उत्तराखंड अपर निजी सचिव भर्ती 2024 – UKPSC 99 APS वैकेंसी हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 07 अगस्त 2024

UKPSC APS Bharti 2024 – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखण्ड सचिवालय/ उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अपर निजी सचिव (APS) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती (परीक्षा माध्यम) द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया है। यूकेपीएससी द्वारा उत्तराखंड अपर निजी सचिव भर्ती 2024 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस UKPSC अपर निजी सचिव भर्ती 2024 के तहत कुल 99 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं हैं।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस उत्तराखंड अपर निजी सचिव वैकेंसी 2024 के लिए उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (www.ukpsc.net.in) के माध्यम से प्रस्तावित दिनांकों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस उत्तराखंड एपीएस भर्ती 2024 (Uttarakhand Apar Niji Sachiv Bharti 2024 ) से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि की जानकारी निम्नवत है।

उत्तराखंड अपर निजी सचिव भर्ती 2024 की जानकारी हिंदी में :

  • भर्ती आयोग का नाम : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC)।
  • परीक्षा का नाम : उत्तराखण्ड अपर निजी सचिव परीक्षा-2024.
  • विज्ञापन संख्या : A-1/E-3/DR(APS)/2024 .
  • प्रकाशित रिक्त पदों की संख्या : 99 पद।
  • नौकरी का प्रकार : उत्तराखंड सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : 18 जुलाई 2024 से 07 अगस्त 2024 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.psc.uk.gov.in
  • नौकरी का स्थान : उत्तराखण्ड।

उत्तराखंड अपर निजी सचिव वैकेंसी 2024 विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
अपर निजी सचिव (APS) 99 ₹ 47,600 – 1,51,100/-  (लेवल -8)

श्रेणी-वार यूकेपीएससी एपीएस वैकेंसी 2024 विवरण :

श्रेणी का नाम रिक्त पद
UR 38
OBC 21
SC 29
ST 06
EWS 05
कुल योग 99 पद

UKPSC APS Bharti 2024 हेतु पात्रता मानदंड :

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक  उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता। इसकी अधिक जानकारी के लिए UKPSC द्वारा प्रकाशित विस्तृत भर्ती विज्ञापन को आवेदन से पूर्व अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा (01 जुलाई 2024 को) : अभ्यर्थी की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस उत्तराखंड अपर निजी सचिव भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए अधिकृत विज्ञापन अवश्य देखें।

आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क (आवेदन शुल्क + प्रोसेसिंग शुल्क टैक्स सहित) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) से करना होगा। कैटेगरी वाइज  आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

श्रेणी का नाम देय शुल्क
GEN, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए : ₹ 222.30/-
उत्तराखंड के SC/ ST उम्मीदवारों के लिए : ₹ 102.30/-
दिव्यांग (PH) अभ्यर्थियों के लिए : ₹ 22.30/-
उत्तराखण्ड प्रभावित/ अनाथ बच्चे के लिए कोई शुल्क नहीं

UKPSC अपर निजी सचिव भर्ती 2024 हेतु आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस उत्तराखंड अपर निजी सचिव भर्ती 2024 के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ऑनलाइन आवेदन पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट (www.ukpscnet.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Uttarakhand Apar Niji Sachiv Bharti 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 18 जुलाई 2024.
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 18 जुलाई 2024.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 अगस्त 2024.
  • परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि : 07 अगस्त 2024.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि : 12 से 21 अगस्त 2024 तक।

UKPSC APS Vacancy 2024 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links Area
अधिकृत विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुडें Telegram Group
नवीनतम सरकारी भर्ती लिंक Rojgar Result
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : उत्तराखण्ड सचिवालय में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी उत्तराखण्ड निवासी उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस उत्तराखंड अपर निजी सचिव भर्ती 2024 ( Uttarakhand APS Bharti 2024 ) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का अधिकृत विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/ पुष्टि कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। इस UKPSC भर्ती 2024 की अधिक जानकारी के लिए कृपया, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.psc.uk.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status