उत्तर प्रदेश रोजगार आयोग – यूपी में होगी नौकरी की गारंटी, एक परिवार एक नौकरी की तर्ज पर मिलेगा सबको रोजगार।

Uttar Pradesh Rojgar Aayog – उत्तर प्रदेश में होगी नौकरी की गारंटी, योगी सरकार सूबे में प्रत्येक घर के कम से कम एक युवा को नौकरी देने की योजना बना रही है। जिसके लिए राज्य सरकार उत्तर प्रदेश रोजगार आयोग का गठन करेगी। इस आयोग के मुखिया रोजगार आयुक्त होंगे, जिनका पद मुख्य सचिव के समतुल्य होगा। रोजगार एवं प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास, कौशल विकास, मनरेगा और विभिन्न विभागों द्वारा कौशल विकास के लिए जारी प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के कार्यक्रम यूपी रोजगार आयोग के अधीन होंगे।

रोजगार आयुक्त इन सभी विभागों के लिए एक समन्यवयक का काम करेगा। उसको यह अधिकार होगा कि वह रोजगार, कौशल प्रशिक्षण से सम्बंधित निर्देश किसी भी सरकारी विभाग, निजी संस्था, उद्योग या कंपनी को दे सकेगा। इसमें सरकारी विभाग से लेकर गैर -सरकारी और निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश रोजगार आयोग

योगी सरकार युवाओं की मदद के लिए एक नए रोजगार आयोग का गठन करने जा रही है। जिसकी सहायता से हर घर में कम से कम एक सदस्य को रोजगार दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में विभिन्न विभागों में करीब 3 लाख पदों पर बम्पर भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नौजवानों के लिए काफी रोजगार की संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार यूपी रोजगार आयोग के तहत विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करने जा रही है।

Uttar Pradesh Rojgar Aayog : रिक्ति विवरण
सीधी भर्ती 1,19,608
पदोन्नति के पद 31,477
आयोग में लंबित रिक्तियां 26,151

किस विभाग में कितने पद खाली

विभाग का नाम रिक्त पद
राजस्व विभाग 20,554
परिवहन विभाग 16,652
पंचायती राज विभाग 10,517
लोक निर्माण विभाग 5,534
कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग 5141
स्टांप पंजीयन विभाग 3,180
समाज कल्याण विभाग 2,503
खाद्य एवं रसद विभाग 2,460
गृह विभाग 2,362
आवास विभाग 2,183

एक परिवार एक नौकरी की तर्ज पर मिलेगा सबको रोजगार :

उत्तर प्रदेश रोजगार आयोग की मदद से एक परिवार एक नौकरी की तर्ज पर बेरोजागर युवाओं को नौकरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए निम्नवत यूपी रोजगार आयोग न्यूज़ हिंदी में पढ़ें।

यूपी रोजगार आयोग न्यूज़

Important Links Area
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए रजिस्टर करें Free Job Alert
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status