सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 – संयुक्त फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2023 (CPNET 2023) हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023

Saifai Paramedical Online Form 2023 – उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) ने सत्र 2023-24 में आयोजित की जाने वाली संयुक्त फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2023 हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंस द्वारा प्रत्येक वर्ष संयुक्त पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 (सीपीएनईटी 2023) के लिए योग्य उम्मीदवारों से सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 आमंत्रित किये जाते हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CPNET 2023 प्रवेश परीक्षा (CPNET आवेदन पत्र 2023) के लिए यूपीएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट (www.upums.ac.in) के माध्यम से 27 जून 2023 से 17 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस सीपीपीएनईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023  से जुड़ी अतिरक्त जानकारी जैसे शैक्षिणिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आवेदक का तरीका इत्यादि का विवरण निम्नवत है।

सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 हाइलाइट्स :

  • परीक्षा का नाम : संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा – 2023.
  • परीक्षा आयोजक का नाम : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS)।
  • परीक्षा का सत्र : 2023-24.
  • पाठ्यक्रम की अवधि : 3 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप।
  • परीक्षा का स्तर : राज्य स्तरीय परीक्षा।
  • आवेदन करने की अवधि : 27 जून 2023 से 17 जुलाई 2023 तक।
  • आर्टिकल का प्रकार : सरकारी एग्जाम
  • आवेदक का तरीका : ऑनलाइन।
  • अधिकृत वेबसाइट : www.upums.ac.in.

New RRH यूपी एएनएम जीएनएम ऑनलाइन फॉर्म 2023 – DGMHUP ANM एवं GNM कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करें

पाठ्यक्रमों के नाम, संकाय, अवधि एवं सीटों की संख्या :

पाठ्यक्रम का नाम संकाय पाठ्यक्रम की अवधि सीटों की संख्या
B.M.L.T. पैरामेडिकल 3 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप 60
B.P.T. 4 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप 60
B.R.I.T. 3 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप 60
B.Optom. 4 वर्ष (3 वर्ष शैक्षणिक एवं 1 वर्ष इन्टर्नशिप) 60
B.Pharm फार्मेसी 4 वर्ष (8 सेमेस्टर ) 60
B.Sc. (Nursing) नर्सिंग 4 वर्ष 60
G.N.M. 3 वर्ष 60
A.N.M. 2 वर्ष 50
D.O.T. पैरामेडिकल 30
D. Optom 20
D.P.T. 20
D.D.T. 20
D.C.T. (Scan) 20
D.C.T. 20
D.M.R.I. 15
D.E.T.C.T. 30
D.B.T. 16
कुल सीटें 660

संयुक्त पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 पात्रता मापदंड :

सीपीपीएनईटी परीक्षा के लिए शैक्षिणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान को मिलाकर 50 प्रतिशत (एससी / एसटी हेतु न्यूनतम 45 प्रतिशत ) अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी हेतु अधिकृत विवरणिका अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए।

स्थानीयता : अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2023 (CPPNET 2023) में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जायेगा।

सैफई पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न : सैफई पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न : सीपीएनईटी परीक्षा 2023 को तीन भागों में विभाजित किया जायेगा, जिसमें पेपर-I, पेपर-II और पेपर-III प्रश्नपत्र होंगे। विषय वार अंक निम्नवत तालिका के अनुसार होंगे :

विषय प्रश्नों की संख्या समय
पेपर-I (Only For Science with Biology Students)
भौतिक विज्ञान (Physics) 33 2 घंटे (120 मिनट्स)
रसायन विज्ञान (Chemistry) 33
जीव विज्ञान (Biology) 34
पेपर-II (Only For Science with Maths Students)
भौतिक विज्ञान (Physics) 33 2 घंटे (120 मिनट्स)
रसायन विज्ञान (Chemistry) 33
गणित (Math) 34
पेपर-III (Other Group of Students)
सामान्य हिंदी (General Hindi) 20 2 घंटे (120 मिनट्स)
सामान्य अंग्रेजी (General English) 20
सामान्य अध्ययन (General Studies) 60

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को नॉन -रिफंडेबल आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI ) से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क विवरण निम्न प्रकार है :

कैटेगरी आवेदन शुल्क
सामान्य (UR) /अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आवेदकों के लिए : ₹ 2000/-
अनुसूचित जाति (SC )/अनुसूचित जनजाति (ST ) अभ्यर्थियों के लिए : ₹ 1200/-

सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे भरें  :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए यूपीएमएस की आधिकारिक वेबसाइट (www.upums.ac.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रस्तावित निम्नवत तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP CPNET Online Form 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि  : 27 जून 2023.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 जुलाई 2023.
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 17 जुलाई 2023.
  • प्रवेश परीक्षा की तिथि : 30 जुलाई 2023.
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : Available Soon.
  • परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावित तिथि : Update Later.
  • मेरिट सूची घोषित होने की तिथि : Update Later.
  • काउंसलिंग शुरू होने कि तिथि : Available Later.

UP CPNET 2023 Online Form – आवश्यक लिंक्स :

Important Links Area
आधिकारिक अधिसूचना लिंक डाउनलोड करें
अधिकृत विवरणिका लिंक डाउनलोड करें
अधिकृत ब्राउसर लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक रजिस्ट्रेशन लॉगिन करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : सभी उम्मीदवारों जो इस संयुक्त पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 (CPNET 2023) के लिए आवेदन करना चाहते है को सूचित किया जाता है कि इस Saifai Paramedical Online Form 2023 भरने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) की भलीभांति पुष्टि कर लें तथा उपर्युक्त आर्टिकल में दिए गए निर्देशों का पालन करें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Saifai Paramedical Online Application Form 2023 – FAQs :

Q.1 : CPPNET का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans. : संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा।

Q.2 : सैफई पैरामेडिकल एप्लीकेशन फॉर्म कब भरा जायेगा ?

Ans. : प्रत्येक वर्ष जून -जुलाई महीने में।

Q.3 : CPPNET 2023 का फॉर्म कब भरा जायेगा ?

Ans. : जून-जुलाई के आसपास।

Q.4 : वर्ष-2023 में CPPNET आवेदन पत्र कब जारी होंगे?

Ans. : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2023 से शुरू।

8 thoughts on “सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 – संयुक्त फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2023 (CPNET 2023) हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023”

  1. Sir m Gnm ke liye apply kr skti ..
    Sir mujhe saifai ki jgh niklti h bt mujhe maloom nhi rhta ap plzz comment m btate ki kon si website se dekh skte
    Plzz sir

    Reply

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status