पंजाब पटवारी भर्ती 2023 – PSSSB 710 पटवारी वैकेंसी हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। अंतिम तिथि 22 मार्च 2023

Punjab Patwari Bharti 2023 – पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने पंजाब राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। पीएसएसएसबी द्वारा पंजाब पटवारी भर्ती 2023 के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस पीएसएसएसबी पटवारी भर्ती 2023 के तहत कुल 710 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं, जिनमें 251 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को इस पंजाब पटवारी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.sssb.punjab.gov.in) के माध्यम से 23 फरवरी 2023 से 22 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पंजाब पटवारी वैकेंसी 2023 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक अर्हता, आयु सीमा, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

पंजाब पटवारी भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में :

  • विभाग का नाम : राजस्व विभाग, पंजाब सरकार।
  • परीक्षा प्राधिकरण का नाम : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB)।
  • विज्ञापन संख्या : 02/2023.
  • रिक्त पदों की संख्या : 710 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : पंजाब सरकारी नौकरी
  • आवेदन की तिथि : 23 फरवरी 2023 से 22 मार्च 2023 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.sssb.punjab.gov.in
  • नौकरी का स्थान : पंजाब।

पंजाब पटवारी वैकेंसी 2023 विवरण :

पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान (सैलरी)
पटवारी (राजस्व) 1090 ₹ 10,300 – 34,800 + ग्रैड पे ₹ 3,200/-

कोटि-वार पंजाब पटवारी रिक्ति 2023 विवरण :

श्रेणी का नाम पटवारी (राजस्व) रिक्त पद
सामान्य GEN 266
GEN-EWS 76
अनुसूचित जाति SC (M&B) 90
SC (RO) 64
पिछड़ा वर्ग BC 79
भूतपूर्व सैनिक GEN 42
SC (M&B) 18
SC (RO) 07
BC 17
हड्डी रोग विकलांग 26
खिलाड़ियों GEN 07
SC (M&B) 06
SC (RO) 02
BC 00
स्वतंत्रता सेनानी 05
कुल पद 710 पद

Punjab Patwari Bharti 2023 के लिए पत्रता मापदंड :

शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को) : आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

पीएसएसएसबी चयन प्रक्रिया : इस पंजाब पटवारी रिक्रूटमेंट 2023 में उम्मीदवार का चयन वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मद्धम से करना होगा। कोटि -वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

कोटि का नाम आवेदन शुल्क
सामान्य ₹ 1000/-
एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस ₹ 250/-
भूतपूर्व सैनिक और आश्रित ₹ 200/-
शारीरिक विकलांग ₹ 500/-

PSSSB पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पंजाब पटवारी भर्ती 2023 के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.sssb.punjab.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित निर्धारित दिनांकों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

PSSSB Patwari Bharti 2023  – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 23 फरवरी 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 मार्च 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 22 मार्च 2023.

Punjab Patwari Vacancy 2023 Online Form – उपयोगी लिंक्स :

Important Links Area
भर्ती विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : पंजाब राज्य में सरकरी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उम्मीदवारों जो इस PSSSB पटवारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें सूचित किया जाता है कि इस Punjab Patwari Bharti 2023 में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की भर्ती विज्ञापन के माध्यम से  भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status