उत्तराखंड मेट्रो रेल भर्ती 2023 – UKMRC 15 मैनेजर, इंजीनियर, लैंड ऑफिसर एवं अन्य वैकेंसी हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2023

Uttarakhand Metro Rail Bharti 2023 – उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, शहरी अवसंरचना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड (UKMRC) ने मैनेजर, इंजीनियर, लैंड ऑफिसर एवं अन्य पदों पर प्रत्यक्ष/ प्रतिनियुक्ति/ पुनः रोजगार के आधार नियुक्ति हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है। यूकेएमआरसी द्वारा उत्तराखंड मेट्रो रेल भर्ती 2023 के लिए पात्र भारतीय राष्ट्रीयता के गतिशील और प्रेरित व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस UKMRC भर्ती 2023 के तहत कुल 15 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है।

इच्छुक एवं अपेक्षित पात्रता वाले अभ्यर्थी इस उत्तराखंड मेट्रो रेल वैकेंसी 2023 के लिए ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें इत्यादि निम्नवत है।

उत्तराखंड मेट्रो रेल भर्ती 2023 की जानकारी हिंदी में :

  • कॉर्पोरेशन का नाम : उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, शहरी अवसंरचना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड (UKMRC)।
  • विज्ञापन संख्या-I : 001/U.M-24/2023.
  • विज्ञापन संख्या-II : 002/U.M-24/23-24.
  • रिक्तियों की कुल संख्या : 15 पोस्ट्स।
  • नौकरी का प्रकार : उत्तराखण्ड सरकारी नौकरी
  • आवेदन करने की अवधि : 19 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक।
  • आवेदन का तरीका : ऑफलाइन।
  • आधिकारिक वेबसाइट : www.ukmrc.org
  • नौकरी का स्थान : देहरादून, उत्तराखण्ड।

पद-वार उत्तराखंड मेट्रो रेल वैकेंसी 2023 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्त पद वेतनमान (सैलरी)
Advt. No. – 001/U.M-24/2023
जनरल मैनेजर (फाइनेंस) 01 ₹  37400 – 67000/- + GP 10000/-
जनरल मैनेजर (सिविल) 02
डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) 02 ₹ 15600 – 39100/- + GP 7600/-
डिप्टी जनरल मैनेजर (आर्किटेक्ट) 01
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) 02 ₹ 15600 – 39100/- + GP 5400/-
असिस्टेंट मैनेजर (टाउन प्लानर) 01
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 02 ₹ 5200 – 20200/- + GP 2800/-
लीगल असिस्टेंट 01
Advt. No. – 002/U.M-24/2023
लैंड ऑफिसर 01 ₹ 63,800/- प्रति माह
लैंड सुपरवाइजर 01 ₹ 47,700/- प्रति माह
लेखपाल 01 ₹ 42,400/- प्रति माह
कुल योग 15 पद

Uttarakhand Metro Rail Bharti 2023 के लिए पात्रता मानदंड :

यूके मेट्रो रेल जॉब्स के लिए शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से प्रासंगिक डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री/ मास्टर डिग्री/ डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए विस्तृत भर्ती विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45/ 50/ 55/ 62  वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस उत्तराखंड मेट्रो रेल रिक्रूटमेंट 2023 में उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया, अनुभव, साक्षात्कार तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। इसकी स्पष्ट जानकारी हेतु अधिकृत भर्ती विज्ञापन अवश्य पढ़ें।

आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

UKMRC भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस उत्तराखंड मेट्रो रेल भर्ती 2023 में अप्लाई करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र को अपने विवरण के अनुसार भरना होगा और लेटेस्ट पासपोर्ट आकार के फोटो,और सभी संबंधित दस्तावेजों की प्रतियों को संलग्न करके निम्नवत पते पर स्पीड पोस्ट/कूरियर/स्वतः 08 सितम्बर 2023 को या उससे पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन भेजने का पता : उप. महाप्रबंधक/मानव संसाधन, उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवसंरचना और भवन निर्माण निगम लिमिटेड (UKMRC)। चौथी मंजिल, एससीआई टावर, महिंद्रा शोरूम के सामने, हरिद्वार बाय पास रोड, अजबपुर, देहरादून-248121, उत्तराखंड।

UKMRC Various Vacancy Bharti 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि : 19 अगस्त 2023.
  • ऑफलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 08 सितम्बर 2023.

Uttarakhand Metro Rail Vacancy 2023 Application Form – उपयोगी लिंक्स :

Important Links Area
आधिकारिक विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म लिंक-1 डाउनलोड करें
आधिकारिक विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म लिंक-2 डाउनलोड करें
सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
नवीनतम सरकरी भर्ती लिंक Rojgar Result
आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : उत्तराखंड मेट्रो रेल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय उम्मीदवारों से आग्रह किया जाता है कि इस उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2023 ( Uttarakhand Metro Rail Bharti 2023 ) में अप्लाई करने से पूर्व महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्ययन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। UKMRC भर्ती 2023 की अधिक जानकारी के लिए कृपया, उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अधिकृत वेबसाइट (www.ukmrc.org) विजिट करें।

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status