बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 – CSBC 2380 फायरमैन (अग्निक) वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 25 मार्च 2021

Bihar Police Fireman Bharti 2021 – केंद्रीय चयन परिषद् (सिपाही भर्ती), बिहार ने बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन (अग्निक) के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया है। सीएसबीसी द्वारा बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 हेतु पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस बिहार पुलिस अग्निक भर्ती 2021 के तहत कुल 2380 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं, जिनमें 1487 पद पुरुषों के लिए तथा 893 पद महिलाओं के निर्धारित हैं।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले अभ्यर्थी इस बिहार पुलिस फायरमैन रिक्रूटमेंट 2021 के लिए CSBC बिहार की आधिकारिक वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) के माध्यम से 24 फरवरी 2021 से 25 मार्च 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस बिहार पुलिस फायरमैन जॉब्स 2021 से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि निम्नवत है।

बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : बिहार पुलिस , बिहार सरकार।
  • भर्ती बोर्ड का नाम : केंद्रीय चयन परिषद् (सिपाही भर्ती), बिहार।
  • विज्ञापन संख्या : 01/2021
  • पदों की कुल संख्या : 2380 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार सरकारी नौकरी
  • नौकरी की श्रेणी : पुलिस जॉब्स
  • आवेदन करने की तिथि : 24 फरवरी 2021 से 25 मार्च 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.csbc.bih.nic.in
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

बिहार पुलिस फायरमैन वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (सैलरी)
फायरमैन (अग्निक) 2380 ₹ 21,700 – 69,100/- (लेवल – 03)

श्रेणी-वार बिहार पुलिस अग्निक रिक्ति 2021 विवरण :

श्रेणी का नाम रिक्तियों की संख्या
पुरुष महिला
सामान्य वर्ग (अनारक्षित) 624 333
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 176 71
अनुसूचित जाति 237 141
अनुसूचित जनजाति 23 00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 257 162
पिछड़ा वर्ग 179 89
पिछड़े वर्ग की महिला 00 97
योग 1487 893
कुल योग 2380 पद

बिहार पुलिस फायरमैन रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 अगस्त  2020 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम उम्र 25  वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

CSBC चयन प्रक्रिया : इस बिहार पुलिस अग्निक भर्ती 2021 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार परीक्षा शुल्क इस प्रकार है :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क
जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ₹ 450/-
एससी/ एसटी/ पीएच अभ्यर्थी के लिए ₹ 112/-

बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार पुलिस फायरमैन रिक्रूटमेंट 2021 के लिए सीएसबीसी की अधिकृत वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 24 फरवरी 2021 से 25 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Police Fireman Bharti 2021  – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 24 फरवरी 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2021.
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2021.
  • लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : Update Later.

Bihar Police Fireman Vacancy 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
विस्तृत भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : बिहार पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों जो बिहार के मूल निवासी है, उनसे आग्रह किया जाता है कि इस बिहार पुलिस फायरमैन रिक्रूटमेंट 2021 (Bihar Police Fireman Bharti 2021) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन (उपर्युक्त) के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status