डब्ल्यूबीएचआरबी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 – WBHRB 6114 स्टाफ नर्स ग्रेड-II वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 26 मार्च 2021

WBHRB Staff Nurse Bharti 2021 – पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अन्तर्गत स्टाफ नर्स ग्रेड-II के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। भर्ती बोर्ड द्वारा डब्ल्यूबीएचआरबी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए योग्य भारतीय नागरिकों (महिला एवं पुरुष) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के तहत कुल 6114 रिक्तियां विज्ञापित की गयी हैं जिनमें 3974 पद जीएनएम (महिला & पुरुष) के लिए, 2032 पास बेसिक बी.एस.सी.(नर्सिंग) एवं 108 पद पोस्ट बेसिक बी.एस.सी.(नर्सिंग) के शामिल है।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले उम्मीदवार इस डब्ल्यूबीएचआरबी स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2021 के लिए वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 17 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पश्चिम बंगाल स्टाफ नर्स भर्ती 2021 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

डब्ल्यूबीएचआरबी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार।
  • विज्ञापन संख्या : R/Staff Nurse,Gr-II/08/2021.
  • रिक्तियों की संख्या : 6114 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : पश्चिम बंगाल सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 17 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.wbhrb.in
  • नौकरी का स्थान : पश्चिम बंगाल।

डब्ल्यूबीएचआरबी स्टाफ नर्स वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्तियों की संख्या वेतनमान (सैलरी)
स्टाफ नर्स ग्रेड-II 6114 ₹ 29,800/- (पे मैट्रिक्स लेवल -09)

श्रेणी-वार WBHRB स्टाफ नर्स रिक्ति 2021 विवरण :

श्रेणी का नाम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पोस्ट बेसिक बी.एस.सी.नर्सिंग
महिला पुरुष केवल महिला के लिए
UR 1108 124 633 30
SC 1255 140 711 40
ST 363 40 206 12
OBC-A 668 74 378 21
OBC-B 170 18 96 05
PWD 13 01 08 00
योग 397 3577 2032 108
कुल योग 6114 पद

डब्ल्यूबीएचआरबी स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को इंडियन नर्सिंग कॉउन्सिल तथा सम्बंधित राज्य नर्सिंग कॉउन्सिल द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से बी0एस0सी0 (नर्सिंग)/ बेसिक बी.एस.सी.(नर्सिंग)/ पोस्ट बेसिक बी.एस.सी.(नर्सिंग) उत्तीर्ण अथवा उसके पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा : दिनांक 01 जनवरी, 2021 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 39 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

WBHRB चयन प्रक्रिया : पश्चिम बंगाल स्टाफ नर्स भर्ती 2021 में उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सामन्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क (₹ 160/-) का भुगतान केवल जीआरपीएस (सरकारी रसीद पोर्टल प्रणाली) में भाग लेने वाले बैंकों के माध्यम से, पश्चिम बंगाल सरकार के सरकारी रसीद प्रमुख के खाते में (खाता संख्या : 0051-00-104-002-16) से करना होगा। पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी और पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

डब्ल्यूबीएचआरबी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (www.wbhrb.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 17 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WBHRB Staff Nurse Bharti 2021  – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 17 मार्च 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 मार्च 2021.

WBHRB Staff Nurse Vacancy 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें (Active on 17 Mar 2021)
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग जॉब्स की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस WBHRB स्टाफ नर्स भर्ती 2021 (WBHRB Staff Nurse Bharti 2021) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, WBHRB भर्ती 2021 से सम्बंधित अन्य अपडेट के लिए वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.wbhrb.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status