दिल्ली रोजगार बाजार नौकरी पोर्टल – दिल्ली में नौकरी ढूंढना और नौकरी देना हुआ आसान। जाने ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें।

Delhi Rojgar Bazaar Naukri Portal – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (दिल्ली सरकार) ने सोमवार यानि 27 जुलाई 2020 को दिल्ली श्रम एवं रोजगार विभाग के अन्तर्गत ‘रोजगार बाजार’ नाम से नौकरी पोर्टल लॉन्च किया है। इस दिल्ली रोजगार बाजार नौकरी पोर्टल का उद्देश्य भारत की राजधानी दिल्ली में नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वाले दोनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करवाना है। कोरोना वैश्विक महामारी  के चलते लॉकडाउन के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। अब दिल्ली लॉकडाउन से अनलॉक की ओर बढ़ रही है और कारोबार भी धीरे-2 खुलते जा रहे है। ऐसे में राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए दिल्ली सरकार ने इस नौकरी पोर्टल की शुरुआत की है।

यह दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल उन लोगो के लिए काफी उपयोगी होगा जो अपने लिए नौकरी और अपने कारोबार के लिए कर्चारियों की खोज कर रहे है। इच्छुक और जरूरतमंद अभ्यर्थी दिल्ली रोजगार बाजार वेब पोर्टल यानि www.jobs.delhi.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

दिल्ली रोजगार बाजार नौकरी पोर्टल हाइलाइट्स :

  • मुहिम का नाम : रोजगार बाज़ार।
  • विभाग का नाम : श्रम एवं रोजगार विभाग, दिल्ली सरकार।
  • मुहिम का उद्देश्य : बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना।
  • लाभार्थी : दिल्ली के बेरोजगार और  कारोबारी।
  • आलेख का प्रकार : सरकारी योजना
  • पंजीकरण का तरीका : ऑनलाइन।
  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.jobs.delhi.gov.in

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर उपलब्ध नौकरी के प्रकार :

दिल्ली सरकार ने इस नौकरी पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की नौकरियों का संग्रह किया है जो निम्न प्रकार है। आपको बता दे कि दिल्ली सरकार ने जिन नौकरियों की सूचि तैयार की है आप उसी नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। नौकरियों की श्रेणी निम्न प्रकार है :

क्रमांक नौकरी का प्रकार अंग्रेजी रूपांतरण
1- अकाउंटेंट Accountant
2- कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन Agriculture/ Farming/ Dairy
3- वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर Architect / Interior Designer
4- बैक ऑफिस / डाटा एंट्री Back Office / Data Entry
5- ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस Beautician / Spa / Wellness
6- केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड Caretaker /Domestic helper/Maid
7- कन्स्ट्रक्शन Construction
8- कंटेंट लेखक Content Writer
9- रसोइया / बावर्ची Cook / Chef
10- ग्राहक सहायता / टेली कॉलर Customer Support / Tele Caller
11- प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि Professional Artist/ Photographer/ Dancer Etc.
12- गोदाम / रसद Warehouse / Logistics Management
13- वेटर / स्टूवर्ड Waiter / Steward
14- शिक्षा Teaching
15- दर्जी / डिजाइनर Tailor / Designer
16- डिलीवरी Delivery
17- चालक Driver
18- इवेंट मैनेजमेंट Event Management
19- फ़िट्नेस ट्रेनर Fitness
20- ग्राफिक / वेब डिजाइनर Graphic / Web Designer
21- होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि Domestic/Corporate services – Painter, Plumber, Electrician, Gardener
22- चपरासी Housekeeping / Peon
23- एचआर / एडमिन HR / Admin
24- आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर IT / Hardware / Network Engineer
25- लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट Lab Technician / Pharmacist
26- कानूनी Legal
27- विनिर्माण Manufacturing
28- नर्स / वार्ड बॉय Nurse / Ward Boy
29- रिसेप्शनिस्ट Receptionist
30- बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास Sales /Marketing/ Business Development
31- सैनिटेशन / सफाईकर्मी Sanitation /Cleaning
32- सुरक्षा कर्मी Security Guard

दिल्ली रोजगार बाजार नौकरी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें :

  • सर्वप्रथम रोजगार बाजार की अधिकृत वेबसाइट (www.jobs.delhi.gov.in) ओपन करें।
  • “मुझे नौकरी चाहिए” एवं “मुझे स्टाफ चाहिए” की खोज करें।
  • अपनी जरुरत के अनुसार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें।
  • योग्यतानुसार नौकरी की श्रेणी सेलेक्ट करें।
  • अंत में अपना विवरण भरें।
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन पंजीकरण संपन्न हो जायेगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका उपर्युक्त विडिओ में भी देख सकते है।
Important Links Area
मुझे नौकरी चाहिए हेतु डायरेक्ट लिंक यहाँ क्लिक करें
मुझे स्टाफ चाहिए हेतु डायरेक्ट लिंक यहाँ क्लिक करें
अधिकारी वेबसाइट लिंक विजिट करें

Delhi Rojgar Bazaar Naukri Portal FAQs :

Q.1 : Rojgar Bazaar में पंजीकरण का तरीका क्या है ?

Ans : आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

Q.2 : रोजगार बाजार योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : बेरोजगार लोगो को रोजगार के अवसर मुहैया करना।

Q.3 : दिल्ली रोजगार बाजार में कितने प्रकार की नौकरियां उपलब्ध है ?

Ans : लगभग सभी प्रकार की नौकरियों की सूचि उपलब्ध है।

Q.4 : दिल्ली रोजगार बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?

Ans : www.jobs.delhi.gov.in

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status