बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2019 | 1722 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2019

Bihar Police Driver Constable Bharti 2019 – केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जल्द ही में बिहार पुलिस ड्राइवर सिपाही भर्ती के लिए ऑफिसियल विज्ञापन जारी किया है जिसके अंतर्गत कुल 1722 पद रिक्त है। बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड (CSBC) ने इस चालक सिपाही भर्ती का विज्ञापन महिला तथा पुरुष दोनों की सीधी नियुक्ति हेतु प्रकाशित किया है। इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2019 के लिए 30 नवंबर से 30 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2019 से जुड़ी अन्य जानकारी निम्नवत है।

बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2019 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : बिहार पुलिस , बिहार सरकार।
  • भर्ती बोर्ड का नाम : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)।
  • विज्ञापन संख्या : 05/2019.
  • रिक्तियों की संख्या : 1722 पद।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार राज्य सरकारी नौकरी
  • आलेख का श्रेणी : पुलिस जॉब्स
  • आवेदन की तिथि : 30 नवंबर से 30 दिसंबर 2019 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.csbc.bih.nic.in
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2019 का विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (सैलरी)
चालक सिपाही (ड्राइवर कांस्टेबल) 1722 ₹ 21,700 – 69,100/- लेवल -3

श्रेणी वार बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल वैकेंसी का विवरण :

श्रेणी का नाम उपलब्ध सीटों की संख्या
सामान्य वर्ग (अनारक्षित) 736
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 169
अनुसूचित जाति (ST) 266
अनुसूचित जनजाति (ST) 23
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 284
पिछड़ा वर्ग (BC) 176
पिछड़े वर्ग की महिला (BC-Female) 68
कुल रिक्तियाँ 1722

बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2019 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : इस बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) पास या समकक्ष होना अनिवार्य है तथा साथ ही साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अति आवश्यक है।

आयु सीमा (01 अगस्त 2019 को) : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 (बीस) वर्ष और अधिकतम आयु 25 (पच्चीस) वर्ष होनी चाहिए।

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल नौकरी 2019 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा :

शारीरिक दक्षता पुरुष के लिए महिला के लिए
ऊंचाई (Height)
  • जनरल / ओबीसी: 165 CMS
  • एससी / एसटी: 160 CMS
  • सभी वर्गों के लिए: 155 CMS
छाती (Chest)
  • जनरल / ओबीसी: 81-86 CMS
  • एससी / एसटी: 79- 84 CMS
  • N/A
दौड़ (Running) 1 मील (1.6 KM) 06 मिनट में 1 KM 05 मिनट में
ऊँची कूद (High Jump) न्यूनतम 04 फीट न्यूनतम 03 फीट
गोला फेंक 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेकना होगा 12 पौंड का गोला न्यूनतम 10 फीट फेकना होगा
जीप चलाने की क्षमता की जॉंच १ मिनट में ३ गियर परिवर्तन। अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल विज्ञापन देखें।

राष्ट्रीयता : भारतीय।

बिहार पुलिस चयन प्रक्रिया : इस बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2019 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित), शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा (PET) और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : General, OBC तथा EWS वर्ग से सम्बंधित उम्मीदवारों के लिए ₹450/- तथा SC, ST व PH वर्ग से सम्बंधित उम्मीदवारों के लिए ₹112/– परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है। आवेदक अपनी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा इ-चालान के माध्यम से कर सकते है।

बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए रिक्रूटमेंट बोर्ड (CSBC) की ऑफिसियल वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) पर जाकर 30 नवंबर से 30 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर वैकेंसी 2019 – मत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि : 30 नवंबर 2019.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर 2019 .
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर 2019.

बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2019 – मत्वपूर्ण लिंक :

विस्तृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण निर्देश : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो बिहार के मूल निवासी है, उनसे अनुरोध किया जाता है कि इस बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2019 (Bihar Police Driver Constable Bharti 2019) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status