एनवीएस टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022 – NVS 1616 TGT PGT एवं विभिन्न शिक्षक वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022

NVS TGT PGT Bharti 2022 – नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने अपने विद्यालयों में ग्रुप ‘A’ एवं ‘B’ के अन्तर्गत प्रिंसिपल, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं विविध श्रेणी के शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति/ चयन हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है। समिति द्वारा एनवीएस टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022 के लिए योग्य भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस एनवीएस टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2022 के तहत कुल 1616 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है, जिनमें 12 पद प्रधानाचार्य, 1026 पद टीजीटी, 397 पद पीजीटी तथा 181 पद विविध श्रेणी शिक्षकों के शामिल है।

इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले उम्मीदवार इस एनवीएस टीजीटी पीजीटी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए नवोदय विद्यालय समिति की अधिकृत वेबसाइट (www.navodaya.gov.in) के माध्यम से 02 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते है। इस नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2022 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

एनवीएस टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022 की जानकारी हिंदी में :

  • समिति का नाम : नवोदय विद्यालय समिति (NVS)।
  • विभाग का नाम : स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार।
  • विज्ञापन क्रमांक : निर्दिष्ट नहीं है।
  • रिक्तियों की संख्या : 1616 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : केंद्र सरकार नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 02 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक।
  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.navodaya.gov.in
  • नौकरी का स्थान : पूरे भारत में।

नवोदय विद्यालय शिक्षक वैकेंसी 2022 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
प्रिंसिपल 12 ₹ 78800 – 209200/- (लेवल-12)
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PTG) 397 ₹ 47600 – 151100/- (लेवल-8)
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) 683 ₹ 44900 – 142400/- (लेवल-7)
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) तीसरी भाषा 343
म्यूजिक टीचर 33
आर्ट टीचर 43
पीईटी टीचर (पुरुष) 21
पीईटी टीचर (महिला) 31
लाइब्रेरियन 53
कुल योग 1616 पद

विषय-वार एनवीएस टीजीटी वैकेंसी 2022 विवरण :

विषय का नाम टीजीटी (TGTs)
हिन्दी 147
अंग्रेजी 144
गणित 167
विज्ञान 101
टीजीटी (तीसरी भाषा)
संगीत शिक्षक 33
कला शिक्षक 43
पीईटी (मेल) 21
पीईटी (फिमेल) 31
लाइब्रेरियन 53
कुल योग 1026 पद

विषय-वार एनवीएस पीजीटी वैकेंसी 2022 विवरण :

विषय का नाम पीजीटी (PGTs)
हिन्दी 20
अंग्रेजी 37
गणित 26
जीव विज्ञान 42
रसायन विज्ञान 55
भौतिक विज्ञान 19
अर्थशास्त्र 83
भूगोल 41
इतिहास 23
कंप्यूटर साइंस 22
कुल योग 397 पद

NVS TGT PGT Bharti 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

एनवीएस टीजीटी पीजीटी जॉब्स के लिए शैक्षणिक अर्हता :

  • टीजीटी (TGTs) के लिए : अभ्यर्थी को एनसीईआरटी या किसी अन्य एनसीटीई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सम्बंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ रीजनल कॉलेज से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पीजीटी (PGTs) के लिए : अभ्यर्थी को एनसीईआरटी या किसी अन्य एनसीटीई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से सम्बंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ रीजनल कॉलेज से दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इसकी अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले एनवीएस द्वारा जारी किये गए भर्ती अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा निम्न प्रकार होगी :

पद का नाम अधिकतम आयु सीमा
प्रिंसिपल 50 वर्ष
पीजीटी 40 वर्ष
टीजीटी एवं अन्य सभी पदों के लिए 35वर्ष

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस एनवीएस टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2022 में उपर्युक्त पदों परर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार (लाइब्रेरियन को छोड़कर) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों (एससी/एसटी/पीएच श्रेणियों को छोड़कर) को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। पद वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

पद का नाम आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल के लिए ₹ 2000/-
पीजीटी (PGTs) के लिए ₹ 1800/-
टीजीटी (TGTs)  & विविध श्रेणी के शिक्षकों के लिए ₹ 1500/-

एनवीएस टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2022 के लिए नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट (www.navodaya.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NVS TGT PGT Teacher Bharti 2022 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 02 जुलाई 2022.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 जुलाई 2022.

NVS TGT PGT Vacancy 2022 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
आधिकारिक भर्ती अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन अप्लाई लिंक रजिस्ट्रेशन | लॉगिन करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Channel
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें फ्री जॉब अलर्ट
आधिकारिक वेबसाइट लिंक-I विजिट करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक-II विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे अर्हताधारी उम्मीदवार जो भारत के मूल निवासी है को सूचित किया जाता है कि इस NVS TGT PGT Bharti 2022 ( एनवीएस टीजीटी पीजीटी टीचर भर्ती 2022 ) में अप्लाई करने से पूर्व अभ्यर्थी विभागीय अधिसूचना को डाउनलोड कर विज्ञापन का अवलोकन भलीभांति कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। NVS भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए कृपया, नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिसियल वेबसाइट यानि www.navodaya.gov.in को विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status