एफसीआई वॉचमैन भर्ती 2021 – FCI 860 चौकीदार वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2021

FCI Watchman Bharti 2021 – फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (FCI) ने पूरे पंजाब राज्य में फैले अपने डिपो और कार्यालयों में वॉचमैन (चौकीदार) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा एफसीआई वॉचमैन भर्ती 2021 के लिए 8वीं पास भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस FCI चौकीदार भर्ती 2021 के तहत कुल 860 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं हैं।

इच्छुक एवं आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस एफसीआई वॉचमैन रिक्रूटमेंट 2021 के लिए भारतीय खाद्य निगम की आधिकारिक वेबसाइट (www.fci.gov.in) के माध्यम से 11 अक्टूबर 2021 से 10 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस एफसीआई चौकीदार भर्ती 2021 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

एफसीआई वॉचमैन भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :

  • निगम का नाम : फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (FCI)।
  • भर्ती नोटिस संख्या : 01/2021-PUNJAB.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 860 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स
  • आवेदन की तिथि : 11 अक्टूबर 2021 से 10 नवम्बर 2021 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.fci.gov.in
  • नौकरी का स्थान : पंजाब।

New RRH एफसीआई हरियाणा वॉचमैन भर्ती 2021 : FCI 380 वैकेंसी हेतु आवेदन करें। (Last Date 10 Nov 2021)

एफसीआई वॉचमैन वैकेंसी 2021 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान
वॉचमैन 860 ₹ 23300 – 64000/- प्रति माह

श्रेणीवार FCI चौकीदार रिक्ति विवरण 2021 :

श्रेणी का नाम रिक्त पद
UR 345
EWS 86
OBC 180
SC 249
ST 00
कुल योग 860 पद

FCI चौकीदार भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक अर्हता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 सितम्बर 2021 को) : अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच  होनी चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी हेतु अधिकृत भर्ती अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो।

चयन प्रक्रिया : इस FCI चौकीदार भर्ती 2021 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा  और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा (पीईटी) में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट-बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ₹ 250/-
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ सभी महिला के लिए कोई शुल्क नहीं

एफसीआई वॉचमैन भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस एफसीआई वॉचमैन रिक्रूटमेंट 2021 में के लिए FCI की अधिकृत वेबसाइट (www.fci.gov.in) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित दिनांकों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

FCI Watchman Recruitment 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 11 अक्टूबर 2021.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 नवम्बर 2021.
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 10 नवम्बर 2021.

FCI Watchman Vacancy 2021 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
विस्तृत भर्ती अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक न्यू रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सरकारी रोजगार अपडेट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : भारतीय खाद्य निगम में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस एफसीआई चौकीदार भर्ती 2021 (FCI Watchman Bharti 2021) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से सूक्ष्मता एवं गहनता से अवलोकन /अध्ययन कर लें और फिर अधिसूचित निर्देशों के अनुसार ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, FCI भर्ती 2021 की विस्तृत विवरण के लिए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया की अधिकृत वेबसाइट (www.fci.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status