बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति भर्ती 2021 – 4102 स्टाफ नर्स के संविदागत पदों पर नियोजन हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021

Bihar Rajya Swasthya Samiti Bharti 2021 – राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (SHSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न संविदागत पदों पर नियोजन हेतु एक नया भर्ती विज्ञापन जारी किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने हॉस्पिटल मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कोऑर्डिनेटर एवं सीनियर DOTS Plus TB-HIV सुपरवाइजर के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। इस बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति भर्ती 2021 के तहत कुल 122 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं हैं, इन रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन संविदा के आधार पर किया जायेगा।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति हॉस्पिटल मैनेजर भर्ती 2020 के लिए  राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकृत वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) के माध्यम से 23 सितम्बर 20 से 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

Bihar State Health Society Vacancy 2021 Latest News in Hindi

लेटेस्ट अपडेट 06 जनवरी 2021 : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स के 4102 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिक जानकारी के लिए निम्नवत चित्र से ताजा खबर पढ़ें और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति स्टाफ नर्स भर्ती 2021 हेतु आवेदन करने के लिए निम्नवत लिंक पर क्लिक करें।

बिहार स्टाफ नर्स वैकेंसी न्यूज़

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार।
  • समिति का नाम : राज्य स्वस्थ्य समिति, बिहार।
  • विज्ञापन संख्या : 07/2020
  • रिक्तियों की संख्या : 122 पद।
  • नौकरी का प्रकार : बिहार राज्य सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तारीख : 23 सितम्बर 20 से 31 अक्टूबर 2020 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • अधिकृत वेबसाइट : www.statehealthsocietybihar.org
  • नौकरी का स्थान : बिहार।

New RRH एसएचएसबी बिहार एएनएम भर्ती 2021 – 8853 ANM Vacancy Online Form. (Live)

New RRH बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2021 – SHS 4102 वैकेंसी हेतु आवेदन करें। (Closed)

New RRH बिहार SHSB डिस्ट्रिक्ट आशा ट्रेनर भर्ती 2020 – 500 वैकेंसी हेतु आवेदन करें। (Closed)

New RRH एसएचएस बिहार सीएचओ भर्ती 2021 – 859 CHO वैकेंसी हेतु आवेदन करें। (Closed)

पद-वार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति वैकेंसी 2020-21 विवरण :

पोस्ट का नाम पदों की संख्या वेतनमान (Salary)
हॉस्पिटल मैनेजर 94 ₹ 25,000/- (प्रति माह)
डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कोऑर्डिनेटर (DPC) 15 ₹ 20,000/- (प्रति माह)
सीनियर DOTS Plus TB-HIV सुपरवाइजर 13 ₹ 19,000/- (प्रति माह)
कुल पद 122 पद

बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी रिक्रूटमेंट 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सम्बंधित विषय में एमबीए और बैचलर डिग्री होना चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा (01 सितम्बर 2020 को ) : इस Bihar SHS Bharti 2020 के लिए अधिकतम आयु निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम अधिकतम आयु
Unreserved/ EWS के लिए 37 वर्ष
Unreserved/ EWS (Female) के लिए 40 वर्ष
BC/ MBC (Male & Female) के लिए 40 वर्ष
SC/ ST (Male & Female) के लिए 42 वर्ष
नोट : 10 वर्ष की आयु में छूट दिव्य शरीर आवेदक के लिए स्वीकार्य होगी।

राष्ट्रीयता : भारतीय।

चयन प्रक्रिया : इस बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी रिक्रूटमेंट 2020 (Bihar SHS Bharti 2020) में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) , शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम ( नेट-बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड) से करना होगा। कोटि-वार प्रत्येक पद हेतु परीक्षा शुल्क निम्नवत है….

आवेदन शुल्क विवरण
कोटि पुरुष  महिला
सामान्य (GEN) ₹ 500/- ₹ 250/-
EWS/ BC/ MBC ₹ 500/- ₹ 250/-
SC/ ST (Bihar Domicile) ₹ 250/- ₹ 250/-
दिव्यांग (Divyang) ₹ 250/- ₹ 250/-

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी रिक्रूटमेंट 2020 (Bihar Rajya Swasthya Samiti Bharti 2020) हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) के माध्यम से 23 सितम्बर 20 से 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं।  केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति वैकेंसी 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 23 सितम्बर 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2020.
  • शुल्क की भुगतान की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2020.

Bihar SHS Bharti 2020 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links Area
अधिकृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
भर्ती अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
विस्तृत निर्देश लिंक यहाँ पढ़ें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें (Active Now)
सरकारी नौकरी अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुडें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : बिहार स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय उम्मीदवार, जो बिहारके मूल निवासी है उनसे अनुरोध किया जाता है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति भर्ती 2021 (Bihar State Health Society Bharti 2021) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ओर से जारी किए गए अधिकृत विज्ञापन की जांच भलीभांति कर लें ताकि आवेदन करने में कोई त्रुटि न हो। कृपया, अधिक जानकारी के लिए बिहार राज्य स्वस्थ्य समिति  की अधिकृत वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) विजिट करें।

Bihar State Health Society Recruitment 2021 FAQs :

Ques-1 : बिहार राज्य स्वस्थ्य समिति में कितनी रिक्तियां अधिसूचित की गई है ?

Ans : 4102 रिक्त पद।

Ques-2 : स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार भर्ती के लिए शैक्षणिक अर्हता क्या है?

Ans : स्नातक और स्नात्तकोत्तर।

Ques-3 : बिहार राज्य स्वस्थ्य समिति ऑनलाइन फॉर्म कब आएगा ?

Ans : 20 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Ques-4 : स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार भर्ती के लिए वेतन मान क्या है?

Ans : सभी पदों के लिए उपर्युक्त टेबल में वेतनमान देखें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status