HPSSSB भर्ती 2020 – 1661 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर एवं विभिन्न वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 (Extended)

HPSSSB Bharti 2020 Online Form – हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (HPSSSB) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, क्लर्क एवं विभिन्न पदों पर अनुबंध एवं नियमित आधार पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा HPSSSB भर्ती 2020 के लिए योग्य योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस एचपीएसएसएसबी भर्ती 2020 के तहत कुल 1661 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 1160 पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के, 247 पद जूनियर इंजीनियर के तथा शेष 254 पद निम्नलिखित विभिन्न पोस्ट के लिए निर्धारित हैं।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले उम्मीदवार इस HPSSSB विभिन्न वैकेंसी भर्ती 2020 के लिए एचपी अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट (www.hpsssb.hp.gov.in) के माध्यम से 26 सितम्बर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

HPSSSB भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • भर्ती बोर्ड का नाम : हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (HPSSSB)।
  • विज्ञापन संख्या : 36 -3/ 2020.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 1661 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 26 सितम्बर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.hpsssb.hp.gov.in
  • नौकरी का स्थान : हिमाचल प्रदेश।

पद-वार HPSSSB वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT) 1160 ₹ 5910 – 20200/-
जूनियर इंजीनियर 247 ₹ 10900 – 34800/-
जूनियर ड्राफ्ट्समैन 90 ₹ 6400 – 20200/-
असिस्टेंट स्टोर कीपर 40 ₹ 5100 – 10680/-
सांख्यिकीय सहायक 17 ₹ 10300 – 34800/-
स्टेनो टाइपिस्ट 13 ₹ 5910 – 20200/-
क्लर्क 13
जूनियर कैमरामैन 08 ₹ 10300 – 34800/-
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-ट्रेनी 08 ₹ 6400 – 20200/-
यातायात निरीक्षक 06 ₹ 10300 – 34800/-
सेरीकल्चर इंस्पेक्टर 06 ₹ 5910 – 20200/-
सहायक प्रबंधक 05 ₹ 10300 – 34800/-
कार्यशाला के प्रशिक्षक 05
कंप्यूटर ऑपरेटर 05
इंस्पेक्टर (होटल) 04
प्रयोगशाला सहायक 04 ₹ 5910-20,200/-
वैज्ञानिक सहायक 04 ₹ 10300 – 34800/-
सहायक लाइब्रेरियन 03 ₹ 5910 – 20200/-
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 03
जूनियर ऑफिसर 03 ₹ 10900 – 34800/-
स्टेनो टाइपिस्ट-ट्रेनी 03 ₹ 6400 – 20200/-
बैंडमान -सह-गार्डसमैन 03 ₹ 5 910 – 20200/-
कंपनी कमांडर 03 ₹ 10300 – 34800/-
स्टेशन अग्निशमन अधिकारी 02 ₹ 10300 – 34800/-
तकनीशियन 02 ₹ 5910 – 20200/-
कुक 01
विक्रेता 01
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर 01 ₹ 10300 – 34800/-
रेस्टोरर 01 ₹ 5910 – 20200/-
कुल योग 1661 पद

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

एचपीएसएसएसबी जॉब्स 2020 के लिए शैक्षणिक अर्हता :

  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा आईटीआई में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट के साथ 10 वीं पास और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति।
  • जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए : अभ्यर्थी के पास प्रासंगिक इंजीनियरिंग अनुशासन में डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए।
  • अन्य पदों की शैक्षणिक अर्हता के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आयु सीमा (01 जनवरी 2020 को) : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

HPSSSB चयन प्रक्रिया : इस एचपीएसएसएसबी रिक्रूटमेंट 2020 में उपर्युक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों (महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं एच.पी. के नेत्रहीन को छोड़कर) को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान परीक्षा शुल्क के रूप में क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा। श्रेणी-वार परीक्षा शुल्क निम्न प्रकार है :

परीक्षा शुल्क विवरण
सामान्य / ईडब्ल्यूएस के लिए ₹ 360/-
जनरल आईआरडीपी, पीएच, फ्रीडम फाइटर, एचपी के पूर्व सैनिकों के लिए : ₹ 120/-
एच.पी. के एस.सी./ एस.टी. एवं ओ बी सी के लिए : ₹ 120/-
महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं एच.पी. के नेत्रहीन के लिए : Nil

HPSSSB भर्ती 2020 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2020 के लिए एचपीएसएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट (www.hpsssb.hp.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 26 सितम्बर 2020 से 25 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

HPSSSB Various Vacancy Bharti 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 26 सितम्बर 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ी।

HPSSSB Bharti 2020 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
अंतिम तिथि विस्तारित सुचना लिंक डाउनलोड करें
आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे अर्हताधारी उम्मीदवार जो हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी है को सूचित किया जाता है कि इस एचपीएसएसएसबी रिक्रूटमेंट 2020 ( HPSSSB Bharti 2020 Online Form) में अप्लाई करने से पूर्व अभ्यर्थी विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर एचपीएसएसएसबी नौकरी विवरण का अवलोकन भलीभांति कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। कृपया, अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट यानि www.hpsssb.hp.gov.in को विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status