यूपी में स्कूल कब खुलेंगे 2022 – उत्तर प्रदेश में 16 जून 2022 से खुलेंगे सभी प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी स्कूल। यहाँ ताजा खबर हिंदी में पढ़ें।
UP Mein School Kab Khulenge 2022 – रोजगार रिजल्ट हिंदी (RojgarResultHindi.com) के यूपी में स्कूल कब खुलेंगे 2022 (UP Mein Kab Khulenge School 2022) विशेष वेब पेज पर आपका स्वागत है। यदि आप यूपी में प्राइमरी स्कूल कब से खुलेंगे, उत्तर प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे, यूपी के स्कूल एवं कॉलेज कब से खुलेंगे इत्यादि की खोज कर रहे है तो आप एक सही वेब पोर्टल पर आ चुके है। हम इस वेब पेज की सहायता से सभी अभिभावक, विद्यार्थी एवं अध्यापक बन्दुओं को उत्तर प्रदेश में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई-स्कूल, इंटरमीडिएट एवं विश्वविद्यालय री-ओपन किये जाने की ताजा अपडेट उपलब्ध करा रहे है।
अभिभावक, विद्यार्थी और अध्यापक उत्सुकता से पठन-पाठन कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन सभी का सामान्य प्रश्न यही है कि यूपी में प्राइवेट स्कूल कब से खोले जाएंगे ?
यूपी में स्कूल कब खुलेंगे (UP Mein School Kab Khulenge) 2022 :
Latest Update : प्रदेश में करीब एक महीने बाद 16 जून 2022 से बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े सभी स्कूल खोले जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए निम्नवत अमरउजाला न्यूज़ कटिंग से यूपी में स्कूल खुलने की ताजा खबर हिंदी में पढ़ें।

आमतौर पर उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों की गर्मियों की छुट्टी 20 मई 2022 से 30 जून 2022 तक होती है। कुल मिलाकर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 40 दिनों बंद रहते है, पुनः 01 जुलाई 2022 से पठन-पाठन हेतु खोले जाते रहे हैं।
प्रदेश में करीब डेढ़ महीने बाद आज सोमवार से सभी स्कूल खोले जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए निम्नवत अमरउजाला न्यूज़ कटिंग से यूपी में स्कूल खुलने की ताजा खबर हिंदी में पढ़ें।
यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल कब खुलेंगे न्यूज़ – उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को संचालन कल से शुरू किया जायेगा। प्रदेश सरकार ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को एग्रोम आदेशों तक फिर से खोले जाना जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में आज यानि 07 फरवरी 2022 से कक्षा नौ से ऊपर के सभी शिक्षण संस्थानों को खोला जायेगा। शासनादेश में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।
देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर आम जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों एवं कॉलेजों को 06 फरवरी 2022 तक बंद रखने का फैसला किया गया है। लेकिन कोरोना के बढ़ते आगे भी स्कूल खुलने के आसार नहीं लग रहे हैं। इसके बाद क्या स्कूल खुलेंगे ? इसको लेकर अभिभावकों के मन में सवाल हैं।
उत्तर प्रदेश में अभिभावकों एवं बच्चों के लिए अच्छी खबर यह है कि कोरोना संक्रमण की दर कम होने से स्कूल-कॉलेज री-ओपन होने के आसार बढ़ते नजर आ रहे है। इससे पहले प्रदेश में 30 जनवरी तक शैक्षिक संस्थान बंद किये गए थे लेकिन अब अवधि बढ़ाकर 06 फरवरी कर दी गयी है।
UP Me School Kab Khulenge – उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में नियंत्रण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूल -कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों को आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के बाद कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को दो पालियों में खोला जायेगा।
मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोले जा चुके हैं। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में भी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को खोलने की कवायद जोर-शोर के साथ शुरू हो गई है। फिलहाल, राज्य में पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाने की तैयारी शुरू की जा रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) के निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने सोमवार को सभी डीआईओएस को पत्र लिख कर स्कूलों को खोलने (Re-Open) के लिए अभिभावकों के विचार-विमर्श प्राप्त कर तुरंत उ.प्र. शिक्षा विभाग को भेजने का आदेश जारी किया है।
क्या एक अगस्त से यूपी में खुलेंगे स्कूल? दैनिक जागरण में प्रकशित खबर के अनुसार – सितम्बर में बच्चों को कोरोना का टीका लगना प्रारम्भ हो जायेगा। उसके बाद पूरी देखभाल के साथ जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण कम है, वहां विद्यालय खोले जा सकेंगे। हालांकि स्कूल खुलने को लेकर अभी सरकार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
लेटेस्ट अपडेट 11 जून 2021 को : यूपी में कॉलेज कब खुलेंगे न्यूज़ – प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है, कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है, उन जिलों में सभी कॉलेजों को 20 जून 2021 से खोला जा सकेगा। जबकि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल खोले जाने को लेकर अभी कोई अधिकारी घोषणा जारी नहीं की गयी है।
लेटेस्ट अपडेट 11 जून 2021 को : यूपी में प्राइमरी स्कूल कब खुलेंगे न्यूज़ – प्रदेश सरकार ने कोरोना की तेज रफ़्तार को मद्देनजर रखते हुए बड़ा फैसला लिया है कि प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल एवं कोचिंग संस्थान अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। हालाँकि सरकार ने स्कूलों को खोले जाने को लेकर अभी कोई स्थायी निर्णय नहीं लिया है। इससे सम्बंधित आगामी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
ताजा खबर 19 अक्टूबर 2020 को : उत्तर प्रदेश शासन ने कक्षा 09 से 12 तक के स्कूल खोले जाने को लेकर शासनादेश जारी कर दिया है। यूपी में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 से सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 09 से 12 तक के स्कूल दो पालियों में खोले जायेंगे। स्कूलों में कक्षाओं को दो पालियों में संचालित करने की अनुमति दी गई है। अधिक जानकारी के लिए निम्नवत शासनादेश के माध्यम से यूपी में स्कूल खुलने की ताजा खबर हिंदी में पढ़ें।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि 21 सितंबर 2020 से माध्यमिक विद्यालयों को खोले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हम 15 सितंबर 2020 के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। यदि संक्रमण फैलने की स्थिति यूं ही बनी रही तो स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। सितंबर माह के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का कोई निर्णय किया जाएगा।
केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में अनलॉक-5 (Unlock-5) को लेकर दिशानिर्देश जारी करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह अनलॉक-5 केंद्र सरकार का अंतिम अनलॉक होगा। अनलॉक-5 गाइडलाइंस में स्कूलों को खोले जाने के लिए दिशानिर्देश जारी हो सकते हैं। कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोले जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में फिलहाल इसे लेकर अभी तक कोई निर्णायक फैसला नहीं लिया गया है।
Uttar Pradesh Me Kab Khulenge Schools 2022 :
प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी स्कूल भी खुलेंगे :
जनवरी के आखिरी सप्ताह से उच्च प्राइमरी स्कूल खोले जाने की सहमति मिल गयी है। आदेश जारी होने के बाद छठी से आठवीं तक के स्कूलों को खोला जायेगा और पढ़ाई शुरू की जाएगी। सब कुछ सही रहा तो फरवरी के पहले सप्ताह में प्राथमिक स्कूल (कक्षा 01 से 05 तक के स्कूल) भी खोले जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में खोलने की तैयारी :
उत्तर प्रदेश में उच्च प्राइमरी स्कूलों (कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल) को खोलने की तैयारी है, हालांकि उच्च प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाचार्य अभी इसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, प्रधानाचार्यों के द्वारा स्कूल खोले जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक (DSI) को एक सूचना पत्र भेजा है उसमें लिखा है कि अभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुल रहे हैं, जिसमें विद्यार्थियों काफी कम मात्रा में उपस्थित हो रहे है।
चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल :
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित दिशानिर्देशों के अनुसार स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से ओपन करने की सहमति बनी है। पहले चरण में 15 दिन के लिए 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा। इसी प्रकार से अलग-अलग सेक्शन के विद्यार्थियों को अलग-अलग दिन आना होगा। सभी स्कूल सुबह 8:00 से 11:00 बजे और दोपहर के 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच ही खुलेंगे। इसके बीच एक घंटे का ब्रेक होगा, जिसमें स्कूल को सेनेटाइज करने का काम किया जाएगा।
Important Links Area | |
स्कूल ओपन शासनादेश डाउनलोड लिंक | डाउनलोड करें |
अनलॉक-4 (Unlock-4) दिशानिर्देश लिंक | डाउनलोड करें |
यूपीडीएमएचएस की आधिकारिक वेबसाइट | विजिट करें |
गृह मंत्रालय की अधिकृत वेबसाइट | विजिट करें |
निष्कर्ष : भारत सरकार द्वारा COVID-19 वैश्विक महामारी के कारण मार्च 2020 से देश के सभी प्रदेशों के स्कूल और कॉलेज बंद करवा दिए गए थे। आमतौर पर अभिभावक, विद्यार्थी और अध्यापक अभी भी एक ही प्रश्न किये जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में स्कूल कितनी तारीख को खुलेंगे (UP Mein Kab Khulenge School)। हम प्रभु से यही प्रार्थना करते है कि COVID-19 वैश्विक महामारी से सम्पूर्ण विश्व को जल्द से जल्द निजात मिल जाये। जिससे स्कूलों और कॉलेजों को जल्द से जल्द खोलने की अनुमति दी जा सके।
Sir nice news : UP school ki tarikh kya h?
Exam honge ya nahi 20 December 2020 class 7th ka student hu uttar pradesh india.
UP mein class 6 , 7, 8 students kab school aayenge? And 1 to 5 kab aayenge.
Teshil dadri ha achheja village ma dr convent school khol diya ha 3th class sa 8th thak aur 9th sa 12th tak to palaha sa khula tha please school ma checking kar barao aur isa band karo up ma tashil dari ma ha plese band karao cheking karka
प्रिय सर में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों के बारे ने जानकारी लेने चाहता हु क्या ये स्कूल फरबरी या मार्च तक खुलना संभब है
School kab khulege sir 15may se khul jayege
Sir school 🏫 plz khol dejiye
School, college ,coaching jldi hi Open ho jani chahiy quki kv tk hm log ghr baithe comptiton enta bda dia h ki koi ghr baith kr preparation nhi Kr skta h online agr pdai hogi to har kise ke pas subidha nhi h online pdne ke liy sare bachcho ke future ke sath khilwad ho rha h
College kb khulega
Sir school kab khulega mai 8 class ka student hun
Up me school and college lab open hinge
Sir ab school open hone chahiye.ye new generation kafi had tak mindly week ho chuki h.
School and college Open kr dijiye education area bhut back ho gaya h