कर्नाटक वन विभाग भर्ती 2020 – 339 फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक) वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। अंतिम तिथि 15 जून 2020 तक बढ़ी।

Karnataka Van Vibhag Bharti 2020 – कर्नाटक वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (केएफडी) ने राज्य के विभिन्न सर्कलों में कुल 339 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। दोस्तों यदि आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है तो 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस कर्नाटक वन विभाग भर्ती 2020 के लिए कर्नाटक वन विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.aranya.gov.in) के माध्यम से 07 अप्रैल 2020 से 15 जून 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस कर्नाटक फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का मोड इत्यादि निम्नवत है।

कर्नाटक वन विभाग भर्ती 2020 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : वन विभाग, कर्नाटक सरकार।
  • रिक्तियों की संख्या : 339 पोस्ट्स।
  • पद का नाम : फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक)।
  • नौकरी का प्रकार : कर्नाटक राज्य सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 07 अप्रैल 2020 से 15 जून 2020 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.aranya.gov.in | www.kfdrecruitment.in
  • नौकरी का स्थान : कर्नाटक।

कर्नाटक वन विभाग वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान
फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक) 339 रु. 18,600 – 32,600 /–

सर्कल वार कर्नाटक फॉरेस्ट गार्ड वैकेंसी 2020 विवरण :

क्रम सं. सर्कल का नाम  रिक्तियों की संख्या
1- बेंगलुरु 07
2- हसन 20
3- बेलागवी 21
4- बेल्लारी 15
5- चिक्कमगलुरु 10
6- चामराजनगर 35 + 3 (बैकलॉग)
7- धारवाड़ 13
8- कनारा (सिरसी) 15 + 2 (बैकलॉग)
9- मंगलुरु 15 + 2 (बैकलॉग)
10- मैसूरु 19 + 1 (बैकलॉग)
11- शिवमोग्गा 52 + 4 (बैकलॉग)
कुल योग 399 पद 

कर्नाटक वन विभाग भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

कर्नाटक फॉरेस्ट गार्ड जॉब्स के लिए  शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा (01 अप्रैल 2020 को) : इस Karnataka Van Vibhag Bharti 2020 में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : भारतीय।

चयन प्रक्रिया : इस कर्नाटक फारेस्ट डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2020 में वन रक्षक पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार आवेदन शुल्क इस प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण
जनरल / ओबीसी के लिए : रु. 120/-
एससी / एसटी / पूर्व सैनिकों के लिए :  रु. 45/-

कर्नाटक वन विभाग भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :

इच्छुक और उत्सुक उम्मीदवार इस कर्नाटक फारेस्ट गार्ड भर्ती 2020 के लिए विभाग (केएफडी) की आधिकारिक वेबसाइट (www.aranya.gov.in OR www.kfdrecruitment.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 07 अप्रैल 2020 से 15 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कर्नाटक फारेस्ट गार्ड भर्ती 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 07 अप्रैल 2020.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 15 मई 2020 से 15 जून 2020 तक बढ़ी।.

Karnataka Van Vibhag Bharti 2020 Online Form – आवश्यक लिंक :

Important Links Area
अंतिम तिथि विस्तारित सूचना लिंक डाउनलोड करें
विस्तृत अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों जो इस सरकारी नौकरी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है को सूचित किया जाता है कि इस कर्नाटक फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 (कर्नाटक फारेस्ट डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2020) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status