सीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2020 – CCL 1565 ट्रेड अपरेंटिस वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2020

CCL Apprentice Bharti 2020 – सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने अप्रेंटिसेस एक्ट एवं NAPS के तहत एक साल के अप्रेंटिसेस प्रशिक्षण हेतु सीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2020 अधिसूचना जारी की है। सीसीएल द्वारा अपरेंटिस पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न ट्रेडों में आईटीआई पास भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस CCL अपरेंटिस भर्ती 2020 के तहत कुल 1565 रिक्तियां प्रकाशित की गयी है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस सीसीएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 के लिए अपरेंटिसशिप वेब पोर्टल (www.apprenticeshipindia.org) के माध्यम से 05 सितम्बर 2020 से 05 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे अधिसूचित रिक्तियां, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, वेतन आदि निम्नवत हैं।

सीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • आर्गेनाइजेशन का नाम : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL)।
  • विज्ञापन संख्या : CCL/Apprentice Trg/Notification/20-21/329.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 1565 पद
  • नौकरी का प्रकार : सेमी गवर्नमेंट जॉब्स
  • आलेख का प्रकार : अपरेंटिस जॉब्स
  • आवेदन की तिथि : 05 सितम्बर 2020 से 05 अक्टूबर 2020 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.centralcoalfields.in
  • नौकरी का स्थान : रांची (झारखण्ड)।

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस वैकेंसी 2020 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान (स्टिपेन्ड )
ट्रेड अपरेंटिस 1565 ₹ 7000/-  (प्रति माह)

ट्रेड वाइज सीसीएल अपरेंटिस रिक्ति 2020 विवरण :

ट्रेड का नाम रिक्तियां
फिटर 425
वेल्डर 80
इलेक्ट्रीशियन 630
मैकेनिक (मरम्मत और भारी वाहन के रखरखाव) 175
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक 50
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक 05
मशीनट 50
टर्नर 50
सचिवीय सहायक 50
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन  (रेडियोलॉजी) 15
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन  (पैथोलॉजी) 15
कुल योग 1565 पद

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

सीसीएल अपरेंटिस जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा उसके पास NCVT /SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा (दिनांक 05.10.2020 को ) : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : सीसीएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2020 में उपर्युक्त ट्रेडअपरेंटिस पदों पर प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

सीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2020 (CCL Apprentice Recruitment 2020) के लिए अपरेंटिसशिप वेब पोर्टल (www.apprenticeshipindia.org) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 05 सितम्बर 2020 से 05 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CCL Apprentice Vacancy 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि : 05 सितम्बर 2020.
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 05 अक्टूबर 2020.

CCL Apprentice Bharti 2020 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
ऑफिसियल विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक न्यू रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सेमी गवर्नमेंट सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी ITI पास भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस CCL अपरेंटिस भर्ती 2020 (CCL Apprentice Bharti 2020) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से सूक्ष्मता एवं गहनता से अवलोकन /अध्य्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट (www.centralcoalfields.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status