राज्य में बीते 10 सालों से होम गार्ड जवानों की बहाली नहीं हुए है। इस भर्ती से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन का तरीका, आवेदन शुल्क इत्यादि निम्नवत है।

Bihar Home Guard Vacancy Latest News in Hindi

नवीनतम अपडेट 03 जुलाई 2020 को : केंद्रीय चयन परिषद् (सिपाही भर्ती), बिहार ने बिहार पुलिस विभाग के अंतर्गत बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर 12 वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती 2020 के लिए सीएसबीसी की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से 03 जुलाई 2020 से 03 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि की जानकारी निम्नवत है।

बिहार होम गार्ड भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : पुलिस विभाग, बिहार सरकार।
  • विज्ञापन संख्या : 02/2020.
  • रिक्तियों की संख्या : 551 पोस्ट्स।
  • पद का नाम : होमगार्ड (सिपाही)।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार राज्य सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 03 जुलाई 2020 से 03 अगस्त 2020 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • ऑफिसियल वेबसाइट :  www.biharpolice.bih.nic.in OR www.csbc.bih.nic.in
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

Bihar Home Guard Vacancy 2020 का विवरण :

पोस्ट का नाम पदों की संख्या वेतनमान (सैलरी)
होमगार्ड (सिपाही) 551 पद रु. 21700 – 69100/- (लेवल -3) प्रतिमाह

श्रेणी-वार बिहार पुलिस होमगार्ड रिक्ति विवरण :

श्रेणी आम अभ्यर्थी (फ्रेशर्स) के लिए गृह रक्षक (होम गार्ड) के लिए
GEN 99 121
EWS 25 30
BC 28 36
EBC 47 54
BC Female 08 09
SC 40 48
ST 03 03
योग 251 301
कुल योग 551 पद

बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती 2020 के लिए पात्रता मापदंड :

शैक्षिणिक योग्यता : इस बिहार होमगार्ड बहाली 2020 के लिए उम्मीदवार को किसी बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

आयु सीमा : 01 जनवरी 2020 को अभ्यर्थी की न्यूनतम तथा अधिकतम आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन देखें।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2020 में अभ्यर्थी का चयन शारीरिक मानक परिक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन तथा मेरिट लिस्ट के आधार पर  सिलेक्शन किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : इस Biahr Home Guard Bharti 2020 के लिए सभी उम्मीदवारों  को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान) से करना होगा। श्रेणीवार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण
श्रेणी का नाम शुल्क
सामान्य (GEN) रु. 450/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) रु. 450/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति (SC/ST) रु.112/-

बिहार होम गार्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2020 हेतु आवेदन करने के लिए विभाग (सीएसबीसी) की आधिकारिक वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) के माध्यम से 03 जुलाई 2020 से 03 अगस्त 2020 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Bihar Home Guard Vacancy 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि : 03 जुलाई 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 अगस्त 2020.
  • लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : Update Later.

Bihar Home Guard Bharti 2020 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
आधिकारिक भर्ती अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकरी रोजगार अलर्ट के लिए पंजीकरण करें फ्री जॉब अलर्ट
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण निर्देश : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो बिहार के मूल निवासी है, उनसे अनुरोध किया जाता है कि इस बिहार होम गार्ड भर्ती 2020 (Bihar Police Home Guard Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन (Advt. No.: 02/2020) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status